होंडा फेस्टिव ऑफर: सिटी, सिविक और अमेज जैसी कारों पर इस महीने मिल रही है 2.50 लाख रुपये तक की छूट
संशोधित: अक्टूबर 07, 2020 11:13 am | सोनू | होंडा सिटी 2020-2023
- 3.7K Views
- Write a कमेंट
इस फेस्टिवल सीजन पर आप नई होंडा कार की खरीद पर भारी बचत कर सकते हैं।
- होंडा सिविक पर सबसे ज्यादा 2.5 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है।
- होंडा अमेज पर ग्राहक 47,000 रुपये तक की बचत कर सकता है।
- डब्ल्यूआरवी और जैज पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- नई होंडा सिटी कार पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
अगर आप इस फेस्टिवल सीजन पर नई होंडा कार घर लाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। त्यौहार के सीजन पर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए कंपनी अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है, जिसके चलते ग्राहक अधिकतम 2.50 लाख रुपये तक की बचत कर सकता है। होंडा की किस कार पर कितनी छूट मिल रही है ये जानेंगे यहांः-
ऑफर |
पेट्रोल |
डीजल |
एक्सटेंडेड वारंटी (चौथे व पांचवे साल) |
12,000 रुपये |
12,000 रुपये |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
15,000 रुपये |
- पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल के साथ फ्री एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है।
- अमेज पेट्रोल पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और अमेज डीजल पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- होंडा इस कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है जिसका फायदा केवल वही ग्राहक ले सकते हैं जो पुरानी कार से इसे एक्सचेंज करते हैं।
ऑफर |
|
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
- जैज केवल पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इस पर 25,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इस होंडा गाड़ी पर एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये है।
होंडा डब्ल्यूआरवी
ऑफर |
|
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
- यह ऑफर इसके पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल पर मान्य है।
- इस कार पर नकद डिस्काउंट 25,000 रुपये और एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये है।
होंडा सिटी : नई सिटी सेडान के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स पर कंपनी 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। चौथी जनरेशन की सिटी पर कोई ऑफर नहीं है।
ऑफर |
पेट्रोल |
डीजल |
नकद डिस्काउंट |
1 लाख रुपये |
2.5 लाख रुपये |
- सिविक पर ग्राहक अधिकतम 2.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- वर्तमान में होंडा सिविक की प्राइस 17.94 लाख से 22.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
जिन लोगों के पास पहले से ही होंडा की कार है कंपनी उन्हें कुछ अतिरिक्त फायदे भी दे रही है। वे ग्राहक 6,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 10,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस का फायदा ले सकते हैं। होंडा कार ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए हम आपको कंपनी के नजदीकी शोरूम पर जाने की सलाह देते हैं।
यह भी पढ़ें : होंडा इंडिया ने लॉन्च किया वर्चुअल शोरूम,गाड़ियों का मिलेगा 360 डिग्री व्यू