होंडा अमेज़ और डब्ल्यूआर-वी के स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च
प्रकाशित: नवंबर 02, 2020 06:42 pm । स्तुति । होंडा अमेज 2016-2021
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
- दोनों कारों के एक्सक्लूसिव एडिशन को कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया गया है।
- अमेज़ सेडान में नए फीचर के तौर पर आर्मरेस्ट दिया गया है।
- यह दोनों कारें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध हैं।
- अमेज़ में इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। वहीं, डब्ल्यूआर-वी एसयूवी केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
- एक्सक्लूसिव एडिशन की प्राइस रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा नहीं रखी गई है।
होंडा ने अपने पॉपुलर मॉडल्स अमेज़ (Amaze) और डब्ल्यूआर-वी (WR-V) के एक्सक्लूसिव एडिशन वेरिएंट्स को लॉन्च किया है। यह नए वेरिएंट्स दोनों कारों के टॉप वेरिएंट्स पर बेस्ड है। इनकी प्राइस टॉप वेरिएंट्स (रेगुलर मॉडल) के बराबर ही रखी गई है।
एक्सक्लूसिव एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। अमेज़ और डब्ल्यूआर-वी दोनों कारों के नए एडिशन के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। सब-4 मीटर सेडान अमेज़ में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ एमटी और सीवीटी का ऑप्शन दिया गया है। वहीं, डब्ल्यूआर-वी में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
यह भी पढ़ें : होंडा सीआरवी स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत 29.50 लाख रुपये
अमेज़ के एक्सक्लूसिव एडिशन में विंडो पर क्रोम मोल्डिंग, स्यूड ब्लैक सीट कवर, फॉग लैंप्स और ट्रंक पर क्रोम गार्निश, आर्मरेस्ट, स्टेप इल्युमिनेशन, फ्रंट फूटवेल पर लाइटिंग और एक्सक्लूसिव एडिशन बैजिंग दी गई है। इनकी प्राइस कुछ इस प्रकार है:-
प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली) |
एमटी |
सीवीटी |
एक्सक्लूसिव एडिशन पेट्रोल |
7,96,000 रुपए |
8,79,000 रुपए |
एक्सक्लूसिव एडिशन डीजल |
9,26,000 रुपए |
9,99,000 रुपए |
वहीं, डब्ल्यूआर-वी कार के एक्सक्लूसिव एडिशन में फॉग लैंप्स और ग्रिल पर क्रोम गार्निश, बॉडी ग्राफिक्स, स्यूड सीट कवर्स, स्टेप इल्युमिनेशन, फ्रंट फुटवेल पर लाइटिंग और एक्सक्लूसिव एडिशन बैजिंग दी गई है। इस कार की प्राइस कुछ इस प्रकार है:-
प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली) |
एमटी |
एक्सक्लूसिव एडिशन पेट्रोल |
9,69,900 रुपए |
एक्सक्लूसिव एडिशन डीजल |
10,99,900 रुपए |
इन दोनों ही कारों में 1.2-लीटर पेट्रोल (90 पीएस/110 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (100 पीएस/200 एनएम) ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं, यदि आप डीजल सीवीटी से लैस अमेज़ को चुनते हैं तो इसका पावर आउटपुट 80 पीएस और 160 एनएम होगा।
बता दें कि अमेज़ और डब्ल्यूआर-वी कार के एक्सक्लूसिव एडिशन को फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है। यह लिमिटेड एडिशन कुछ महीनों के लिए सेल के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। अमेज़ और डब्ल्यूआर-वी कार के एक्सक्लूसिव एडिशन का मुकाबला क्रमशः सब-4 मीटर सेडान और सब-4 एसयूवी सेगमेंट की कारों से होगा।
यह भी पढ़ें : होंडा अमेज को लेने की ये हैं पांच वजह