• English
  • Login / Register

होंडा अमेज : ये है इस कार को लेने की पांच वजह

प्रकाशित: नवंबर 02, 2020 01:27 pm । sponsoredहोंडा अमेज 2016-2021

  • 87 Views
  • Write a कमेंट

Honda Amaze: 5 Reasons Why It Leaves You Amaze-d

एक परफेक्ट सेडान का हर किसी के लिए अलग-अलग मतलब होता है। कई लोगों के लिए परफेक्ट सेडान एक अच्छी फन टू ड्राइव, स्टाइलिश और पावरफुल कार होती है, वहीं कई लोग इसे कम ओनरशिप कॉस्ट वाली अच्छी सेफ्टी कार के तौर पर देखते हैं। बहुत से लोगों के लिए परफेक्ट सेडान कार का मतलब कम्फर्टेबल केबिन और बड़ी बूट स्पेस वाली कार से भी होता है। अगर आप भी ऐसी ही सेडान पसंद करते हैं तो होंडा अमेज़ आपके लिए बेस्ट कार हो सकती है। यह कार ना सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि इसकी फीचर लिस्ट भी काफी अच्छी है। इसका केबिन बेहद स्पेशियस है और इसमें कई दमदार सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। इस कार को लेने की पांच वजह है जिनके बारे में हम जानेंगे यहां:- 

Honda Amaze: 5 Reasons Why It Leaves You Amaze-d

1. प्रीमियम डिज़ाइन

होंडा अमेज़ सेगमेंट की सबसे प्रीमियम दिखने वाली सेडान है। इस गाड़ी में फ्रंट पर बड़ा व उभरा हुआ बोनट दिया गया है। फ्रंट पर इसमें क्रोम ग्रिल और चौड़े हेडलैंप्स दिए गए हैं। साइड पर गौर करें तो यहां इसमें आकर्षक करैक्टर लाइन मिलती है जो कार की पूरी लंबाई तक जाती है। रियर प्रोफाइल की बात करें तो इसमें होंडा के सिग्नेचर टेललैंप्स दिए गए हैं जो बूट तक फैले हुए हैं। इसमें स्टाइलिश बंपर भी मिलता है। कुल मिलाकर, होंडा अमेज़ के लुक्स सेगमेंट से ऊपर वाले लगते हैं।

2. क्लासी इंटीरियर

होंडा अमेज़ का इंटीरियर भी एक्सटीरियर जितना ही आकर्षित करने वाला है। इस कार के केबिन के अंदर एंटर करते ही आप एकदम प्रीमियम फील करेंगे। इसके केबिन को ड्यूल-टोन फिनिश के साथ पेश किया गया है। बेज कलर इसके केबिन को हवादार बनाता है, वहीं डैशबोर्ड, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्ट कंसोल पर दिया गया ब्लैक एलिमेंट इसके केबिन को स्पोर्टी दिखाता है। इसमें डिजिटपैड 2.0 और 7-इंच का अच्छा रिस्पांस देने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ दिया गया है।

इस कार के केबिन में रियर साइड पर तीन एडल्ट पैसेंजर्स कम्फर्टेबल होकर बैठ सकते हैं। इसमें 420-लीटर का लगेज स्पेस मिलता है, ऐसे में आप ग्रॉसरी से लेकर वीकेंड ट्रिप के लिए किसी भी बड़े लगेज को आसानी से रख सकते हैं।

Honda Amaze: 5 Reasons Why It Leaves You Amaze-d

3. पावरफुल इंजन

अमेज़ कार में बीएस6 नॉर्म्स से लैस पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं जो सेगमेंट में सबसे अच्छी पावर और माइलेज देने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि इसका 1.2-लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करने के बावजूद भी 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं, 1.5-लीटर बीएस6 डीजल इंजन सेगमेंट-लीडिंग 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसका डीजल इंजन 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। यह आंकड़े बताते हैं कि बीएस6 होंडा अमेज़ अच्छी परफॉर्मेंस देने के साथ-साथ बेहतरीन माइलेज भी देती है।

यह कार पॉकेट फ्रेंडली है, साथ ही इसमें लगा इंजन पर्यावरण के एकदम अनुकूल भी है। होंडा अमेज़ भारत में कंपनी की पहली बीएस6 नॉर्म्स वाली डीजल कार है।

इसमें होंडा का एडवांस एग्ज़हॉस्ट गैस आफ्टर-ट्रीटमेंट सिस्टम एनएससी और डीपीएफ दिया गया है जो डीजल इंजन में उत्पन्न होने वाले हानिकारक पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) और नाइट्रोजन ऑक्साइड (एनओएक्स) के उत्सर्जन को कम करने में मदद करता है। होंडा ने अपने 1.5-लीटर बीएस6 आई-डिटीईसी डीजल इंजन के साथ ओरिजनल सिल्वर थिन कोटेडेड डीपीएफ भी दिया है जो कन्वेंशनल डीपीएफ के मुकाबले पीएम कंबशन टाइम को 40 परसेंट तक कम कर देता है।

4. स्टैंडर्ड प्रीमियम सेफ्टी फीचर्स 

होंडा ने पैसेंजर और ड्राइवर की सेफ्टी का इसमें पूरा ध्यान रखा है। इस कार में एबीएस, ईबीडी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स, एडजस्टेबल हेडरेस्ट व्हिप्लैश प्रोटेक्शन के साथ, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं जो होंडा अमेज़ को सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार बनाते हैं।

5. विश्वसनीयता

होंडा कारों को अपनी बेहतरीन विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है। अमेज़ कार इसी विश्वसनीयता को आगे बढ़ाती है। इस कार की बिल्ड क्वालिटी, फिट व फिनिश क्वॉलिटी और पॉवरट्रेन काफी अच्छे हैं। होंडा के देशभर में बड़े सर्विस नेटवर्क के चलते ग्राहकों को बिक्री के बाद इस कार की सर्विस को लेकर भी टेंशन नहीं रहती है। इसमें दिए गए बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन बेहतरीन माइलेज देने में सक्षम है। होंडा अमेज की विश्वनीयता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके देशभर में 3.90 लाख के करीब ग्राहक हैं और हर महीने 5000 से ज्यादा मेंबर्स इस कार के साथ जुड़ रहे हैं।

Honda Amaze: 5 Reasons Why It Leaves You Amaze-d

क्या आपको लेनी चाहिए ये कार?

चाहे कार को रोज़ाना चलाने की बात हो या फिर वेकेशन और वीकेंड ट्रिप्स पर लगेज साथ ले जाने की, होंडा अमेज़ ड्राइविंग के हिसाब से एकदम परफेक्ट कार साबित होती है। अपने प्रीमियम लुक्स के चलते यह कार अच्छी रोड प्रज़ेंस देती है। इसमें कई अच्छे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसका बीएस6 इंजन पर्यावरण के एकदम अनुकूल है। कुल मिलाकर, सेगमेंट की यह बेहद प्रीमियम व दमदार कार साबित होती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा अमेज 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on होंडा अमेज 2016-2021

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience