• English
  • Login / Register

तीन वेरिएंट्स में आएगी नई होंडा सिटी, होगी पहले से ज्यादा बड़ी और पावरफुल

संशोधित: जुलाई 15, 2020 03:05 pm | nikhil | होंडा सिटी 2020-2023

  • 3.9K Views
  • Write a कमेंट

अपडेट 15 जुलाई 2020: होंडा ने पांचवी जनरेशन की सिटी सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

  • नई होंडा सिटी में 1.5-लीटर बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन का सेट दिया जाएगा।
  • पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है।
  • नई सिटी मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा लम्बी और चौड़ी होगी।
  • इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है। 
  • इसकी कीमत 11 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये तक रहने की उम्मीद है।
  • यह फेसलिफ्टेड हुंडई वरना, मारुति सियाज, फोक्सवैगन वेंटो, स्कोडा रैपिड और टोयोटा यारिस को कड़ी टक्कर देती रहेगी। 

फोटो: थाईलैंड में प्रदर्शित होंडा सिटी 

होंडा आगामी 16 मार्च को 5th जनरेशन सिटी सेडान से पर्दा उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उम्मीद है कि इसे अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। होंडा ने अब तक नई सिटी से जुड़ी कोई जानकारियां साझा नहीं की है। लेकिन हाल ही में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के लीक हुए एक डॉक्यूमेंट से 2020 होंडा सिटी से जुड़ी कई अहम बातें सामने आई है। आईये एक नज़र डालें इन डाक्यूमेंट्स पर:-

  • जहां होंडा सिटी का मौजूदा मॉडल 4 वेरिएंट्स: एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में आता है। वहीं, न्यू सिटी तीन वेरिएंट्स: वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध होगी।   
  • नई सिटी में मौजूदा मॉडल की तरह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलना जारी रहेगा। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में 2पीएस की ज्यादा पावर (121पीएस) जनरेट करेगा। टॉर्क आउटपुट से जुड़ी फ़िलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।  
  • ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आएगा। वहीं, इसके मौजूदा मॉडल में 5-स्पीड यूनिट मिलती है।
  • इस डॉक्यूमेंट से नई सिटी के डीजल इंजन से जुड़ी फ़िलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि इसमें मौजूदा मॉडल वाला ही 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाला यह इंजन 100पीएस/200एनएम का आउटपुट देता है।    
  • होंडा अमेज़ की तरह, 2020 सिटी के डीजल इंजन के साथ भी सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है। 

साथ ही पढ़ें: इमिशन टेस्टिंग के दौरान नज़र आई नई होंडा सिटी

लीक हुए इस डॉक्यूमेंट से नई सिटी के साइज के बारे में भी पता चला है। यह इसके मौजूदा मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा लम्बी और चौड़ी होगी। यह थाईलैंड में प्रदर्शित हुई सिटी से भी बड़ी होगी। 

 

4th जनरेशन होंडा सिटी (मौजूदा मॉडल)

5th जनरेशन सिटी (इंडियन अपकमिंग मॉडल)

5th जनरेशन सिटी (थाईलैंड मॉडल)

लम्बाई

4440मिलीमीटर

4569मिलीमीटर (+129मिलीमीटर)

4553मिलीमीटर

चौड़ाई 

1695मिलीमीटर

1748मिलीमीटर (+53मिलीमीटर)

1748मिलीमीटर

ऊंचाई

1495मिलीमीटर

1489मिलीमीटर (-6मिलीमीटर)

1467मिलीमीटर

व्हीलबेस

2600मिलीमीटर

2600मिलीमीटर 

2589मिलीमीटर

न्यू होंडा सिटी पहले से कई ज्यादा फीचर्स के साथ आएगी। इसमें 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, एलईडी हेडलैम्प्स जैसे मौजूदा फीचर्स के अलावा हुंडई वेन्यू और किया सेल्टोस की तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। 

चूंकि नई सिटी सिर्फ तीन वेरिएंट्स में ही उपलब्ध होगी ऐसे में इसकी कीमत 11 लाख से 16 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। वहीं, इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 9.91 लाख से 14.21 लाख रूपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला मारुति सियाज़, हुंडई वरना, फोक्सवैगन वेंटो, टोयोटा यारिस और स्कोडा रैपिड के साथ जारी रहेगा।    

साथ ही पढ़ें: हुंडई मोटर्स ने वरना फेसलिफ्ट से उठाया पर्दा, बुकिंग भी हुई शुरू

was this article helpful ?

होंडा सिटी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
V
virendra agrawal
Mar 16, 2020, 9:43:22 AM

When it will be available in market

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience