इन टॉप 8 मास मार्केट कार में मिलते हैं एक से बढ़कर एक इंटीरियर कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: मार्च 27, 2024 02:03 pm । स्तुतिकिया सोनेट‎‌

  • 176 Views
  • Write a कमेंट

Top 8 Mass-market Cars With Multiple Cabin Themes

भारत में इन दिनों मास मार्केट कारों में भी कई केबिन कलर ऑप्शन मिल रहे हैं। कारों के इंटीरियर में मिलने वाले मल्टीपल कलर ऑप्शंस ना केवल केबिन को आकर्षक दिखाते हैं, बल्कि कार के अंदर बैठे पैसेंजर को एक अलग अहसास भी देते हैं। यहां हमनें भारत की टॉप 8 मास-मार्केट कारों का जिक्र किया है जिनमें कई इंटीरियर कलर ऑप्शंस मिलते हैं:

किया सोनेट

7.99 लाख रुपये से 15.69 लाख रुपये

Kia Sonet Cabin Themes

किया सोनेट को फेसलिफ्ट अपडेट जनवरी 2024 में मिला था। सोनेट कार तीन वेरिएंट - टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन में उपलब्ध है। इन तीनों वेरिएंट के साथ अलग-अलग इंटीरियर कलर थीम मिलती है जो इस प्रकार है:

वेरिएंट 

कलर ऑप्शंस

टेक लाइन 

  • ऑल-ब्लैक

  • ब्लैक/बेज

  • ब्लैक/ टैन ब्राउन 

जीटी लाइन 

  • ब्लैक व्हाइट इंसर्ट के साथ 

एक्स-लाइन 

  • ब्लैक /सेज ग्रीन 

टाटा नेक्सन

8.15 लाख रुपये से 15.80 लाख रुपये

Tata Nexon Cabin Themes

क्या आप भी अपनी गाड़ी में कलरफुल केबिन चाहते हैं? अगर हां तो आप फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन को चुन सकते हैं जिसके टॉप वेरिएंट में फंकी ब्लैक और पर्पल केबिन थीम दी गई है। इस गाड़ी के लोअर वेरिएंट में भी कई कलर ऑप्शंस दिए गए हैं। यहां देखें टाटा नेक्सन एसयूवी के अलग-अलग वेरिएंट के केबिन में मिलने वाले कलर ऑप्शंस की डिटेल:

वेरिएंट 

कलर ऑप्शंस 

प्योर 

ऑल-ब्लैक 

स्मार्ट 

ब्लैक/ग्रे 

क्रिएटिव 

मरीन ब्लू, ब्लैक एन्ड व्हाइट, मरीन ब्लू एंड ब्लैक (खासकर ओशियन ब्लू एक्सटीरियर ऑप्शन के साथ) 

फियरलैस 

ऑल-ब्लैक, ब्लैक /पर्पल (केवल फियरलैस पर्पल के साथ)

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

10.80 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये

Maruti Grand Vitara Cabin

इस लिस्ट की सभी कारों में वेरिएंट अनुसार इंटीरियर कलर थीम दी गई है, लेकिन ग्रैंड विटारा में पावरट्रेन अनुसार अलग-अलग कलर ऑप्शंस दिए गए हैं। 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आने वाले वेरिएंट्स के इंटीरियर में ब्लैक और मैरून कलर थीम (सिल्वर हाइलाइट्स के साथ) दी गई है, जबकि स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट में ब्लैक डैशबोर्ड के साथ शैंपेन गोल्ड इंसर्ट दिए गए हैं।

हुंडई क्रेटा

11 लाख रुपये से 20.45 लाख रुपये

Hyundai Creta & Creta N Line Cabin

हुंडई क्रेटा में वेरिएंट अनुसार दो अलग-अलग इंटीरियर थीम मिलती है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में कॉपर कलर इंसर्ट के साथ लाइट ग्रे इंटीरियर कलर थीम दी गई है। यदि आप ज्यादा स्पोर्टी केबिन एक्सपीरिएंस चाहते हैं तो क्रेटा एन लाइन को चुन सकते हैं जिसमें ब्लैक डैशबोर्ड के साथ कई रेड हाइलाइट दिए गए हैं। क्रेटा एन लाइन को चुनने पर आपको कई एन-स्पेसिफिक एलिमेंट्स जैसे बीस्पोक स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब भी मिलेंगे।

किया सेल्टोस

10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये

Kia Seltos Cabin Themes

किया सेल्टोस में वेरिएंट अनुसार अलग-अलग इंटीरियर कलर थीम दी गई है जो इस प्रकार है:

वेरिएंट 

इंटीरियर कलर ऑप्शंस 

टेक लाइन (लोअर वेरिएंट) 

फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर

टेक लाइन (एमटी और आईएमटी)

ऑल-बेज अपहोल्स्ट्री के साथ ब्लैक/बेज डैशबोर्ड

टेक लाइन (सीवीटी और एटी )

ब्लैक/बेज अपहोल्स्ट्री के साथ ब्लैक/बेज डैशबोर्ड

टेक लाइन (टॉप वेरिएंट)

ब्लैक/टैन अपहोल्स्ट्री के साथ ब्लैक/टैन डैशबोर्ड 

जीटी लाइन 

ब्लैक अपहोल्स्ट्री और व्हाइट इंसर्ट के साथ ब्लैक/व्हाइट डैशबोर्ड 

एक्स लाइन 

डार्क ग्रीन अपहोल्स्ट्री के साथ ब्लैक/डार्क ग्रीन डैशबोर्ड 

होंडा एलिवेट

11.68 लाख रुपये से 16.30 लाख रुपये

Honda Elevate

होंडा एलिवेट में वेरिएंट अनुसार दो इंटीरियर कलर ऑप्शंस दिए गए हैं। इस एसयूवी कार के एसवी, वी और वीएक्स वेरिएंट में ट्रेडिशनल ब्लैक और बेज इंटीरियर कलर थीम दी गई है। यदि आप इसके टॉप जेडएक्स वेरिएंट को चुनते हैं तो आपको लैदर अपहोल्स्ट्री के साथ ब्लैक और टैन ब्राउन कलर ऑप्शन मिलेगा।

टाटा हैरियर

15.49 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये

Tata Harrier Cabin Themes

टाटा की दूसरी फेसलिफ्ट एसयूवी कारों की तरह ही हैरियर में भी वेरिएंट अनुसार कई केबिन कलर ऑप्शंस दिए गए हैं। यदि आप इसके फियरलैस वेरिएंट को चुनते हैं तो आपको ज्यादा आकर्षक येलो कलर ऑप्शन 'सनलिट येलो' मिलेगा। यहां देखें हैरियर एसयूवी के इंटीरियर कलर ऑप्शंस की पूरी डिटेल:

वेरिएंट 

इंटीरियर कलर 

स्मार्ट 

ब्लैक /ग्रे 

प्योर 

ब्लैक /ग्रे 

एडवेंचर 

ब्लैक /ब्राउन 

फियरलैस 

ऑल-ब्लैक, ब्लैक/येलो (केवल सनलिट येलो में) 

डार्क 

ऑल-ब्लैक 

टाटा सफारी

16.19 लाख रुपये से 27.34 लाख रुपये

Tata Safari Cabin Themes

चूंकि सफारी कार हैरियर एसयूवी का थ्री-रो वर्जन है, ऐसे में इसमें भी हैरियर वाला ही केबिन लेआउट और डैशबोर्ड दिया गया है। हालांकि, ज्यादा बेहतर केबिन एक्सपीरिएंस के लिए टाटा ने इसके इंटीरियर में कई प्रीमियम कलर ऑप्शंस दिए हैं। यहां देखें टाटा सफारी एसयूवी के साथ मिलने वाले मल्टीपल केबिन कलर ऑप्शंस की डिटेल:

वेरिएंट 

इंटीरियर कलर

स्मार्ट 

ब्लैक/ग्रे 

प्योर 

ब्लैक/ग्रे 

एडवेंचर 

ब्राउन अपहोल्स्ट्री के साथ ब्लैक/व्हाइट 

अकंपलिश्ड 

ब्लैक/व्हाइट 

डार्क 

ऑल-ब्लैक 

यह 30 लाख रुपये से कम बजट वाली आठ मास मार्केट कारें हैं जिनमें कई इंटीरियर कलर ऑप्शंस दिए गए हैं। आप इनमें से किसे चुनना पसंद करेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं। 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience