हुंडई वेन्यू के बेस वेरिएंट का पहला लुक आया सामने,16 जून को लॉन्च होगी ये कार
- 16 जून को लॉन्च होगी नई हुंडई वेन्यू 2022
- नई ग्रिल,नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स,एलईडी लाइटिंग जैसे एक्सटीरियर अपडेट्स नजर आएंगे इसमें
- अपडेटेड सीट अपहोल्स्ट्री और नई इंटीरियर थीम नजर आएगी इसमें
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 10.25 इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स नजर आएंगे इसमें
- मौजूदा मॉडल वाला पेट्रोल और डीजल इंजन का ही मिलेगा ऑप्शन
- मौजूदा कीमत से ज्यादा हो सकती है नई वेन्यू फेसलिफ्ट की प्राइस
16 जून 2022 को हुंडई मोटर्स की ओर से वेन्यू फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले इस कार का बेस वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान नजर आया है।
हालांकि, स्पॉट किया गया मॉडल हैवी कैमोफ्लाज के साथ नजर आया है और इस दौरान केवल इसके स्टील व्हील्स ही दिखाई दिए हैं। इस एसयूवी के एक्सटीरियर अपडेट्स में नई 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स जैसे एलिमेंट्स नजर आएंगे।
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट मॉडल के केबिन में भी काफी कम बदलाव नजर आने की संभावना है। इसमें केवल नई अपहोल्स्ट्री और शायद नई कलर थीम नजर आ सकती है। इस एसयूवी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन और बोस साउंड सिस्टम जैसे कुछ नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड 4 एयरबैग्स समेत पहले की तरह व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट,हिल स्टार्ट असिस्ट और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: जानिए 2022 हुंडई वेन्यू से जुड़ी सात ख़ास बातें
नई हुंडई वेन्यू 2022 में मौजूदा मॉडल वाले इंजन गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन ऑप्शंस दिए जाएंगे जो इस प्रकार से है:
1.2-लीटर पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
|
पावर |
83 पीएस |
120 पीएस |
100 पीएस |
टॉर्क |
114 एनएम |
172 एनएम |
240 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड मैनुअल |
6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी, 6-स्पीड आईएमटी |
6-स्पीड मैनुअल |
हुंडई इसमें सोनेट में दिया गया 115 पीएस की पावर वाले 1.5 लीटर डीजल ऑटोमैटिक का कॉम्बिनेशन भी दिया जा सकता है।
नई हुंडई वेन्यु की प्राइस इसके मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा हो सकती है। अभी वेन्यू कार की कीमत 7.11 लाख रुपये से लेकर 11.84 लाख रुपये (एक्सशोरूम,दिल्ली) के बीच है। पहले की तरह नई वेन्यू एसयूवी का मुकाबला किआ सोनेट,टाटा नेक्सन और रेनो काइगर से रहेगा।