फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू के इंटीरियर की तस्वीरें हुईं लीक, 16 जून को होगी लॉन्च
हुंडई ने फेसलिफ्ट वेन्यू के एक्सटीरियर से हाल ही में पर्दा उठाया है। अब इस कार के इंटीरियर की तस्वीरें हमारे हाथ लगी है जिससे इसके अपडेट केबिन की झलक देखने को मिली है।
तस्वीरों पर गौर करें तो इसके इंटीरियर में ब्लैक और क्रीम थीम का इस्तेमाल हुआ है। इसके केबिन में नई किआ केरेंस की तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टू-टोन फिनिश अपहोल्स्ट्री दी गई है। हुंडई फेसलिफ्ट मॉडल में सेकंड रो में सेगमेंट-फर्स्ट रिक्लाइनिंग सीट भी देगी।
इसमें सेंटर कंसोल पर अन्य सभी स्विच और कंट्रोल्स को पहले की तरह बरकरार रखा गया है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन (अब एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंस सपोर्ट के साथ) दिया जाएगा। इसमें एसी वेंट्स के चारों ओर मौजूदा मॉडल की तरह अभी भी सिल्वर फिनिश दी गई है।
हुंडई नई वेन्यू में पहले वाले ही इंजन ऑप्शन देगी जबकि टर्बो इंजन के साथ अब इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स नहीं मिलेगा।
इंजन |
1.2-लीटर पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
83पीएस |
120पीएस |
100पीएस |
टॉर्क |
114एनएम |
172एनएम |
240एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी |
हुंडई ने 2022 वेन्यू की वेरिएंट वाइज पावरट्रेन और कलर ऑप्शन की जानकारी पहले ही साझा कर दी है। भारत में इस कार को 16 जून को लॉन्च किया जाएगा। इच्छुक ग्राहक इस गाड़ी को 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस