फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू का एक्सटीरियर डिजाइन हुआ लीक, जल्द होगी लॉन्च
नई वेन्यू को कई स्टाइल अपग्रेड और नए फीचर के साथ पेश किया जाएगा।
फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू के 3डी मॉडल की तस्वीरें लीक हुई है जिससे इसके एक्सटीरियर डिजाइन का पूरा स्टाइल हमारे सामने आ गया है। इस एसयूवी कार की अनऑफिशियल बुकिंग फिलहाल जारी है। भारत में इसे 16 जून को लॉन्च किया जाएगा।
2022 वेन्यू की फ्रंट प्रोफाइल नई जनरेशन की ट्यूसॉन से इंस्पायर्ड है जिसे भारत में इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जाना है। लीक हुई 3डी फोटोज पर गौर करें तो इसमें पैरामेट्रिक जेवल ग्रिल दी गई है लेकिन इसका स्प्लिट हेडलाइट सेटअप पहले जैसा ही है। हालांकि इसकी हेडलाइट के ऊपर वाले हिस्से को पतले लैंप्स से रिप्लेस किया गया है।
इसके फ्रंट बंपर को भी नया डिजाइन दिया गया है, जिसे थोड़ा ऊंचा और सिंपल रखा गया है। इसकी साइड प्रोफाइल में कोई ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। यहां सिर्फ अपडेट के तौर पर नए 16 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसकी रियर प्रोफाइल में ज्यादा अपडेट किए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें और नया बंपर दिया गया है। कुल मिलाकर यह गाड़ी पहले की तरह अभी भी बॉक्सी और एसयूवी वाला फील दे रही है।
2022 हुंडई वेन्यू के इंटीरियर में भी कुछ अपडेट किए जा सकते हैं जिनमें नई अपहोल्स्ट्री और नया सेंटर कंसोल शामिल हो सकता है। 2022 वेन्यू कार में फुल एलईडी लाइटिंग, बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रीमियम साउंड सिस्टम (शायद बोस), फ्रंट वेंटिलेटेड सीट और चार एयरबैग (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर दिए जाएंगे।
इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के इंजन और ट्रांसमिशन में बदलाव होने की संभावनाएं कम ही है। यह 83पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल (5-स्पीड मैनुअल), 100पीएस 1.5 लीटर डीजल (6-स्पीड मैनुअल) और 120पीएस 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी) में मिलेगी। हुंडई इसमें डीजल-ऑटोमेटिक का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है। कंपनी की योजना भारत में वेन्यू का एन लाइन मॉडल भी पेश करने की है।
अपडेट हुंडई वेन्यू की प्राइस पहले से थोड़ी ज्यादा होगी। वर्तमान में इस हुंडई कार की कीमत 7.11 लाख से 11.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा।
यह भी देखें: हुंडई वेन्यू ऑन रोड प्राइस