Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिये यहां

संशोधित: जनवरी 21, 2023 11:05 am | सोनू | हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

ग्रैंड आई10 निओस नया अपडेट मिलने के बाद पहले से ज्यादा फीचर लोडेड और ज्यादा सेफ हो गई है।

हुंडई ने नई ग्रैंड आई10 निओस को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5.69 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। नई हुंडई ग्रैंड आई10 निओस को अपडेट डिजाइन, पहले से ज्यादा कंफर्ट और कई अतिरिक्त सेफ्टी फीचर के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसमें कई नए कलर ऑप्शन भी शामिल किए गए हैं। यह पहले की तरह चार वेरिएंट्सः एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा में उपलब्ध है।

फेसलिफ्ट ग्रैंड आई10 निओस के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, ये हम जानेंगे यहांः

एरा

मैग्ना (एरा के अतिरिक्त)

स्पोर्ट्ज (मैग्ना के अतिरिक्त)

एस्टा (स्पोर्ट्ज के अतिरिक्त)

एक्सटीरियर

  • एलईडी टेललाइट
  • बॉडी कलर्ड बंपर
  • ब्लैक फिनिश ग्रिल
  • एलईडी डीआरएल
  • 14-इंच फुल व्हील कवर
  • बॉडी कलर्ड ओआरवीएम और आउटसाइड डोर हैंडल
  • ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर (केवल एएमटी)
  • फॉलो-मी-होम हेडलाइट
  • ऑटो प्रोजेक्टर हेडलाइट
  • 15-इंच स्टाइलिश व्हील कवर
  • ड्यूल-टोन अलॉय व्हील (केवल ड्यूल-टोन वेरिएंट)
  • रूफ रेल्स
  • शार्क फिन एंटीना
  • ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर
  • ड्यूल-टोन अलॉय व्हील
  • क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल

इंटीरियर

  • फ्रंट और रियर डोर पॉकेट
  • फ्रंट केबिन लैंप
  • गियर शिफ्ट इंडिकेटर (केवल एमटी)
  • फुटवेल इल्लुमिनेटेड
  • गियर नोब पर क्रोम फिनिश (केवल एएमटी)
  • 3.5-इंच कलर्ड एमआईडी
  • डे/नाइट आईआरवीएम
  • फ्रंट सीट बैक पॉकेट
  • ग्लोसी ब्लैक इंटीरियर
  • लेदर-रेप्ड स्टीयरिंग व्हील (केवल ड्यूल-टोन वेरिएंट)
  • गियर नोब पर क्रोम फिनिश
  • लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • पार्किंग ब्रेक टिप पर क्रोम फिनिश
  • एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट

कंफर्ट

  • कीलेस एंट्री
  • मैनुअल एसी
  • फ्रंट पावर विंडो
  • फ्रंट पावर आउटलेट
  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग
  • रियर एसी वेंट
  • सभी पावर विंडो
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम
  • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम (केवल एएमटी)
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • रियर पार्सल ट्रे (केवल सीएनजी)
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्स
  • वायरलेस फोन चार्जर (केवल ड्यूल-टोन वेरिएंट)
  • क्रूज कंट्रोल (केवल पेट्रोल)
  • ऑटो एसी (सीएनजी और स्पोर्ट्ज एग्जीक्यूटिव वेरिएंट को छोड़कर)
  • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम
  • रियर पार्सल ट्रे
  • बूट लैंप (केवल पेट्रोल)
  • वायरलेस फोन चार्जर
  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप
  • क्रूज कंट्रोल
  • ऑटो एसी
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स
  • रियर वाइपर और वाशर
  • बूट लैंप

इंफोटेनमेंट

-

  • टू-डिन ऑडियो सिस्टम
  • ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी
  • फ्रंट ​और रियर स्पीकर
  • 8-इंच टचस्क्रीन
  • एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो
  • वॉइस रिको​ग्निशन
  • स्पोर्ट्ज वाले

सेफ्टी

  • 4 एयरबैग
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • बर्गलर अलार्म
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (केवल एएमटी)
  • हिल स्टार्ट असिस्ट (केवल एएमटी)
  • टीपीएमएस
  • ईएससी
  • हिल स्टार्ट असिस्ट
  • रिवर्स कैमरा
  • रियर डिफॉगर
  • कर्टेन एयरबैग (कुल 6)
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर

हुंडई ने इस हैचबैक कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 83पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। यह इंजन ई20 (20 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंड) फ्यूल पर चल सकता है और यह बीएस6 इमिशन फेज2 नॉर्म्स के अनुरूप है। इसमें इस इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है। सीएनजी मोड में इसका पावर आउटपुट 69पीएस/95.2एनएम है। इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मारुति और हुंडई के पास कुल 5 लाख से ज्यादा कारों की चल रही है पेंडेंसी, जा​नें वजह

हुंडई ने फेसलिफ्ट ग्रैंड आई10 को लॉन्च करने से पहले इसमें से डीजल इंजन का ऑप्शन हटा दिया था और इसके नए मॉडल में भी डीजल इंजन नहीं दिया गया है। हुंडई ने अब इस हैचबैक में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन देना भी बंद कर दिया है।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कार का कंपेरिजन मारुति स्विफ्ट और रेनो ट्राइबर से है।

यह भी देखें: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 2445 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत