• English
  • Login / Register

इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए इन कारों के नाम हुए फाइनल, देखें पूरी लिस्ट

संशोधित: जनवरी 11, 2023 12:47 pm | भानु | मारुति ग्रैंड विटारा

  • 184 Views
  • Write a कमेंट

अलग-अलग अवॉर्ड कैटेगरी में कॉम्पैक्ट हैचबैक से लेकर लग्जरी कार तक शामिल हुई है।

Scorpio N, Grand Vitara and Slavia

साल 2005 में शुरू हुआ इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड देश का सबसे बड़ा इंडियन कार अवॉर्ड शो है। यहां दावेदार और विजेता दोनों का चयन जूरी द्वारा किया जाता है, जिसमें देशभर के प्रसिद्ध कार जर्नलिस्ट शामिल होते हैं जो अपनी राय और विशेषज्ञता साझा करने के लिए एक साथ आते हैं। विजेता चुनने के लिए फ्यूल एफिशिएंसी, परफॉर्मेंस, सेफ्टी एंड कंफर्ट, टेक्नोलॉजी और वैल्यू फॉर मनी जैसे फैक्टर को ध्यान में रखा जाता है।

जूरी ने हमसे 2023 इंडियन कार ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए फाइनल की गई कारों की एक लिस्ट शेयर की है, जिनकी कैटेगरी अनुसार लिस्ट इस प्रकार से है:

इंडियन कार ऑफ द ईयर 2023

मॉडल

प्राइस रेंज (एक्स-शोरूम)

हुंडई ट्यूसॉन

28.50 लाख रुपये से लेकर 35.34 लाख रुपये

किया कैरेंस

10.20 लाख रुपये से लेकर 18.45 लाख रुपये

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

11.99 लाख रुपये से लेकर 23.90 लाख रुपये

मारुति ऑल्टो के10

3.99 लाख रुपये से लेकर 5.95 लाख रुपये

मारुति ब्रेजा

7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

10.45 लाख रुपये से लेकर 19.65 लाख रुपये

स्कोडा स्लाविया

11.49 लाख रुपये से लेकर 18.40 लाख रुपये

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

10.48 लाख रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये

सिट्रोएन सी3

5.98 लाख रुपये से लेकर 8.25 लाख रुपये

फोक्सवैगन वर्टस

11.32 लाख रुपये से लेकर 14.32 लाख रुपये

इंडियन कार ऑफ द ईयर के लिए नामित कारों में तरह तरह के सेगमेंट की एमपीवी, एसयूवी और कुछ सेडान कारें शामिल हैं। इनमें मारुति ऑल्टो के10 से लेकर 40 लाख रुपये तक की हुंडई ट्यूसॉन को भी शामिल किया गया है। हालांकि इस लिस्ट में एक भी इलेक्ट्रिक कार मौजूद नहीं है, मगर मारुति और टोयोटा की दो नई स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारें इस लिस्ट में मौजूद है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार के रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव मॉडल में हैं ये 5 बड़े अंतर, आप भी डालिए एक नज़र

प्रीमियम कार ऑफ द ईयर 2023

Land Rover Range Rover, Mercedes C Class and Audi Q3

मॉडल

प्राइस रेंज (एक्स-शोरूम)

ऑडी क्यू3

44.89 लाख रुपये से लेकर 50.39 लाख रुपये

बीएमडब्ल्यू आई4

69.90 लाख रुपये

बीएमडब्ल्यू आईएक्स

1.16 करोड़ रुपये

फेरारी 296 जीटीबी

5.40 करोड़ रुपये

जीप ग्रैंड चेरोकी

77.50 लाख रुपये

किया ईवी6

60.95 रुपये 

लैंड रोवर रेंज रोवर

2.39 करोड़ रुपये से लेकर 4.17 करोड़ रुपये

लेक्सस एनएक्स 350एच

64.90 लाख रुपये से लेकर 71.60 लाख रुपये

मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580

1.55 करोड़ रुपये से लेकर 2.45 करोड़ रुपये

मर्सिडीज एएमजी ए45 एस

83.80 लाख रुपये

मर्सिडीज बेंज सी क्लास

57.20 लाख रुपये से लेकर लेकर 63 लाख रुपये

लग्जरी सेगमेंट में साइज और एनर्जी टेक्नोलॉजी के हिसाब से कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है। इस सेगमेंट ऑडी क्यू3 से लेकर मर्सिडीज ईक्यूएस 580 और फरारी की एंट्री लेवल हाइब्रिड कार तक मौजूद है। 

यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 57.9 लाख रुपये से शुरू

ग्रीन कार ऑफ द ईयर 2023

Tata Tiago EV, Kia EV6 and Mercedes EQS 580

मॉडल

प्राइस (एक्स-शोरूम)

बीएमडब्ल्यू आई4

69.90 लाख रुपये

बीएमडब्ल्यू आई एक्स

1.16 करोड़ रुपये

होंडा सिटी ईएचईवी

19.89 लाख रुपये

किया ईवी6

60.95 लाख रुपये से लेकर 65.95 लाख रुपये

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

10.45 लाख रुपये से लेकर 19.65 लाख रुपये

मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस 580

1.55 करोड़ रुपये से लेकर 2.45 करोड़ रुपये

मिनी कूपर एसई

50.90 लाख रुपये

टाटा टियागो ईवी

8.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज

56.90 लाख रुपये

ग्रीन कार ऑफ द ईयर कैटेगरी ना केवल ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के बदलते परिदृश्य को दर्शाती है बल्कि यहां डीजल/पेट्रोल कारों के एक बेहतर विकल्प भी नजर आ रहे हैं। इस कैटेगरी में 8.49 लाख रुपये की टाटा टियागो ईवी से लेकर 2.45 करोड़ की ईक्यूएस 580 मौजूद है। इस बार होंडा और मारुति के दो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड व्हीकल्स भी शामिल किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023 में इन टॉप 10 कार पर रहेगी सबकी नजर, देखिए पूरी लिस्ट

इंडियन कार ऑफ द ईयर 2023 जूरी

इस पैनल में देशभर के नामी ऑटो जर्नलिस्ट शामिल हुए हैं। सभी लोग एक साथ मिलकर बेस्ट में से सबसे बेस्ट का चयन करेंगे। 2023 के लिए जूरी में इंडियन कार ऑफ द ईयर के चेयरमैन ध्रुव बहल और सेक्रेटरी राघव बहल शामिल है। लीडिंग पब्लिकेशंस से यहां कारदेखो और जिग्व्हील्स के एसोसिएट एडिटर अमय दांडेकर, ईवो इंडिया से सिरीश चंद्रन और आतिश मिश्रा, मोटरिंग वर्ल्ड से पाब्लो चटर्जी और कार्तिक वेयर, ओवरड्राइव से बर्ट्रेंड डिसूजा और बॉब रूपानी, द हिंदू से मुरलीधर स्वामीनाथन, टर्बोचार्ज्ड से अभय वर्मा, टाइम्स ऑटो से गिरीश करकेरा, टाइम्स ड्राइव से क्रांति संभव, ऑटो टुडे से ध्रुव सक्सेना और अभीक दास, बाइक इंडिया और कार इंडिया से अस्पी भथेना, कार इंडिया से जिम जी और द प्रिंट से कुशन मित्रा शामिल हैं।

was this article helpful ?

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience