• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2023 में इन टॉप 10 कार पर रहेगी सबकी नजर, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जनवरी 10, 2023 07:35 pm । सोनूमारुति जिम्नी

  • 500 Views
  • Write a कमेंट

इस लिस्ट में हमने उन टॉप 10 कार को शामिल है जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में है और इन्हें मोटर शो में डिस्प्ले किया जाएगा।

10 cars to see at Auto Expo 2023

भारत का सबसे बड़ा ऑटो इवेंट जल्द शुरू होने जा रहा है। ऑटो एक्सपो 2023 में कई कार कंपनियां अपने कॉन्सेप्ट या नए मॉडल को लॉन्च और शोकेस करेंगी। इस एक्सपो का सबसे बड़ा हाइलाइट कुछ कारें होंगी। यहां हमने एक्सपो में पेश की जाने वाली टॉप 10 कार की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नज़रः

मारुति जिम्नी

2023 Maruti Suzuki Jimny

सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली मारुति जिम्नी 5 डोर से ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठेगा। मारुति सुजुकी इस ऑफ रोडिंग कार में ब्रेजा वाला 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन (103पीएस/137एनएम) दे सकती है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। इसमें फोर-व्हील-ड्राइव और टू-व्हील-ड्राइव दोनों ऑप्शन मिल सकते हैं।

मारुति बलेनो बेस्ड एसयूवी

Maruti Baleno

मारुति की बलेनो बेस्ड एसयूवी कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में इसके डिजाइन से पर्दा उठाएगी। ऑटो एक्सपो में कंपनी इसका प्रोडक्शन मॉडल पेश कर सकती है। इसमें कुछ डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर बलेनो कार से मिलते-जुलते हो सकते हैं। इसमें बलेनो वाला पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

मारुति ईवी कॉन्सेप्ट

Maruti Futuro E Concept

ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति अपने फ्युचरो-ई कॉन्सेप्ट के साथ अन्य इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस करेगी। इस साल मारुति अपनी उन अपकमिंग ईवी रेंज के कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस कर सकती है जो करीब 2025 तक पेश किए जा सकते हैं। कॉन्सेप्ट मॉडल की डीटेल अभी कंपनी ने नहीं दी है, लेकिन हमारा मानना है कि इनमें से कुछ मॉडल टोयोटा ईवी बैजिंग के साथ भी शेयर किए जा सकते हैं।

हुंडई आयोनिक 5

Hyundai Ioniq 5

हुंडई भारत में अपनी नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 5 की प्राइस का खुलासा करेगी। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी में 72.6केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 631 किलोमीटर है। इसे किया ईवी6 वाले ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। हुंडई इलेक्ट्रिक कार केवल रियर व्हील ड्राइवट्रेन में मिलेगी। इसमें लगी मोटर 217पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी।

टाटा पंच ईवी

Tata Punch

इंडियन ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा की अगली इलेक्ट्रिक पंच ईवी देखने को मिलेगी। इसे टाटा के लाइनअप में टिगॉर ईवी और नेक्सन ईवी प्राइम के बीच पोजिशन किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 300 किलोमीटर से 350 किलोमीटर के बीच हो सकती है।

टाटा हैरियर और सफारी ईवी

Tata Harrier
Tata Safari

2023 ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स हैरियर और सफारी ईवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को शोकेस कर सकती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी की ज्यादा जानकारी तो अभी सामने नहीं आई है। लेकिन हमारा मानना है कि इनकी रेंज करीब 400-450 किलोमीटर हो सकती है।

नई किया कार्निवल

2023 Kia Carnival

किया मोटर्स अपनी प्रीमियम लग्जरी एमपीवी कार्निवल का न्यू जनरेशन मॉडल भारत में पेश करेगी और इसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया जाएगा। नई जनरेशन की एमपीवी को एसयूवी जैसा डिजाइन देने की कोशिश की गई है और इसमें कई अतिरिक्त फीचर भी शामिल किए गए हैं। इसे मौजूदा मॉडल वाले डीजल इंजन और गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन में पेश किया जा सकता है।

फेसलिफ्ट एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस

2023 MG Hector

एमजी मोटर फेसलिफ्ट हेक्टर और हेक्टर प्लस से पहले ही पर्दा उठा चुकी है। इन कारों को एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है। दोनों गाड़ियों के डिजाइन और फीचर में कई बदलाव हुए हैं। एमजी ने इन एसयूवी में बड़ा टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर शामिल किए हैं। दोनों में पहले वाले ही इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं, बस अब माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी कंपनी ने हटा दी है।

नई टोयोटा लैंड क्रूजर

2023 Toyota Land Cruiser

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2021 में नई लैंड क्रूजर से पर्दा उठाने के बाद अब टोयोटा भारत में ऑटो एक्सपो 2023 में इस एसयूवी कार को शोकेस करेगी। नई लैंड क्रूजर पहले से ज्यादा स्टाइलिश और बेहतर हो गई है। इसमें बड़ी ग्रिल दी गई है जिसके दोनों ओर हेडलाइट सेटअल लगे हैं। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड मिल सकती है।

हम ऑटो एक्सपो के इवेंट की अपडेट आपको 11 जनवरी की सुबह से देना शुरू कर देंगे। ऑटो एक्सपो से जुड़ी सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए कारदेखो से जुड़े रहें।

was this article helpful ?

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience