• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 10, 2022 04:56 pm । सोनूसिट्रोएन सी3

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

सिट्रोएन सी3 भारत में कंपनी की पहली मास-मार्केट कार होगी।

Citroen C3

  • टेस्टिंग के दौरान इसका मिड वेरिएंट दिखा है जिसमें अलॉय व्हील, साइड बॉडी क्लेडिंग और फॉग लैंप्स का अभाव था।
  • इसमें 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी व डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर मिलेंगे।
  • इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।
  • इसकी प्राइस 5.5 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

अपकमिंग सिट्रोएन सी3 (citroen c3) को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। पहली बार यह कार प्रोडक्शन रेडी वर्जन के करीब दिखी है। भारत में इसे इसी साल के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा।

CITROEN C3

सिट्रॉइन सी3 का डिजाइन सितंबर 2021 में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में शोकेस हुए मॉडल जैसा ही है। टेस्टिंग मॉडल को स्टील व्हील और कवर्स के साथ देखा गया है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह इसका मिड वेरिएंट है। इसके अलावा इसमें फॉग लैंप्स, साइड बॉडी क्लेडिंग और रियर स्किड प्लेट पर सिल्वर फिनिश का भी अभाव था।

सी3 एक क्रॉसओवर हैचबैक कार है जिसका बॉडी स्टाइल सी5 एयरक्रॉस से इंस्पायर्ड है। इसमें 10 कलर ऑप्शन मिलेंगे जिनमें कई ड्यूल-टोन शेड भी शामिल होंगे।

Here’s The Citroen C3 All Dolled Up For Its Launch

सिट्रोएन सी3 कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डेडिकेटेड स्मार्टफोन होल्डर जैसे फीचर मिलेंगे। कंपनी जल्द ही इसकी पूरी फीचर लिस्ट से पर्दा उठा सकती है।

इसके इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन की चॉइस मिल सकती है। इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है।

Here’s The Citroen C3 All Dolled Up For Its Launch

भारत में सिट्रोएन सी3 की प्राइस 5.5 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस अपकमिंग कार का कंपेरिजन टाटा पंच, मारुति इग्निस, स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से होगा।

यह भी पढ़ें : तस्वीरों के जरिए डालिए सिट्रोएन सी3 के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर एक नज़र

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on सिट्रोएन सी3

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience