महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स5 फोटो गैलरी: तस्वीरों के जरिए जानिए इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास
प्रकाशित: सितंबर 26, 2024 10:49 am । भानु । महिंद्रा थार रॉक्स
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा थार रॉक्स कंपनी के लाइनअप की लेटेस्ट एसयूवी है जिसे 6 वेरिएंट्स: एमएक्स1, एमएक्स3, एमएक्स5, एएक्स3एल, एएक्स5एल और एएक्स7एल में पेश किया गया है। यदि आप इसका मिड वेरिएंट एमएक्स5 लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि इसकी कीमत 16.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है और आगे इन 7 तस्वीरों के जरिए जानिए इसके बारे में:
फ्रंट
आगे की तरफ से थार रॉक्स एमएक्स5 काफी हद तक इसके टॉप वेरिएंट जैसा लगता है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स के साथ सी शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं जो कि हेडलाइट क्लस्टर में इंटीग्रेटेड है। इसके अलावा आप बंपर के दोनों ओर पार्किंग सेंसर को भी स्पॉट कर सकते हैं। वहीं इसमें फेंडस्र पर एलईडी टर्न इंडिकेटर्स सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
साइड


थार रॉक्स के इस मिड वेरिएंट में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो कि टॉप वेरिएंट एएक्स7एल में दिए गए अलॉय व्हील्स से छोटे हैं। इसमें रियर डोर हैंडल्स सी पिलर पर माउंट किए गए हैं वहीं इसमें साइड टर्न इंडिकेटर्स फेंडर की क्लैडिंग पर दी गई है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स5एल फोटो गैलरी: जानिए इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास
रियर
यहां सबसे पहली चीज जो आप नोटिस करेंगे वो है टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील्स के साथ ब्लैक और ग्रे कवर। वहीं इसमें व्हील कवर में ही रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है। दूसरे वेरिएंट्स की तरह थार रॉक्स एमएक्स5 में एलईडी टेललाइट्स में सी शेप्ड एलिमेंट्स के साथ रियर डिफॉगर और रियर वायपर्स दिए गए हैं। फ्रंट की तरह इसके बंपर को सिल्वर कलर की फिनिशिंग दी गई है।
इंटीरियर


इंटीरियर की बात करें तो इसमें ब्लैक और व्हाइट ड्युअल टोन केबिन थीम के साथ व्हाइट लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। महिंद्रा ने इस वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और वायर्ड एप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल और सिंगल-पेन सनरूफ के साथ 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए हैं । इसमें एक ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम (इनसाइड रियर व्यू मिरर) और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप भी मिलता है।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यदि आप पेट्रोल ऑटोमैटिक या डीजल 4-व्हील-ड्राइव मॉडल लेते हैं तो आपको इनमें ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक भी मिलेंगे।
पावरट्रेन डीटेल्स
महिंद्रा ने थार रॉक्स के एमएक्स5 वेरिएंट में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस रखे हैं। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
स्पेसिफिकेशन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
2.2-लीटर डीजल |
पावर |
177 पीएस तक |
175 पीएस तक |
टॉर्क |
380 एनएम तक |
370 एनएम तक |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
|
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव, 4-व्हील-ड्राइव |
महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स5 वेरिएंट की कीमत 16.49 लाख रुपये से लेकर 18.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्सशोरूम पैन इंडिया) के बीच है। महिन्द्रा थार 5 डोर मॉडल का मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा 5 डोर से है। इसके अलावा इसे फोक्सवैगन टाइगन, होंडा एलिवेट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के विकल्प के तौर पर भी देखा जा सकता है।
यह भी देखें: महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस