• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स5 फोटो गैलरी: तस्वीरों के जरिए जानिए इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास

प्रकाशित: सितंबर 26, 2024 10:49 am । भानुमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 729 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra Thar Roxx MX5 Variant

महिंद्रा थार रॉक्स कंपनी के लाइनअप की लेटेस्ट एसयूवी है जिसे 6 वेरिएंट्स: एमएक्स1, एमएक्स3, एमएक्स5, एएक्स3एल, एएक्स5एल और एएक्स7एल में पेश किया गया है। यदि आप इसका मिड वेरिएंट एमएक्स5 लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि इसकी कीमत 16.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है और आगे इन 7 तस्वीरों के जरिए जानिए इसके बारे में:

फ्रंट

Mahindra Thar Roxx MX5 Variant Front

आगे की तरफ से थार रॉक्स एमएक्स5 काफी हद तक इसके टॉप वेरिएंट जैसा लगता है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स के साथ सी शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं जो कि हेडलाइट क्लस्टर में इंटीग्रेटेड है। इसके अलावा आप बंपर के दोनों ओर पार्किंग सेंसर को भी स्पॉट कर सकते हैं। वहीं इसमें फेंडस्र पर एलईडी टर्न इंडिकेटर्स सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

साइड

Mahindra Thar Roxx MX5 Variant Side
Mahindra Thar Roxx MX5 Variant Alloys

थार रॉक्स के इस मिड वेरिएंट में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो कि टॉप वेरिएंट एएक्स7एल में दिए गए अलॉय व्हील्स से छोटे हैं। इसमें रियर डोर हैंडल्स सी पिलर पर माउंट किए गए हैं वहीं इसमें साइड टर्न इंडिकेटर्स फेंडर की क्लैडिंग पर दी गई है। 

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स एएक्स5एल फोटो गैलरी: जानिए इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास

रियर 

Mahindra Thar Roxx MX5 Variant Rear

यहां सबसे पहली चीज जो आप नोटिस करेंगे वो है टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील्स के साथ ब्लैक और ग्रे कवर। वहीं इसमें व्हील कवर में ही रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है। दूसरे वेरिएंट्स की तरह थार रॉक्स एमएक्स5 में एलईडी टेललाइट्स में सी शेप्ड एलिमेंट्स के साथ रियर डिफॉगर और रियर वायपर्स दिए गए हैं। फ्रंट की तरह इसके बंपर को सिल्वर कलर की फिनिशिंग दी गई है। 

इंटीरियर

Mahindra Thar Roxx MX5 Variant
Mahindra Thar Roxx MX5 Variant Screen

इंटीरियर की बात करें तो इसमें ब्लैक और व्हाइट ड्युअल टोन केबिन थीम के साथ व्हाइट लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। महिंद्रा ने इस वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और वायर्ड एप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल और सिंगल-पेन सनरूफ के साथ 10.25-इंच एचडी टचस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए हैं । इसमें एक ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम (इनसाइड रियर व्यू मिरर) और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप भी मिलता है।

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यदि आप पेट्रोल ऑटोमैटिक या डीजल 4-व्हील-ड्राइव मॉडल लेते हैं तो आपको इनमें ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक भी मिलेंगे।

पावरट्रेन डीटेल्स

महिंद्रा ने थार रॉक्स के एमएक्स5 वेरिएंट में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस रखे हैं। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

पावर

177 पीएस तक

175 पीएस तक

टॉर्क

380 एनएम तक

370 एनएम तक

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव, 4-व्हील-ड्राइव

महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स5 वेरिएंट की कीमत 16.49 लाख रुपये से लेकर 18.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्सशोरूम पैन इंडिया) के बीच है। महिन्द्रा थार 5 डोर मॉडल का मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा 5 डोर से है। इसके अलावा इसे फोक्सवैगन टाइगन, होंडा एलिवेट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के विकल्प के तौर पर भी देखा जा सकता है।

यह भी देखें: महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
E
edward lotha
Sep 25, 2024, 4:45:29 PM

Mahindra has been so good in giving us such a lot of great cars in the recent years , how I wish it would keep doing the same by giving us 4WD Thar Roxx for the petrol variants as well. Please rethink

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience