• English
  • Login / Register

2022 हुंडई वेन्यू कल होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इसमें ख़ास

संशोधित: जून 15, 2022 11:38 am | स्तुति | हुंडई वेन्यू

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

2022 Hyundai Venue

फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू भारत में कल लॉन्च होने वाली है। इस गाड़ी की ऑफिशियल बुकिंग 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ फिलहाल जारी है। लॉन्च से पहले 2022 वेन्यू के वेरिएंट्स, फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन्स और कलर ऑप्शंस की जानकारी सामने आ चुकी है। 

नई हुंडई वेन्यू में क्या कुछ मिलेगा ख़ास इसके बारे में जानेंगे यहां :- 

2022 हुंडई वेन्यू लुक्स

hyundai venue 2022

हुंडई वेन्यू में कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जिसके चलते अब इसका लुक पहले से ज्यादा स्पोर्टी और बोल्ड लगता है। हालांकि, यह गाड़ी अब भी बॉक्सी लेआउट के साथ ही आएगी। इसमें नई ट्यूसॉन से इंस्पायर्ड क्रोम ग्रिल, मौजूदा मॉडल वाला ट्विन हेडलाइट सेटअप नए एलिमेंट्स के साथ (अपर क्लस्टर के लिए) और नया बंपर दिया गया है। इसकी साइड प्रोफाइल को भी अपडेट किया गया है जिसके चलते इसमें अब नए अलॉय व्हील्स मिलते हैं। रियर साइड पर इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और नए डिज़ाइन का बंपर दिया गया है।

2022 हुंडई वेन्यू इंजन 

अपडेटेड हुंडई वेन्यू में रेगुलर मॉडल वाले इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे जो इस प्रकार हैं :-

  • 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी (83 पीएस/113 एनएम)
  • 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी (100 पीएस/240एनएम)
  • 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी (120 पीएस)

इसके टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन अब नहीं मिलेगा। इस इंजन के साथ इसमें अब केवल आईएमटी (क्लचलैस मैनुअल) और डीसीटी ट्रांसमिशन ऑप्शंस ही दिए जाएंगे। जबकि, इसके डीजल इंजन के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन ही मिलेगा। इसके साथ सोनेट वाला 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स नहीं दिया जाएगा।

2022 हुंडई वेन्यू वेरिएंट

hyundai venue 2022

वेरिएंट्स 

1.2-लीटर पेट्रोल 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

ई 

5-एमटी 

-

-

एस

5-एमटी 

-

-

एस+

-

-

6-एमटी 

एस (ओ)

5-एमटी 

6-आईएमटी / 7-डीसीटी

-

एसएक्स 

5-एमटी 

-

6-एमटी 

एसएक्स (ओ)

-

6-आईएमटी/7- डीसीटी

6-एमटी 

2022 हुंडई वेन्यू के साथ नया एस+/एस (ओ) वेरिएंट भी पेश किया जाएगा जिसके साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। ऐसे में इस एसयूवी के टर्बो वेरिएंट की शुरूआती प्राइस कम रखी जा सकती है। वेन्यू में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन पहले एसएक्स वेरिएंट से मिलता था। वहीं, इसका लोअर एस+ वेरिएंट 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगा जिसके चलते इसकी एंट्री प्राइस कम हो सकती है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन अब टॉप एसएक्स वेरिएंट के साथ भी मिलेगा।

2022 हुंडई वेन्यू इंटीरियर

2022 Hyundai Venue cabin

नई हुंडई वेन्यू की सामने आई इंटीरियर की तस्वीरों पर गौर करें तो इसके केबिन में अब ड्यूल-टोन ब्लैक और बेज कलर थीम मिलेगी, वहीं ऑल-ब्लैक कलर थीम इसके टर्बो वेरिएंट में देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इसके इंटीरियर में और कोई बदलाव नहीं किए जाएंगे।

2022 हुंडई वेन्यू फीचर्स

2022 Hyundai Venue digitised driver display

अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू में यह सभी फीचर्स मिलेंगे :- 

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें 
  • नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील (क्रेटा वाला) 
  • डिजिटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (केरेंस वाला)
  • सेकंड रो पर 2-स्टेप रेक्लाइनिंग सीटें (सेगमेंट फर्स्ट) 
  • एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट 
  • नए ड्राइव मोड 

इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल वाले फीचर्स: 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, छह एयरबैग्स और रियर व्यू कैमरा भी मिलने जारी रहेंगे।

2022 हुंडई वेन्यू कलर ऑप्शंस

hyundai venue colours

फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू में दो नए कलर ऑप्शंस जोड़े जाएंगे जिसके चलते अब इस एसयूवी कार में कुल 7 कलर ऑप्शंस मिलेंगे :-

  • टाइफून सिल्वर
  • फैंटम ब्लैक (नया) 
  • फियरी रेड 
  • डेनिम ब्लू 
  • टाइटन ग्रे 
  • पोलर व्हाइट 
  • फियरी रेड के साथ ब्लाक रूफ ड्यूल टोन (नया) 

2022 हुंडई वेन्यू प्राइस व कंपेरिजन

वर्तमान में हुंडई वेन्यू की प्राइस 7.11 लाख रुपए से 11.84  लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इस अपडेटेड एसयूवी कार की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 से रहेगा।

was this article helpful ?

हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience