भारत में इस महीने लॉन्च होंगी ये टॉप 6 कारें

प्रकाशित: मार्च 03, 2022 05:13 pm । सोनूटोयोटा ग्लैंजा

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

upcoming car launches march 2022

भारत के कार बाजार में पिछले महीने नई क्यू7, बलेनो, वैगन आर और किया केरेंस को लॉन्च किया गया था। इस महीने भी कुछ नई गाड़ियां लॉन्च होने वाली है जिनमें एक लाइफस्टाइल पिकअप, हैचबैक, दो एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल है। हमने इस लिस्ट में इस महीने लॉन्च हुई स्कोडा स्लाविया और नई मर्सिडीज एस-क्लास मैबैक को शामिल नहीं किया है।

यहां देखे मार्च में लॉन्च होने वाली टॉप 6 कार की लिस्टः-

टोयोटा हाइलक्स

India-spec Toyota Hilux Revealed, Goes On Sale In March 2022

  • संभावित प्राइस: 30 लाख रुपये से ज्यादा
  • इनसे होगा कंपेरिजन: यह इसुजु डी-मैक्स की प्रीमियम प्रतिद्वंदी होगी

टोयोटा ने जनवरी में अपने लाइफ स्टाइल पिकअप हाइलक्स के इंडियन वर्जन से पर्दा उठाया था। कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी थी लेकिन ग्राहकों से मिली ज्यादा डिमांड के चलते कंपनी ने कुछ समय के लिए बुकिंग पर रोक लगा दी है। हाइलक्स में फॉर्च्यूनर वाला 204पीएस 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। यह ऑल-व्हील-ड्राइव गाड़ी होगी। इसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेेट कंट्रोल, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, सात एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक जैसे फीचर मिलेंगे।

टाटा अल्ट्रोज डीसीटी

tata altroz dct

  • संभावित प्राइस: 8.5 लाख रुपये से शुरू
  • इनसे होगा कंपेरिजन: मारुति बलेनो एएमटी, हुंडई आई20 सीवीटी और डीसीटी, होंडा जैज सीवीटी और फोक्सवैगन पोलो एटी

टाटा मोटर्स जल्द अल्ट्रोज डीसीटी को भारत में लॉन्च करने वाली है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है जबकि डिलीवरी मार्च के मध्य से मिल सकती है। इसमें 86पीएस 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। डीसीटी गियरबॉक्स इसके मिड वेरिएंट एक्सटी से मिलेगा। जिसकी प्राइस रेगुलर पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।

अपडेट एमजी जेडएस ईवी

  • संभावित प्राइस: 25 लाख रुपये
  • इनसे होगा कंपेरिजन: हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

फेसलिफ्ट एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक 7 मार्च को लॉन्च होगी। कंपनी इसके एक्सटीरियर से पर्दा पहले ही उठा चुकी है और इसका नया लुक एमजी एस्टर जैसा है। हाल ही में इसके बैटरी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी भी हमें कुछ सूत्रों से पता चली थी। इसमें पहले से बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा और इसकी रेंज भी पहले से ज्यादा होगी।

फेसलिफ्ट टोयोटा ग्लैंजा

  • संभावित प्राइस: 8 लाख रुपये से शुरू
  • इनसे होगा कंपेरिजन: नई मारुति बलेनो, हुंडई आई20, फोक्सवैगन पोलो, होंडा जैज, टाटा अल्ट्रोज

टोयोटा अपनी फेसलिफ्ट ग्लैंजा को 15 मार्च को लॉन्च करेगी। इसमें नई बलेनो वाले अपग्रेड देखने को मिलेंगे जिसमें नई स्टाइल, नए फीचर्स और अपडेट पावरट्रेन शामिल होंगे। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 2022 ग्लैंजा में हेड्स-अप डिस्प्ले, नया 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग और नया एएमटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है। इसकी डिजाइन नई बलेनो से थोड़ी सी अलग हो सकती है।

नई लेक्सस एनएक्स

Lexus Opens Bookings For New NX Ahead Of India Launch

  • संभावित प्राइस: 60 लाख रुपये से शुरू
  • इनसे होगा कंपेरिजन: मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5 और वोल्वो एक्ससी60

लेक्सस नई जनरेशन की एनएक्स हाइब्रिड एसयूवी को 9 मार्च को लॉन्च कर सकती है। इसकी प्री-लॉन्च बुकिंग जनवरी के सेकंड सप्ताह में ही शुरू हो गई थी। यह सिंगल वेरिएंट एनएक्स350एच में आएगी। इसमें 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को अपडेट किया गया है। इंटीरियर में बड़े अपडेट के तौर पर नई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स4

  • संभावित प्राइस: 68 लाख रुपये 
  • इनसे होगा कंपेरिजन: पोर्श मैकन और मर्सिडीज-बेंज जीएलसी कूपे

फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स4 इसी महीने लॉन्च होगी। इस कूपे स्टाइल एसयूवी में हाल ही में लॉन्च हुई अपडेट एक्स3 वाले अपग्रेड मिलेंगे। एक्सटीरियर में नई एलईडी हेडलाइटें, स्पोर्टी बंपर और कनेक्टेड किडनी ग्रिल दी जाएगी। वहीं केबिन में नई अपहोल्स्ट्री, बड़ा 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल्ड डैंपर्स दिए जाएंगे। अपडेटेड एक्स4 में पहले की तरह 252पीएस 2.0 लीटर पेट्रोल, 190 पीएस 2.0 लीटर डीजल और 265पीएस 3.0 लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिल सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा ग्लैंजा पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
J
jai
Mar 3, 2022, 11:01:47 PM

Not interested in rebadged cars... Originality is best

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience