• English
    • Login / Register

    टाटा अल्ट्रोज़ डीसीटी की ऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

    प्रकाशित: मार्च 02, 2022 05:45 pm । स्तुति

    2.5K Views
    • Write a कमेंट

    tata altroz dct

    • इसकी प्राइस की घोषणा जल्द की जाएगी।
    • अल्ट्रोज़ में 6-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस) के साथ दिया जाएगा।
    • इसमें डीसीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड+ वेरिएंट्स के साथ मिलेगा।
    • यह नए ओपेरा ब्लू शेड में आएगी।
    • इसकी प्राइस पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट से एक लाख रुपए ज्यादा रखी जा सकती है।

    टाटा ने अल्ट्रोज़ डीसीटी (टाटा द्वारा डीसीए कहलाएगी) की ऑफिशियल बुकिंग 21,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ लेनी शुरू कर दी है। भारत में अल्ट्रोज़ डीसीटी को आने वाले कुछ दिनों में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि इसकी डिलीवरी मार्च के दूसरे हफ्ते में शुरू हो सकती है।

    अल्ट्रोज़ में 6-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स का ऑप्शन 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस) के साथ दिया जाएगा। इस हैचबैक कार में नया डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड+ वेरिएंट्स के अलावा डार्क एडिशन के साथ भी मिलेगा। इसमें नया ओपेरा ब्लू शेड का ऑप्शन भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा इस कार के साथ पहले वाले डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे, एवेन्यू व्हाइट और हार्बर ब्लू शेड भी मिलेंगे।

    tata altroz

    टाटा अल्ट्रोज में दो इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (110 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल (90 पीएस) दिए गए हैं। फिलहाल इसमें दोनों ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है।

    लॉन्च से लेकर अब तक ऐसा पहली बार है जब अल्ट्रोज़ में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। यह टाटा की पहली प्रीमियम हैचबैक कार है जिसमें डीसीटी ट्रांसमिशन दिया मिलेगा। वहीं, अल्ट्रोज़ की प्रतिद्वंदी की बात करें तो डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन केवल हुंडई आई20 कार में ही मिलता है। बलेनो में एएमटी, जैज़ में सीवीटी, आई20 में सीवीटी और पोलो में टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

    यह भी पढ़ें : 2022 मारुति बलेनो Vs हुंडई आई20 Vs टाटा अल्ट्रोज Vs होंडा जैज Vs फोक्सवैगन पोलो: प्राइस कंपेरिजन

    अल्ट्रोज़ डीसीटी वेरिएंट्स की प्राइस पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में अल्ट्रोज़ पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपए से 8.79 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

    यह भी देखें: टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience