फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स4 की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: फरवरी 28, 2022 10:23 am । सोनू । बीएमडब्ल्यू एक्स4 2022-2022
- 545 Views
- Write a कमेंट
- फेसलिफ्ट एक्स4 एसयूवी को मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।
- इसमें कनेक्टेड ग्रिल, अपडेट एलईडी हेडलाइटें और स्पोर्टी बंपर मिलेंगे।
- इसमें ट्राय-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑप्शनल 12.3 इंच टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
- यह पहले वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में मिलेगी।
- इस लग्जरी एसयूवी की प्राइस 68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
बीएमडब्ल्यू ने फेसलिफ्ट एक्स4 की बुकिंग शुरू कर दी है। इस लग्जरी एसयूवी कूपे को मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसका नया ब्लैक शेडो एडिशन भी पेश करेगी जिसकी केवल लिमिटेड यूनिट्स ही बेची जाएंगी।
फेसलिफ्ट एक्स4 में नई एलईडी हेडलाइटें, स्पोर्टी बंपर्स और कनेक्टेड किडनी ग्रिल जैसे अपडेट मिलेंगे जो फेसलिफ्ट एक्स3 में भी दिए गए हैं। एक्स4 में स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है जो इसे एक्स3 से अलग और ज्यादा प्रेक्टिकल बनाती है।
एक्स4 और एक्स3 के केबिन में भी काफी समानताएं हैं। एक्स4 कूपे में एक्स3 जैसा ही स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ऑप्शनल 12.3 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे।
इसके अलावा इसमें ट्राय-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्टैंडर्ड 10.25 इंच टचस्क्रीन, ऑप्शनल हेड-अप डिस्प्ले और मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए जाएंगे। बीएमडब्ल्यू इस कार में इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड डंपर, 16 स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और ऑप्शनल एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दे सकती है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।
फेसलिफ्ट एक्स4 में पुराने मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाएंगे। इसमें तीन इंजन ऑप्शनः 252पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल, 190पीएस 2.0 लीटर डीजल और 265पीएस 3.0 लीटर डीजल मिलेंगे। सभी इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।
फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स4 की प्राइस 68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस एसयूवी कूपे का कंपेरिजन पोर्श मैकन और मर्सिडीज-बेंज जीएलसी कूपे से होगा।
यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन कूपे भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.44 करोड़ रुपये