• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट फॉक्सवैगन पोलो जीटीआई का ऑफिशियल स्केच हुआ जारी

प्रकाशित: मई 11, 2021 02:06 pm । सोनूफॉक्सवेगन पोलो 2022

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

Volkswagen Polo 2022

  • पोलो जीटीआई रेगुलर मॉडल का परफॉर्मेंस वर्जन है।
  • इसमें स्पोर्टी फ्रंट बंपर, अग्रेसिव एयर डैम, हनीकॉम्ब एलईडी फॉग लैंप और नए अलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • इसके केबिन में बड़ा 9.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, जीटीआई बैजिंग के साथ नया स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड व सीट पर रेड असेंट और टच बेस्ड एसी कंट्रोल्स मिलेंगे।
  • इसमें 200पीएस पावर वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 6-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मिल सकता है।

फॉक्सवैगन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में छठवीं जनरेशन पोलो के फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठाया है। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि वह इसका स्पोर्टी वर्जन भी लाएगी। फॉक्सवैगन पोलो जीटीआई के प्रोडक्शन मॉडल से जून में पर्दा उठेगा, लेकिन इससे पहले कंपनी ने इसके ऑफिशियल स्केच जारी इसकी झलक दिखा दी है।

फेसलिफ्ट पोलो जीटीआई में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट होंगे। इसमें आगे की तरफ नई ग्रिल, नया फॉक्सवैगन लोगो, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और हेडलैंप दिए जा सकते हैं। जीटीआई में रेड हाइलाइट और ग्रिल पर जीटीआई बैजिंग, स्पोर्टी बंपर, अग्रेसिव स्टाइल हनीकॉम्ब एयर डैम और हनीकॉम्ब एलईडी फॉगलैंप मिलेंगे। इसमें 5-स्पोक अलॉय व्हील दिए जाएंगे जो इसके परफॉर्मेंस वर्जन को कॉम्प्लीमेंट देगा।

इसके केबिन में बड़ा 9.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टच बेस्ड एसी कंट्रोल्स, नया स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए जाएंगे। इन सब अपडेट को छोड़कर यह बाकी रेगुलर मॉडल जैसी ही होगी। हालांकि इसमें स्टीयरिंग व्हील और हेडरेस्ट पर जीटीआई बैजिंग, अलग तरह की सीट अपहोल्स्ट्री रेड स्टिचिंग और असेंट के साथ दी जा सकती है।

फेसलिफ्ट पोलो जीटीआई में रेगुलर मॉडल वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 200 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि जीटीआई में यह इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ आ सकता है। 

फॉक्सवैगन ने हाल ही में यूरोप में छठवीं जनरेशन पोलो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। कंपनी की योजना इसे भारत में लॉन्च करने की है। ऐसे में हम अनुमान लगा सकते हैं कि कंपनी पोलो जीटीआई को भी यहां पर उतार सकती है।

यह भी देखें: फॉक्सवैगन पोलो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन पोलो 2022 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on फॉक्सवेगन पोलो 2024

space Image

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience