चैटजीपीटी के अनुसार ये 4 कारें हैं भारतीयों के लिए ज्यादा बेहतर
संशोधित: फरवरी 22, 2023 04:36 pm | सोनू | मारुति स्विफ्ट 2021-2024
- 988 Views
- Write a कमेंट
इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम ने परफॉर्मेंस, फीचर, माइलेज और रिसेल वैल्यू जैसे फैक्टर को अहमियत दी है!
चैटजीपीटी इन दिनों सबसे सुर्खियों में है। यह एक मशीन लर्निंग बेस्ड एआई टूल है जिसे ओपन.एआई ने तैयार किया है। इसके पास आपके हर सवाल का जवाब है, चाहे फिर वो सवाल गणित से जुड़ा हो या फिर कोई, चैटजीपीटी आपके सभी सवालों का जवाब देने में सक्षम है।
हमनें भी इसकी क्षमताओं को जांचने की कोशिश की है। चूंकि हमारे पोर्टल पर गाड़ियों की जानकारियां ही मिलती है, ऐसे में ChatGPT से हमारा सवाल भी इसी से जुड़ा था। हमनें चैटजीपीटी से पूछा ‘भारत के लिए बेहतर कार कौनसी है? बेशक कारदेखो आपको ‘आपके लिए बेहतर कार कौनसी है?’ का जवाब देने के लिए है, लेकिन चेटजीपीटी ने इस बारे में कुछ ऐसा कहाः
‘एक एआई लैंग्वेज मॉडल के रुप में ‘आईडल’ इंडियन कार के बारे में बताना काफी मुश्किल है, क्योंकि यह व्यक्ति की पसंद और जरूरत पर निर्भर करता है। आईडल इंडियन कार को चुनने में माइलेज, सेफ्टी फीचर, परफॉर्मेंस, कंफर्ट, मेंटेनेंस कॉस्ट, रिसेल वैल्यू और ब्रांड जैसे फैक्टर की भूमिका सबसे अहम रहती है।
चैटजीपीटी ने आगे बताया कि इन सब फैक्टर को ध्यान में रखते हुए ये कुछ कारें भारतीय ग्राहकों के लिए बेहतर साबित हो सकती हैः
मारुति सुजुकी स्विफ्ट: भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है जो अपने बेहतर माइलेज, कम मेंटेनेंस कॉस्ट और कंफर्टेबल राइड क्वालिटी के लिए जानी जाती है।
हमारी रायः ए.आई. प्रोग्राम के इस सुझाव ने हमें सबसे ज्यादा आश्चर्यचकित किया। मारुति स्विफ्ट भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है जो फन-टू-ड्राइव नेचर, बेहतर माइलेज और अच्छे खासे फीचर के साथ आती है। यह भारत में 15 साल से ज्यादा समय से बिक्री के लिए उपलब्ध है और वर्तमान में इसकी कीमत 6 लाख से 8.98 लाख रुपये के बीच है।
होंडा सिटी: यह भारत की एक पॉपुलर मिड-साइड सेडान है जो अच्छी परफॉर्मेंस, सेफ्टी फीचर्स और कंफर्टेबल केबिन के साथ आती है।
हमारी रायः चैटजीपीटी ने एक सेडान कार इस लिस्ट में शामिल कर हमें सप्राइज कर दिया, क्योंकि भारत में इस सेगमेंट को कम बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं, हालांकि चेटजीपीटी ने इस सेगमेंट में सबसे पॉपुलर कार को चुना है। होंडा सिटी भारत में काफी लंबे समय से बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह लॉन्च से ही अपने बेहतर केबिन एक्सपीरियंस, कंफर्ट, प्रैक्टिकेलिटी, और प्योर सेडान वाले एक्सपीरियंस के लिए जानी जाती है। अब होंडा सिटी हाइब्रिड भी यहां बिक्री के लिए उपलब्ध है जो भारत की सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार में से एक है। जल्द ही इस सेडान कार को फेसलिफ्ट अपडेट मिलने वाला है और वर्तमान में इसकी कीमत 11.87 लाख रुपये से 15.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
किया सेल्टोस: यह एक फीचर लोडेड एसयूवी है जो अच्छी परफॉर्मेंस, सेफ्टी और कंफर्ट फीचर व मॉडर्न डिजाइन के साथ आती है।
हमारी रायः चैटजीपीटी ने लिस्ट में एक एसयूवी कार को शामिल किया है जिसकी हम इससे उम्मीद नहीं कर रहे थे। किया सेल्टोस पिछले कुछ महीनों से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 एसयूवी कार में शामिल है। यह कई अच्छे-खासे फीचर के साथ आती है और इस प्राइस रेंज में काफी प्रीमियम फील भी देती है। सेल्टोस में कई पावरट्रेन और ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की कीमत 10.69 लाख रुपये से 19.15 लाख रुपये के बीच है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टाः यह भारत की पॉपुलर एमपीपी कार है जो अपने स्पेशियस केबिन, कंफर्टेबल राइड क्वालिटी और कम मेंटेनेंस कॉस्ट के लिए जानी जाती है।
हमारी रायः यह कार हर कस्टमर की पहुंच में नही है और इस गाड़ी को लिस्ट में शामिल करने के लिए हम चैटजीपीटी से कोई बहस भी नहीं कर सकते हैं। टोयोटा इनोवा हमेशा से अपने स्पेशियस केबिन और अच्छी राइड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। इनोवा कार काफी भरोसेमंद है और यह करीब 15 सालों से यहां बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस दो नाम से उपलब्ध है। क्रिस्टा में केवल डीजल इंजन मिलता है, जबकि हाइक्रॉस में स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड दिया गया है जो ज्यादा माइलेज देता है और इसमें कई प्रीमियम फीचर भी मिलते हैं।
सबसे आखिर में हम यही कहेंगे कि आपके लिए एक अच्छी कार कौनसी होगी वो आपकी पसंद, जरूरत और बजट पर निर्भर करती है। कोई भी फैसला लेने से पहले कई कारों पर रिसर्च करना, उनका फीचर और प्राइस के मोर्चे पर कंपेरिजन करना और टेस्ट ड्राइव लेना भी ज्यादा जरूरी है।
क्या हम चैटजीपीटी से सहमत हैं?
ऊपर हमने देखा कि ए.आई. प्रोग्राम ने हर कार को कैसे चुना, लेकिन हर एक व्यक्ति के लिए सही कार चुनना काफी ज्यादा पेचीदा प्रोसेस है। यह हर ग्राहक की पसंद, जरूरत, पावरट्रेन, फीचर और बजट के अनुसार अलग-अलग होती है। उदाहरण के तौर पर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कारों को इस समय सबसे ज्यादा बिक्री के आंकडे मिल रहे हैं और ChatGPT ने अपनी लिस्ट में इस सेगमेंट की एक भी कार शामिल नहीं की।
हर ग्राहक की अलग-अलग जरूरत रहती है और वो उसी के हिसाब से कार खरीदना चाहता है और कारदेखो इसमें उनकी पूरी मदद करता है।
यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस