• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 को इन एसेसरीज और कस्टमाइजेशन पैक्स से बनाएं और भी खास

प्रकाशित: जुलाई 27, 2022 07:11 pm । स्तुतिसिट्रोएन सी3

  • 4.5K Views
  • Write a कमेंट

citroen c3 accessories

सिट्रोएन ने सी3 कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी प्राइस 5.71 लाख रुपए से 8.06 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। सी3 एक स्टाइलिश और बोल्ड दिखने वाली हैचबैक कार है जिसमें सी5 एयरक्रॉस जैसे कई स्टाइल एलिमेंट दिए गए हैं। यदि आप अपनी सी3 कार को ज्यादा ख़ास बनाना चाहते हैं तो ऐसे में इन तीन एसेसरीज पैक्स के साथ कई इंडिविजुअल आइटम्स चुन सकते हैं। यहां देखें सिट्रोएन सी3 कार के साथ मिलने वाले एसेसरीज पैक्स और उनकी कीमतें :-

एलिगेंस पैक - 10,068 रुपए 

  • क्रोम इंसर्ट के साथ बॉडी साइड मोल्डिंग
  • क्रोम हैंडल हैंडल्स
  • रियर बंपर पर क्रोम इंसर्ट
  • टेललैंप के लिए क्रोम डिटेलिंग
  • इंडिकेटर बेज़ल क्रोम
  • क्रोम विंडो बेल्ट लाइन स्ट्रिप
  • फॉग लैंप के लिए क्रोम सराउंड
  • रियर रिफ्लेक्टर के लिए क्रोम सराउंड

एनर्जी पैक - 7,961 रुपए 

  • फ्रंट स्किड प्लेट
  • रियर स्किड प्लेट
  • व्हील आर्क क्लैडिंग (केवल लाइव वेरिएंट के लिए)
  • स्पॉइलर
  • वेदर डिफ्लेक्टर (विंडो वाइजर)

कन्वीनिएंस पैक - 6,493 रुपए 

  • लाइसेंस प्लेट फ्रेम
  • वेलवेट सीट बेल्ट कुशन
  • मड फ्लैप्स
  • केबिन फ्लोर और लगेज मैट (3डी/ब्लैक लाइनिंग/ऑरेंज लाइनिंग)

citroen c3 accessories

इन कस्टमाइजेशन पैक्स के अलावा इस कार के साथ चुनने के लिए कई सारी एसेसरीज भी मिलती है जो इस प्रकार हैं :-

विज़ुअल एसेसरीज 

  • केबिन फ्लोर और ट्रंक के लिए मैट - 3डी, ब्लैक लाइनिंग और ऑरेंज लाइनिंग
  • थ्री रूफ ग्राफिक्स
  • फाइव बॉडी (विंडो लाइन) ग्राफिक्स
  • टायर के साथ 15-इंच के अलॉय व्हील
  • 15-इंच के अलॉय व्हील्स
  • ड्यूल कलर व्हील कवर
  • फ्रंट बंपर प्रोटेक्टर
  • ब्लैक, व्हाइट और ऑरेंज सीट कवर
  • ब्लैक एंड ग्रे सीट कवर

फीचर एसेसरीज 

  • फ्रंट फॉग लैंप्स
  • रियर पार्सल ट्रे
  • इल्युमिनेटेड सिल प्लेट
  • केबिन सनब्लाइंड
  • फ्रंट और रियर सनब्लाइंड्स
  • फ्रंट कैमरा (डैश कैम)
  • एयर प्यूरीफायर 
  • टायर इन्फ्लेटर
  • यूएसबी डबल चार्जर
  • कार बिन
  • नैक रेस्ट पिलो
  • रियर सीट पिलो 

citroen c3 accessories

सिट्रोएन सी3 कार के साथ कॉस्मेटिक और इलेक्ट्रॉनिक दोनों एसेसरीज को चुनने की चॉइस रखी गई है। कॉस्मेटिक एसेसरीज के तहत मैट, रूफ, विंडो लाइन, ग्राफ़िक्स, व्हील और सीट कवर शामिल हैं। कंपनी सिट्रोएन सी3 कार के साथ कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी दे रही है जैसे डैश कैम, एयर प्यूरीफायर, इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट और ड्यूल यूएसबी चार्जर। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि फ्रंट फॉग लैंप्स को इसमें एसेसरीज के तौर पर दिया गया है, यह फीचर इसके टॉप वेरिएंट में भी नहीं मिलता है। आप इन एसेसरीज की कीमतें डीलरशिप पर जाकर पता कर सकते हैं। साथ ही आप सिट्रोएन के ऑनलाइन कॉन्फ़िग्रेटर पर सी3 कार का लुक इन एसेसरीज और पैक्स के साथ चेक कर सकते हैं।

citroen c3 accessories 

सिट्रोएन सी3 कार दो वेरिएंट लाइव और फील में उपलब्ध है। इसमें दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड (82 पीएस) और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (110 पीएस) दिए गए हैं। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए गए हैं, इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं रखा गया है। इस कार में 10 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रिमोट कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी देखें: सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on सिट्रोएन सी3

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience