किआ सिरोस में मारुति ब्रेजा के मुकाबले मिलता है इन 11 फीचर का एडवांटेज, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: दिसंबर 27, 2024 11:42 am । स्तुति । किया सिरोस
- 648 Views
- Write a कमेंट
किआ सिरोस में ब्रेजा के मुकाबले पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा डिस्प्ले , एडीएएस और छह एयरबैग्स (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर दिए गए हैं
किआ सिरोस कंपनी की नई सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिसे मार्केट में दूसरी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर पोजिशन किया गया है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा से है जो कि सेगमेंट की सबसे पुरानी कार है। प्रीमियम कार के तौर पर किआ सिरोस में कई सारे ऐसे फीचर दिए गए हैं जो ब्रेजा में नहीं मिलते हैं। यहां हम बात करेंगे किआ सिरोस के उन 11 फीचर की जो इसे मारुति ब्रेजा से आगे रखते हैं:
पैनोरमिक सनरूफ
टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के बाद किआ सिरोस तीसरी एसयूवी कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। यह फीचर इसमें मिड-वेरिएंट एचटीके प्लस से मिलता है। जबकि, मारुति ब्रेजा में सिंगल-पेन सनरूफ टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई से मिलता है।
वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीट
सिरोस एसयूवी में फ्रंट व रियर वेंटिलेटेड सीट फीचर दिया गया है, जिसमें से रियर वेंटिलेटेड सीट फंक्शन सेगमेंट फर्स्ट फीचर है। इसकी रियर सीट भी एडजस्टेबल है, यह भी एक सेगमेंट फर्स्ट फीचर है। इसमें रिक्लाइनिंग व स्लाइडिंग फंक्शन के साथ रियर सीट मिड-वेरिएंट एचटीके प्लस से मिलती है, जबकि रियर सीट वेंटिलेशन फीचर इसके टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस में दिया गया है।
पावर्ड ड्राइवर सीट
सिरोस में ना केवल वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं, बल्कि इसमें 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट भी मिलती है जो इसमें टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस से दी गई है। जबकि, ब्रेजा कार में मैनुअल एडजस्टेबल फ्रंट सीटें दी गई हैं।
12.3-इंच स्क्रीन और 5-इंच डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल
किआ की नई सब-4 मीटर एसयूवी कार में 12.3-इंच की दो स्क्रीन दी गई है जो कि सेगमेंट में सबसे बड़ी है। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन एंट्री-लेवल एचटीके वेरिएंट से मिलती है, जबकि डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले इसमें टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस से मिलता है। सिरोस कार में एसी कंट्रोल्स के लिए 5-इंच की डिजिटल स्क्रीन दी गई है। इस स्क्रीन को इसमें टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के बीच में पोजिशन किया गया है। यह स्क्रीन इसमें एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से मिलती है।
यह भी पढ़ें : किआ सिरोस vs टाटा नेक्सन : कौनसी एसयूवी कार खरीदें?
8-स्पीकर साउंड सिस्टम
किआ सिरोस कार में 8-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से मिलता है। जबकि, मारुति ब्रेजा में आर्केमि ट्यूंड 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है।
रियर विंडो सनशेड
सिरोस सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें रियर विंडो के लिए रिट्रेक्टेबल सनशेड कर्टेन दिए गए हैं। यह फीचर इसमें स्टैंडर्ड मिलता है।
64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग
किआ की सब-4 मीटर एसयूवी कार में 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है जो कि सेगमेंट में सबसे ज्यादा कलर रेंज देती है। यह फीचर इसमें एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से मिलता है।
6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)
किआ सिरोस और मारुति ब्रेजा दोनों कार में छह एयरबैग्स दिए गए हैं। हालांकि, सिरोस कार में यह फीचर एंट्री-लेवल एचटीके वेरिएंट से मिलता है। जबकि, ब्रेजा में छह एयरबैग्स केवल टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई में मिलते हैं, जबकि बाकी वेरिएंट में केवल दो एयरबैग्स दिए गए हैं।
इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
सिरोस में ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक फीचर दिया गया है, जो कि इसमें मिड-वेरिएंट एचटीएक्स से मिलना शुरू होता है। सिरोस एसयूवी के ऑटोमेटिक वेरिएंट में रियर डिस्क ब्रेक्स भी दिए गए हैं, जबकि मारुति ब्रेजा के सभी वेरिएंट में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : किआ सिरोस vs किआ ईवी9: डिजाइन कंपेरिजन
फ्रंट व साइड पार्किंग सेंसर
मारुति ब्रेजा में केवल रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं, जबकि किआ सिरोस में फ्रंट व साइड पार्किंग सेंसर मिलते हैं, जिसमें से साइड सेंसर सेगमेंट फर्स्ट फीचर है। सिरोस एसयूवी में फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जबकि साइड पार्किंग सेंसर केवल इसके टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस (ओ) में मिलते हैं।
एडीएएस
किआ सिरोस सेगमेंट की दूसरी कार है जिसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। हालांकि, यह फीचर इसमें केवल फुल लोडेड एचटीएक्स प्लस (ओ) वेरिएंट में मिलता है। एडीएएस के तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन वार्निंग और ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग जैसे फीचर मिलते हैं।
बोनस-फ्लश डोर हैंडल
किआ सिरोस में सेगमेंट फर्स्ट फ्लश-डोर हैंडल्स दिए गए हैं जो इस एसयूवी कार को प्रीमियम और अपमार्केट फील देते हैं। यह फीचर इसमें बेस वेरिएंट एचटीके से मिलता है।
अनुमान है कि किआ सिरोस की कीमत 9.5 लाख रुपए से 16.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। जबकि, मारुति ब्रेजा की प्राइस 8.34 लाख रुपए से 14.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच है।
सेगमेंट में किआ सिरोस का मुकाबला मारुति ब्रेजा के अलावा हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, स्कोडा कायलाक, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से है।
किआ सिरोस में ब्रेजा के मुकाबले पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा डिस्प्ले , एडीएएस और छह एयरबैग्स (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर दिए गए हैं
किआ सिरोस कंपनी की नई सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिसे मार्केट में दूसरी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर पोजिशन किया गया है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा से है जो कि सेगमेंट की सबसे पुरानी कार है। प्रीमियम कार के तौर पर किआ सिरोस में कई सारे ऐसे फीचर दिए गए हैं जो ब्रेजा में नहीं मिलते हैं। यहां हम बात करेंगे किआ सिरोस के उन 11 फीचर की जो इसे मारुति ब्रेजा से आगे रखते हैं:
पैनोरमिक सनरूफ
टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के बाद किआ सिरोस तीसरी एसयूवी कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। यह फीचर इसमें मिड-वेरिएंट एचटीके प्लस से मिलता है। जबकि, मारुति ब्रेजा में सिंगल-पेन सनरूफ टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई से मिलता है।
वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीट
सिरोस एसयूवी में फ्रंट व रियर वेंटिलेटेड सीट फीचर दिया गया है, जिसमें से रियर वेंटिलेटेड सीट फंक्शन सेगमेंट फर्स्ट फीचर है। इसकी रियर सीट भी एडजस्टेबल है, यह भी एक सेगमेंट फर्स्ट फीचर है। इसमें रिक्लाइनिंग व स्लाइडिंग फंक्शन के साथ रियर सीट मिड-वेरिएंट एचटीके प्लस से मिलती है, जबकि रियर सीट वेंटिलेशन फीचर इसके टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस में दिया गया है।
पावर्ड ड्राइवर सीट
सिरोस में ना केवल वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं, बल्कि इसमें 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट भी मिलती है जो इसमें टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस से दी गई है। जबकि, ब्रेजा कार में मैनुअल एडजस्टेबल फ्रंट सीटें दी गई हैं।
12.3-इंच स्क्रीन और 5-इंच डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल
किआ की नई सब-4 मीटर एसयूवी कार में 12.3-इंच की दो स्क्रीन दी गई है जो कि सेगमेंट में सबसे बड़ी है। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन एंट्री-लेवल एचटीके वेरिएंट से मिलती है, जबकि डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले इसमें टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस से मिलता है। सिरोस कार में एसी कंट्रोल्स के लिए 5-इंच की डिजिटल स्क्रीन दी गई है। इस स्क्रीन को इसमें टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के बीच में पोजिशन किया गया है। यह स्क्रीन इसमें एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से मिलती है।
यह भी पढ़ें : किआ सिरोस vs टाटा नेक्सन : कौनसी एसयूवी कार खरीदें?
8-स्पीकर साउंड सिस्टम
किआ सिरोस कार में 8-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से मिलता है। जबकि, मारुति ब्रेजा में आर्केमि ट्यूंड 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है।
रियर विंडो सनशेड
सिरोस सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें रियर विंडो के लिए रिट्रेक्टेबल सनशेड कर्टेन दिए गए हैं। यह फीचर इसमें स्टैंडर्ड मिलता है।
64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग
किआ की सब-4 मीटर एसयूवी कार में 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है जो कि सेगमेंट में सबसे ज्यादा कलर रेंज देती है। यह फीचर इसमें एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से मिलता है।
6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)
किआ सिरोस और मारुति ब्रेजा दोनों कार में छह एयरबैग्स दिए गए हैं। हालांकि, सिरोस कार में यह फीचर एंट्री-लेवल एचटीके वेरिएंट से मिलता है। जबकि, ब्रेजा में छह एयरबैग्स केवल टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई में मिलते हैं, जबकि बाकी वेरिएंट में केवल दो एयरबैग्स दिए गए हैं।
इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
सिरोस में ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक फीचर दिया गया है, जो कि इसमें मिड-वेरिएंट एचटीएक्स से मिलना शुरू होता है। सिरोस एसयूवी के ऑटोमेटिक वेरिएंट में रियर डिस्क ब्रेक्स भी दिए गए हैं, जबकि मारुति ब्रेजा के सभी वेरिएंट में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : किआ सिरोस vs किआ ईवी9: डिजाइन कंपेरिजन
फ्रंट व साइड पार्किंग सेंसर
मारुति ब्रेजा में केवल रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं, जबकि किआ सिरोस में फ्रंट व साइड पार्किंग सेंसर मिलते हैं, जिसमें से साइड सेंसर सेगमेंट फर्स्ट फीचर है। सिरोस एसयूवी में फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जबकि साइड पार्किंग सेंसर केवल इसके टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस (ओ) में मिलते हैं।
एडीएएस
किआ सिरोस सेगमेंट की दूसरी कार है जिसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। हालांकि, यह फीचर इसमें केवल फुल लोडेड एचटीएक्स प्लस (ओ) वेरिएंट में मिलता है। एडीएएस के तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन वार्निंग और ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग जैसे फीचर मिलते हैं।
बोनस-फ्लश डोर हैंडल
किआ सिरोस में सेगमेंट फर्स्ट फ्लश-डोर हैंडल्स दिए गए हैं जो इस एसयूवी कार को प्रीमियम और अपमार्केट फील देते हैं। यह फीचर इसमें बेस वेरिएंट एचटीके से मिलता है।
अनुमान है कि किआ सिरोस की कीमत 9.5 लाख रुपए से 16.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। जबकि, मारुति ब्रेजा की प्राइस 8.34 लाख रुपए से 14.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच है।
सेगमेंट में किआ सिरोस का मुकाबला मारुति ब्रेजा के अलावा हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, स्कोडा कायलाक, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से है।
किआ सिरोस में ब्रेजा के मुकाबले पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा डिस्प्ले , एडीएएस और छह एयरबैग्स (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर दिए गए हैं
किआ सिरोस कंपनी की नई सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिसे मार्केट में दूसरी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर पोजिशन किया गया है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा से है जो कि सेगमेंट की सबसे पुरानी कार है। प्रीमियम कार के तौर पर किआ सिरोस में कई सारे ऐसे फीचर दिए गए हैं जो ब्रेजा में नहीं मिलते हैं। यहां हम बात करेंगे किआ सिरोस के उन 11 फीचर की जो इसे मारुति ब्रेजा से आगे रखते हैं:
पैनोरमिक सनरूफ
टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के बाद किआ सिरोस तीसरी एसयूवी कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। यह फीचर इसमें मिड-वेरिएंट एचटीके प्लस से मिलता है। जबकि, मारुति ब्रेजा में सिंगल-पेन सनरूफ टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई से मिलता है।
वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीट
सिरोस एसयूवी में फ्रंट व रियर वेंटिलेटेड सीट फीचर दिया गया है, जिसमें से रियर वेंटिलेटेड सीट फंक्शन सेगमेंट फर्स्ट फीचर है। इसकी रियर सीट भी एडजस्टेबल है, यह भी एक सेगमेंट फर्स्ट फीचर है। इसमें रिक्लाइनिंग व स्लाइडिंग फंक्शन के साथ रियर सीट मिड-वेरिएंट एचटीके प्लस से मिलती है, जबकि रियर सीट वेंटिलेशन फीचर इसके टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस में दिया गया है।
पावर्ड ड्राइवर सीट
सिरोस में ना केवल वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं, बल्कि इसमें 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट भी मिलती है जो इसमें टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस से दी गई है। जबकि, ब्रेजा कार में मैनुअल एडजस्टेबल फ्रंट सीटें दी गई हैं।
12.3-इंच स्क्रीन और 5-इंच डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल
किआ की नई सब-4 मीटर एसयूवी कार में 12.3-इंच की दो स्क्रीन दी गई है जो कि सेगमेंट में सबसे बड़ी है। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन एंट्री-लेवल एचटीके वेरिएंट से मिलती है, जबकि डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले इसमें टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस से मिलता है। सिरोस कार में एसी कंट्रोल्स के लिए 5-इंच की डिजिटल स्क्रीन दी गई है। इस स्क्रीन को इसमें टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के बीच में पोजिशन किया गया है। यह स्क्रीन इसमें एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से मिलती है।
यह भी पढ़ें : किआ सिरोस vs टाटा नेक्सन : कौनसी एसयूवी कार खरीदें?
8-स्पीकर साउंड सिस्टम
किआ सिरोस कार में 8-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से मिलता है। जबकि, मारुति ब्रेजा में आर्केमि ट्यूंड 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है।
रियर विंडो सनशेड
सिरोस सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें रियर विंडो के लिए रिट्रेक्टेबल सनशेड कर्टेन दिए गए हैं। यह फीचर इसमें स्टैंडर्ड मिलता है।
64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग
किआ की सब-4 मीटर एसयूवी कार में 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है जो कि सेगमेंट में सबसे ज्यादा कलर रेंज देती है। यह फीचर इसमें एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से मिलता है।
6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)
किआ सिरोस और मारुति ब्रेजा दोनों कार में छह एयरबैग्स दिए गए हैं। हालांकि, सिरोस कार में यह फीचर एंट्री-लेवल एचटीके वेरिएंट से मिलता है। जबकि, ब्रेजा में छह एयरबैग्स केवल टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई में मिलते हैं, जबकि बाकी वेरिएंट में केवल दो एयरबैग्स दिए गए हैं।
इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
सिरोस में ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक फीचर दिया गया है, जो कि इसमें मिड-वेरिएंट एचटीएक्स से मिलना शुरू होता है। सिरोस एसयूवी के ऑटोमेटिक वेरिएंट में रियर डिस्क ब्रेक्स भी दिए गए हैं, जबकि मारुति ब्रेजा के सभी वेरिएंट में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : किआ सिरोस vs किआ ईवी9: डिजाइन कंपेरिजन
फ्रंट व साइड पार्किंग सेंसर
मारुति ब्रेजा में केवल रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं, जबकि किआ सिरोस में फ्रंट व साइड पार्किंग सेंसर मिलते हैं, जिसमें से साइड सेंसर सेगमेंट फर्स्ट फीचर है। सिरोस एसयूवी में फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जबकि साइड पार्किंग सेंसर केवल इसके टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस (ओ) में मिलते हैं।
एडीएएस
किआ सिरोस सेगमेंट की दूसरी कार है जिसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। हालांकि, यह फीचर इसमें केवल फुल लोडेड एचटीएक्स प्लस (ओ) वेरिएंट में मिलता है। एडीएएस के तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन वार्निंग और ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग जैसे फीचर मिलते हैं।
बोनस-फ्लश डोर हैंडल
किआ सिरोस में सेगमेंट फर्स्ट फ्लश-डोर हैंडल्स दिए गए हैं जो इस एसयूवी कार को प्रीमियम और अपमार्केट फील देते हैं। यह फीचर इसमें बेस वेरिएंट एचटीके से मिलता है।
अनुमान है कि किआ सिरोस की कीमत 9.5 लाख रुपए से 16.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। जबकि, मारुति ब्रेजा की प्राइस 8.34 लाख रुपए से 14.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच है।
सेगमेंट में किआ सिरोस का मुकाबला मारुति ब्रेजा के अलावा हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, स्कोडा कायलाक, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से है।
किआ सिरोस में ब्रेजा के मुकाबले पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा डिस्प्ले , एडीएएस और छह एयरबैग्स (स्टैंडर्ड) जैसे फीचर दिए गए हैं
किआ सिरोस कंपनी की नई सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिसे मार्केट में दूसरी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कारों के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर पोजिशन किया गया है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा से है जो कि सेगमेंट की सबसे पुरानी कार है। प्रीमियम कार के तौर पर किआ सिरोस में कई सारे ऐसे फीचर दिए गए हैं जो ब्रेजा में नहीं मिलते हैं। यहां हम बात करेंगे किआ सिरोस के उन 11 फीचर की जो इसे मारुति ब्रेजा से आगे रखते हैं:
पैनोरमिक सनरूफ
टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के बाद किआ सिरोस तीसरी एसयूवी कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। यह फीचर इसमें मिड-वेरिएंट एचटीके प्लस से मिलता है। जबकि, मारुति ब्रेजा में सिंगल-पेन सनरूफ टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई से मिलता है।
वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीट
सिरोस एसयूवी में फ्रंट व रियर वेंटिलेटेड सीट फीचर दिया गया है, जिसमें से रियर वेंटिलेटेड सीट फंक्शन सेगमेंट फर्स्ट फीचर है। इसकी रियर सीट भी एडजस्टेबल है, यह भी एक सेगमेंट फर्स्ट फीचर है। इसमें रिक्लाइनिंग व स्लाइडिंग फंक्शन के साथ रियर सीट मिड-वेरिएंट एचटीके प्लस से मिलती है, जबकि रियर सीट वेंटिलेशन फीचर इसके टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस में दिया गया है।
पावर्ड ड्राइवर सीट
सिरोस में ना केवल वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई हैं, बल्कि इसमें 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट भी मिलती है जो इसमें टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस से दी गई है। जबकि, ब्रेजा कार में मैनुअल एडजस्टेबल फ्रंट सीटें दी गई हैं।
12.3-इंच स्क्रीन और 5-इंच डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल
किआ की नई सब-4 मीटर एसयूवी कार में 12.3-इंच की दो स्क्रीन दी गई है जो कि सेगमेंट में सबसे बड़ी है। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन एंट्री-लेवल एचटीके वेरिएंट से मिलती है, जबकि डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले इसमें टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस से मिलता है। सिरोस कार में एसी कंट्रोल्स के लिए 5-इंच की डिजिटल स्क्रीन दी गई है। इस स्क्रीन को इसमें टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के बीच में पोजिशन किया गया है। यह स्क्रीन इसमें एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से मिलती है।
यह भी पढ़ें : किआ सिरोस vs टाटा नेक्सन : कौनसी एसयूवी कार खरीदें?
8-स्पीकर साउंड सिस्टम
किआ सिरोस कार में 8-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से मिलता है। जबकि, मारुति ब्रेजा में आर्केमि ट्यूंड 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है।
रियर विंडो सनशेड
सिरोस सेगमेंट की इकलौती कार है जिसमें रियर विंडो के लिए रिट्रेक्टेबल सनशेड कर्टेन दिए गए हैं। यह फीचर इसमें स्टैंडर्ड मिलता है।
64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग
किआ की सब-4 मीटर एसयूवी कार में 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है जो कि सेगमेंट में सबसे ज्यादा कलर रेंज देती है। यह फीचर इसमें एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से मिलता है।
6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)
किआ सिरोस और मारुति ब्रेजा दोनों कार में छह एयरबैग्स दिए गए हैं। हालांकि, सिरोस कार में यह फीचर एंट्री-लेवल एचटीके वेरिएंट से मिलता है। जबकि, ब्रेजा में छह एयरबैग्स केवल टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई में मिलते हैं, जबकि बाकी वेरिएंट में केवल दो एयरबैग्स दिए गए हैं।
इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
सिरोस में ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक फीचर दिया गया है, जो कि इसमें मिड-वेरिएंट एचटीएक्स से मिलना शुरू होता है। सिरोस एसयूवी के ऑटोमेटिक वेरिएंट में रियर डिस्क ब्रेक्स भी दिए गए हैं, जबकि मारुति ब्रेजा के सभी वेरिएंट में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : किआ सिरोस vs किआ ईवी9: डिजाइन कंपेरिजन
फ्रंट व साइड पार्किंग सेंसर
मारुति ब्रेजा में केवल रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं, जबकि किआ सिरोस में फ्रंट व साइड पार्किंग सेंसर मिलते हैं, जिसमें से साइड सेंसर सेगमेंट फर्स्ट फीचर है। सिरोस एसयूवी में फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जबकि साइड पार्किंग सेंसर केवल इसके टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस (ओ) में मिलते हैं।
एडीएएस
किआ सिरोस सेगमेंट की दूसरी कार है जिसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। हालांकि, यह फीचर इसमें केवल फुल लोडेड एचटीएक्स प्लस (ओ) वेरिएंट में मिलता है। एडीएएस के तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन वार्निंग और ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग जैसे फीचर मिलते हैं।
बोनस-फ्लश डोर हैंडल
किआ सिरोस में सेगमेंट फर्स्ट फ्लश-डोर हैंडल्स दिए गए हैं जो इस एसयूवी कार को प्रीमियम और अपमार्केट फील देते हैं। यह फीचर इसमें बेस वेरिएंट एचटीके से मिलता है।
अनुमान है कि किआ सिरोस की कीमत 9.5 लाख रुपए से 16.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। जबकि, मारुति ब्रेजा की प्राइस 8.34 लाख रुपए से 14.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच है।
सेगमेंट में किआ सिरोस का मुकाबला मारुति ब्रेजा के अलावा हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, स्कोडा कायलाक, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से है।