• English
  • Login / Register

बिक्री के मामले में हुंडई ग्रैंड आई-10 ने मारूति स्विफ्ट को पछाड़ा

प्रकाशित: दिसंबर 08, 2015 05:04 pm । sumitहुंडई ग्रैंड आई10

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई ग्रैंड आई-10 ने मारूति स्विफ्ट को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इस साल नवंबर  महीने की टॉप-10 सेलिंग कारों की लिस्ट में ग्रैंड आई-10 चौथे नंबर पर है। जबकि मारूति स्विफ्ट पांचवे नम्बर पर पहुंच गई है। वहीं पिछले साल इस दौरान स्विफ्ट दूसरे नंबर पर थी। ग्रैंड आई-10 छठे नंबर पर थी। बिक्री के पायदान पर स्विफ्ट के नीचे फिसलने की वजह मारूति की प्रीमियम हैचबेक बलेनो है। जिसके कारण स्विफ्ट की बिक्री में करीब 34 प्रतिशत की कमी आई है। इसका पूरा फायदा ग्रैंड आई-10 ने उठाया है। 

हालांकि बिक्री के मामले में टॉप-10 कारों की सूची में मारूति का दबदबा कायम है। इस सूची में मारूति के छह मॉडल शामिल हैं। जिनमें मारूति ऑल्टो नंबर वन पर है। दूसरे नंबर पर है डिजाय़र और वेगन-आर तीसरे नंबर पर है। इस नवंबर में मारूति ऑल्टो की 21,995 कारें बिकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9 प्रतिशत कम है। मारूति डिज़ायर वर्ष 2014 में 12,020 यूनिट के साथ चौथे स्थान पर थी जो इस साल 18,826 यूनिट बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वेगन-आर पिछले वर्ष की तरह तीसरे स्थान पर कायम है। वहीं सेलेरियो दसवें से नौवें पायदान पर आ गई है। पिछले  बार की तुलना में इसकी 43 फीसदी बिक्री बढ़ी है। जबकि हुंडई इयॉन पिछले वर्ष की तरह इस साल भी आठवें स्थान पर है। हुंडई की एलीट आई-20  को जरूर झटका लगा है। आई-20 दो पायदान नीचे खिसककर सातवें स्थान पर आ गई है। इसके अलावा होंडा सिटी भी बिक्री घटने के कारण सातवें स्थान से लुढ़क कर इस साल दसवें स्थान पर आ गई है।

यह भी पढ़ें : बलेनो का कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानें यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ग्रैंड आई10 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience