अक्टूबर में किया कार्निवल पर पाएं 1.56 लाख रुपए तक का डिस्काउंट
प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2020 11:14 am । स्तुति । किया कार्निवल 2020-2023
- 3K Views
- Write a कमेंट
- टॉप वेरिएंट लिमोज़िन वाला रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज अब ऑफर्स के रूप में लोअर वेरिएंट्स के साथ दिया जा रहा है।
- इस एमपीवी कार पर 48,000 रुपए का 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर का मेंटेनेंस पैकेज भी मिल रहा है।
- सभी ऑफर्स 31 अक्टूबर तक मान्य हैं।
फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। इसे ध्यान में रखते हुए कई कंपनियां अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस लिस्ट में अब किया मोटर्स भी शामिल हो गई है। कंपनी सेल्टोस और सोनेट को छोड़कर केवल प्रीमियम एमपीवी कार्निवल (Carnival) पर ही छूट दे रही है। यह ऑफर्स 31 अक्टूबर तक मान्य हैं। यहां देखें किया कार्निवल पर इस महीने कितना रहा है ऑफर:-
ऑफर |
अमाउंट |
3-साल/अनलिमिटेड किलोमीटर मेंटेनेंस पैकेज |
48,000 रुपए तक |
एक्सचेंज बोनस |
80,000 रुपए तक |
रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज |
28,800 रुपए तक |
कुल लाभ |
1.56 लाख रुपए तक |
कार्निवल एमपीवी के बेस वेरिएंट प्रीमियम और मिड वेरिएंट प्रेस्टीज के साथ ऑफर्स के रूप में रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज दिया जा रहा है। ये फीचर वरना केवल टॉप वेरिएंट लिमोज़िन के साथ ही मिलता है। अब इसके टॉप वेरिएंट के साथ केवल मेंटेनेंस पैकेज और एक्सचेंज बोनस ही मिल रहा है। ग्राहक इस कार के टॉप वेरिएंट को खरीदने पर कुल 1.28 लाख रुपए तक की बचत कर सकेंगे।
इस कार के भारतीय वर्जन में केवल 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 200 पीएस की पावर और 440 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसके डीजल इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है।
यह भी पढ़ें : किया कार्निवल का कौनसा वेरिएंट लेना होगा आपके लिए सही, जानिए यहां
भारत में इस कार का सीधा मुकाबला किसी भी गाड़ी से नहीं है। इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के ऊपर और टोयोटा वेलफायर व मर्सिडीज़ बेंज वी-क्लास के नीचे पोज़िशन किया गया है। कंपनी अपनी चौथी जनरेशन की कार्निवल एमपीवी से पर्दा उठा चुकी है। भारत में इसे 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ऊपर दिए गए ऑफर्स अलग-अलग राज्यों अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको अधिक जानकारी के लिए नज़दीकी किया डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।
यह भी पढ़ें : किया सेल्टोस का एनिवर्सरी एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए क्या हैं इसमें खास