लॉकडाउन के बीच होंडा दे रही अपनी इन कारों पर शानदार ऑफर्स, एक लाख रुपये तक का हो सकता है फायदा
संशोधित: मई 11, 2020 03:59 pm | सोनू
- Write a कमेंट
लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद अब कार कंपनियों ने अपने प्लांट और डीलरशिप पर काम फिर से शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस के चलते धीमी पड़ चुकी कारों की बिक्री को रफ्तार देने के लिए कंपनियां डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर ही है। अब होंडा इंडिया भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है। होंडा ने अपनी कारों पर एक लाख रुपये तक की छूट देने का घोषणा की है। कंपनी की किस पर कितनी छूट दी जा रही है, ये जानिए यहांः-
होंडा अमेज
ऑफर |
बीएस6 अमेज |
एक्सटेंडेड वारंटी (चौथे व पांचवे साल के लिए) |
12,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
तीन साल का होंडा केयर मैंटेनेंस प्रोग्राम (बिना एक्सचेंज पर) |
8,000 रुपये का 50% में |
- होंडा अमेज को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया जा चुका है।
- इस कार पर कंपनी कुल 32,000 रुपये तक के फायदे दे रही है।
- यह ऑफर अमेज सेडान के सभी पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर मान्य है।
- यदि आप पुरानी कार देकर नई अमेज लेते हैं तो आपको एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा।
- अगर आप पुरानी कार को एक्सचेंज नहीं करते हैं तो आपको एक्सटेंडेड वारंटी और होंडा केयर मेंटेनेंस प्रोग्राम का बेनेफिट मिलेगा।
होंडा सिटी
ऑफर |
बीएस6 सिटी- एसवी एमटी/ वी एमटी/ वी सीवीटी |
बीएस6 सिटी- वीएक्स एमटी |
बीएस6 सिटी- वीएक्स सीवीटी/ जेडएक्स एमटी/ जेडएक्स सीवीटी |
नगद डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
37,000 रुपये तक |
50,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
35,000 रुपये |
50,000 रुपये |
- होंडा सिटी को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया जा चुका है।
- सिटी सेडान के पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी कुल एक लाख रुपये तक के फायदे दे रही है।
- इस कार के सभी वेरिएंट पर ऑफर अलग-अलग है।
- जल्द ही कंपनी पांचवी जनरेशन की सिटी सेडान को लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस के चलते इन कारों की लॉन्चिंग टली
इन सब के अलावा होंडा ने अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन रिटेल सेल्स प्लेटफार्म भी लॉन्च किया है। जिसकी मदद से ग्राहक अब घर बैठे अपनी पसंदीदा कार को ऑनलाइन ही बुक कर सकेंगे और उस कार की डिलीवरी भी कंपनी आपके घर पर देकर जाएगी। होंडा का कहना है कि वह डीलरशिप और सर्विस सेंटर पर कोरोना से बचाव के लिए जारी की गई सेफ्टी गाइडलाइन को फॉलो करेगी। कंपनी के अनुसार नई कार और टेस्ट ड्राइव व्हीकल को सैनिटाइज करने के बाद ही ग्राहक के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी के कर्मचारी भी कोरोना सेफ्टी गाइडलाइन को फॉलो करेंगे।
जल्द ही कंपनी बीएस6 जैज और डब्ल्यूआर-वी को लॉन्च करेगी। इन दोनों कारों को लॉकडाउन हटने के तुरंत बाद पेश किया जाएगा। ये दोनों कारें पहले से करीब 50,000 रुपये महंगी हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें : कुछ ऐसा होगा नई होंडा सिटी का इंटीरियर, जल्द होगी लॉन्च