मर्सिडीज ने लॉन्च की लंबे व्हीलबेस वाली नई जीएलई, कीमत 73.70 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जनवरी 29, 2020 06:58 pm । सोनू

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने चौथी जनरेशन की जीएलई एसयूवी (GLE SUV) को भारत में लॉन्च किया है। भारत में इसका लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन पेश किया गया है। यह कार दो वेरिएंट जीएलईडी 300डी और 400डी हिप-हॉप एडिशन में उपलब्ध है। इनकी प्राइस क्रमशः 73.70 लाख रुपये और 1.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) तय की गई है। 

नई मर्सिडीज-बेंज जीएलई (New Mercedes-Benz GLE) दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसके 300डी वेरिएंट में 2.0 लीटर इंजन लगा है, जो 245 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 400डी वेरिएंट में 3.0 लीटर इंजन दिया गया है जो 330 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो मर्सिडीज के 4मैटिक ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के जरिए सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

यह भी पढे़ं : भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज जीएलसी फेसलिफ्ट, कीमत 52.75 लाख रुपये से शुरू

Mercedes-Benz India Opens Bookings For The Fourth-Gen GLE

न्यू जीएलई का डिजाइन मर्सिडीज जीएलएस से मिलता-जुलता है। इसमें आगे की तरफ बड़ी ट्विन-स्लेट ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों ओर नए हेडलैंप लगे हैं। पीछे वाला हिस्सा करीब-करीब पहले जैसा ही है। कार के टेललैंप को नया डिजाइन दिया गया है, हालांकि ये पहले ही तरह रियर फेंडर तक फैले हुए हैं। 

यह भी पढे़ं : अप्रैल 2020 में लॉन्च होगी मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक एसयूवी ईक्यूसी

2020 मर्सिडीज बेंज जीएलई का इंटीरियर पूरी तरह से नया है। इसके डैशबोर्ड पर मर्सिडीज का ट्विन स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है। नई जीएलई में 9 एयरबैग, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, बर्मस्टर साउंड सिस्टम, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर सस्पेंशन और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Mercedes-Benz India Opens Bookings For The Fourth-Gen GLE

सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू एक्स5, वोल्वो एस90 और लैंड रोवर डिस्कवरी से है।

यह भी पढे़ं : ऑटो एक्सपो 2020: मर्सिडीज़-बेंज के पवेलियन में नज़र आएंगी ये शानदार कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience