भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज जीएलसी फेसलिफ्ट, कीमत 52.75 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: दिसंबर 03, 2019 03:31 pm । सोनू
- Write a कमेंट
- जीएलसी फेसलिफ्ट दो वेरिएंट 200 और 200डी में उपलब्ध है।
- जीएलसी 200 की कीमत 52.75 लाख रुपये और जीएलसी 220डी की कीमत 57.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
- इसमें 2.0 लीटर बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है।
- कार में 360 डिग्री कैमरा, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर शामिल किए गए हैं।
मर्सिडीज-बेंज ने जीएलसी फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह दो वेरिएंट जीएलसी 200 और जीएलसी 200डी में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमशः 52.75 लाख रुपये और 57.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स3, ऑडी क्यू5, वोल्वो एक्ससी60 और लेक्सस एनएक्स 300एच से है।
फेसलिफ्ट मर्सिडीज जीएलसी के डिजाइन में कई अहम बदलाव हुए हैं। इस में आगे की तरफ नई ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों ओर अपडेट एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इस में नए अलॉय व्हील लगाए गए हैं। कार के व्हील का साइज 17 इंच से 19 इंच के बीच है। पीछे की तरफ नए एलईडी टेललैंप दिए गए हैं।
कार के केबिन में ध्यान दें तो यहां नया मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, इस पर टच कंट्रोल्स दिए गए हैं। मर्सिडीज की इस फोर व्हीलर गाड़ी में नया 12.3 इंच सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया एमबीयूएक्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस में मर्सिडीज का इंटीरियर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है।
फेसलिफ्ट जीएलसी में ऑगमेंटेड वीडियो टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल हुआ है, जो इंफोटेनमेंट सिस्टम पर ट्रैफिक और नेविगेशन की जानकारी देता है। इस में 360 डिग्री कैमरा, पुश बटन स्टार्ट, ड्राइविंग मोड और पैनोरमिक सनरूफ समेत कई काम के फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस में सात एयरबैग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, एक्टिव स्टीयरिंग असिस्ट, एक्टिव लैन कीप असिस्ट, एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और एक्टिव ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
2019 जीएलसी फेसलिफ्ट में बीएस6 मानकों वाले 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल इंजन की पावर 197 पीएस और टॉर्क 320 एनएम है। वहीं डीजल इंजन 194 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढें :