फोर्स गुरखा 5-डोर से उठा पर्दा, मई की शुरुआत में हो सकती है लॉन्च
गुरखा 5-डोर में दो अतिरिक्त दरवाजे, कई नए फीचर और ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन दिया गया है
-
5-डोर गुरखा की बुकिंग 25,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ फोर्स डीलरशिप पर शुरू हो गई है।
-
एक्सटीरियर हाइलाइट्स में सर्कुलर एलईडी हेडलाइटें, स्नोकर्ल, और रूफ रेक दी गई है।
-
केबिन में नई ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री और थर्ड रो में कैप्टन सीटों के साथ 7-सीटर लेआउट दिया गया है।
-
इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
इसमें 2.6-लीटर डीजल इंजन (140 पीएस / 320 एनएम) 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।
-
इसे मई के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
फोर्स गुरखा 5-डोर से पर्दा उठ गया है। यह 3-डोर गुरखा का बड़ा वर्जन है जिसमें अतिरिक्त सीटें दी गई है। 5-डोर फोर्स गुरखा की बुकिंग 25,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ ऑथोराइज्ड डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है।
एक्सटीरियर अपडेट
गुरखा 5-डोर में 3-डोर मॉडल वाला बॉक्सी डिजाइन बरकरार रखा गया है, हालांकि इसमें दो अतिरिक्त दरवाजे और लंबा व्हीलबेस मिलता है। इसमें आगे की तरफ एलईडी डीआरएल के साथ सर्कुलर एलईडी हेडलाइटें, और रेक्टांगुलर ग्रिल दी गई है, जिस पर ‘गुरखा’ नाम लिखा हुआ है। ग्रिल के नीचे की तरफ स्टाइलिश ब्लैक बंपर दिया गया है, जिसके सेंटर में छोटा एयर डैम दिया गया है और इसके दोनों तरफ राउंड फॉग लैंप्स पोजिशन किए गए हैं।
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसकी लंबाई को बढ़ाया गया है। इसमें स्कवायर ऑफ व्हील आर्क, और नए डोर दिए गए हैं। फोर्स ने इसमें स्नोकर्ल (फैक्ट्री फिटेड), रूफ रेक (ऑप्शनल), और नए 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील भी दिए हैं। इसमें पीछे वाले फेंडर पर 4x4 बैजिंग भी दी गई है।
पांच दरवाजों वाली फोर्स गुरखा में पीछे की तरफ टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील, रूफ रेक तक जाने के लिए सीढ़ियां, और एलईडी टेललाइटें दी गई है। इसके अलावा आप इस एसयूवी कार में पीछे की तरफ ‘गुरखा’ और ‘फोर्स’ ब्रांडिंग भी देख सकते हैं। इसमें वाइपर को स्पेयर व्हील के पीछे की तरफ पोजिशन किया गया है।
इंटीरियर अपडेट
फोर्स ने गुरखा 5-डोर मॉडल के डैशबोर्ड लेआउट में ज्यादा अपडेट नहीं किए हैं। इसके केबिन में नोटिस होने वाला अपडेट एक्स्ट्रा सीटिंग रो और अपडेट अपहोल्स्ट्री का नजर आता है। 5-डोर गुरखा में सेकंड रो में बेंच सीट और थर्ड रो में कैप्टन सीटें दी गई है। उम्मीद है कि बाद में फोर्स इसे नए सीटिंग लेआउट में भी पेश कर सकती है।
फोर्स गुरखा 5-डोर के फीचर की बात करें तो इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, रूफ माउंटेड रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी, ऑल पावर विंडो, और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
फोर्स ऑफ रोडिंग एसयूवी के पावरट्रेन में बड़ा अपडेट हुआ है, जिसकी डीटेल्स कुछ इस प्रकार हैः
स्पेसिफिकेशन |
2.6-लीटर डीजल इंजन |
पावर |
140 पीएस (+50 पीएस) |
टॉर्क |
320 Nm (+70 एनएम) |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
गुरखा 5-डोर में भी 4x4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है। इसमें मैनुअल लॉकिंग फ्रंट और रियर डिफरेंशियल के साथ लो-रेंज ट्रांसफर केज भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में दिए जा सकते हैं महिंद्रा एक्सयूवी700 वाले ये 5 काम के फीचर्स, आज उठेगा पर्दा
संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
फोर्स गुरखा 5-डोर को मई 2024 के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह मारुति सुजुकी जिम्नी से बड़ी होगी और इसे अपकमिंग महिन्द्रा थार 5-डोर के विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा।
यह भी देखेंः फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस