• English
    • Login / Register

    5-डोर फोर्स गुरखा थर्ड रो कैप्टन सीटों के साथ आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च

    प्रकाशित: जनवरी 31, 2022 03:49 pm । सोनू

    1K Views
    • Write a कमेंट

    बड़ी फोर्स गुरखा को इस साल लॉन्च किया जा सकता है।

    • टेस्टिंग मॉडल में थर्ड रो में कैप्टन सीट दी गई है जिसका मतलब ये हुआ कि इसमें 6-सीटर कॉन्फिग्रेशन मिलेगा।
    • कंपनी इसका 8-सीटर वेरिएंट भी उतार सकती है।
    • इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर का लेआउट पहले जैसा ही होगा।
    • 5 डोर गुरखा में थ्री-डोर वर्जन वाले फीचर्स मिलना जारी रह सकते हैं।
    • इसका कंपेरिजन 5-डोर थार से होगा जिसे 2023 में लॉन्च किया जाएगा।

    फोर्स गुरखा के 5-डोर वर्जन को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार भी इस कार को कवर से ढ़का हुआ है, हालांकि इसके बाद भी हमें इसके इंटीरियर की कुछ झलक देखने को मिली है। इसकी थर्ड रो में कैप्टन सीटें दी गई है। बड़ी गुरखा को भारत में इस साल लॉन्च किया जा सकता है।

    कैमरे में कैद हुई 5 डोर गुरखा की फोटोज पर गौर करें तो इसमें बूट के पास थर्ड रो सीटें दी गई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह इसका 6 सीटर वर्जन हो सकता है जिसकी सभी रो में कैप्टन सीटें मिलेंगी।

    हाल ही में इससे जुड़े कुछ आरटीओ डॉक्युमेंट्स भी लीक हुए हैं जिनके अनुसार कंपनी इसका 8-सीटर वेरिएंट भी ला सकती है। इसके 8 सीटर वेरिएंट में सेकंड रो में कैप्टन सीट जबकि थर्ड रो में साइड फेसिंग बेंच सीट दे सकती है।

    टेस्टिंग मॉडल में स्टील व्हील, बूट माउंटेड स्पेयर व्हील और एक फ्रंट माउंटेड स्नोर्कल दिया गया है। यह थ्री-डोर गुरखा से लंबी होगी। इसके थ्री-डोर वर्जन की लंबाई 4116 मिलीमीटर और इसका व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर है।

    इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन थ्री-डोर कार जैसा हो सकता है। इसमें मौजूदा मॉडल वाले ही फीचर दिए जा सकते हैं जिनमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, मैनुअल एसी, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल है।

    5-डोर गुरखा में 91पीएस 2.6 लीटर डीजल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलना जारी रह सकता है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा इसमें लॉ-रेंज गियरबॉक्स और (फ्रंट व रियर) मैनुअल लॉकिंग डिफरेंशियल भी मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें : फोर्स गुरखा फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

    5-डोर फोर्स गुरखा की प्राइस थ्री-डोर वर्जन से ज्यादा होगी। इसके 3-डोर वर्जन की कीमत 14.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी है। इसका कंपेरिजन अपकमिंग थार 5-डोर से होगा।

    यह भी देखें: फोर्स गुरखा ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    फोर्स गुरखा पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on फोर्स गुरखा

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience