• English
  • Login / Register

स्कोडा कायलाक की पहली प्रोडक्शन यूनिट बनकर तैयार, इस तारीख से शोरूम पर डिस्प्ले के लिए रखी जाएगी ये एसयूवी कार

प्रकाशित: दिसंबर 13, 2024 06:15 pm । सोनूस्कोडा कायलाक

  • 4.4K Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा कायलाक को महज 10 दिन में 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है

Skoda Kylaq

  • स्कोडा ने चाकण प्लांट में प्रोडक्शन कैपेसिटी 30 प्रतिशत तक बढ़ा दी है।

  • कायलाक की बुकिंग 2 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है।

  • स्कोडा कायलाक के साथ एक 43 दिनों का इंडिया ड्रीम आयोजित कर रही है जो करीब 70 शहरों को कवर करेगा।

  • कायलाक में 10.1-इंच टचस्क्रीन, सिंगल-पैन सनरूफ, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियरव्यू कैमरा, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • यह 115 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।

  • इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

  • इसकी कीमत 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।

स्कोडा कायलाक भारत में कंपनी की सबसे सस्ती कार है जिसे हाल ही में सब-4 मीटर एसयूवी कार सेगमेंट में पेश किया गया है। कायलाक कुशाक वाले एमक्यूबी-ए0-इन प्लेटफार्म पर बनी है, लेकिन इसकी साइज 4 मीटर से कम है, ऐसे में इसे कुशाक के नीचे पोजिशन किया गया है। कायलाक की प्राइस लिस्ट पहले ही जारी हो चुकी है, और अब कंपनी ने पुणे के चाकण मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, जहां इसकी पहली यूनिट बनकर तैयार हो गई है।

ग्राहकों से मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए और जल्दी से जल्दी डिमांड को पूरा करने के लिए स्कोडा ने अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की सालाना कैपेसिटी को भी 30 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। स्कोडा कायलाक 27 जनवरी 2025 से आपके नजदीकी स्कोडा शोरूम पर डिस्प्ले के लिए उपलब्ध रहेगी।

10,000 से ज्यादा बुकिंग

स्कोडा ने कायलाक एसयूवी कार की बुकिंग 2 दिसंबर को शुरू की थी और महज 10 दिन में इस कार ने 10,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। इस पर टिप्पणी करते हुए स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर पेट्र जेनेबा ने कहा कि ‘‘10 दिन और 10,000 बुकिंग, और भी शोरूम में कार के बिना! हमारे लिए कायलाक एक पूरी तरह से नई कार है, जो नए सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में पेश की गई है। ये 10,000 बुकिंग ग्राहकों ने कायलाक का एक्सपीरियंस लिए बिना कराई है, जो स्कोडा ब्रांड में बेजोड़ विश्वास को दर्शाता है और इसके लिए हम आभारी हैं। हमें पूरा भरोसा है कि कायलाक भारत की सड़कों पर यूरोपियन टेक्नोलॉजी का विस्तार करेगी।’’

43 दिन का ड्रीम टूर

स्कोडा ने कायलाक को मिली प्रतिक्रिया के आधार पर कायलाक एसयूवी के साथ 43 दिनों का इंडिया टूर आयोजित किया है। यह टूर 13 दिसंबर को पुणे के चाकण प्लांट से शुरू होगा, जिसमें तीन कायलाक एसयूवी देशभर की यात्रा के लिए निकलेगी, जिसमें तीन अलग-अलग रूट और भारत के करीब 70 शहर शामिल होंगे।

इन तीन रूट में वेस्ट-साउथ-पुणे, कोल्हापुर, मैसूर, मेंगलुरु, बेंगलुरु, और हैदराबाद, वेस्ट नॉर्थ-मुंबई, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, और दिल्ली - और तीसरा रूट पुणे से पश्चिम की तरफ जाएगा जिसमें नासिक, नागपुर, और कोलाता जैसे शहर कवर होंगे। यह देशव्यापी टूर 25 जनवरी 2025 को समाप्त होगा।

यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक vs हुंडई वेन्यू : बेस वेरिएंट कंपेरिजन

स्कोडा कायलाक: इंजन और ट्रांसमिशन

स्कोडा कायलाक में स्लाविया सेडान और कुशाक एसयूवी वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

115 पीएस

टॉर्क

178 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

Skoda Kylaq Dashboard

कायलाक कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें सेगमेंट फर्स्ट 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, रेनो काइगर, और निसान मैग्नाइट से है।

यह भी देखें: स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience