फिएट अबर्थ पुन्टो और अवेंटुरा लाॅन्च, कीमत 9.95 लाख रूपए
संशोधित: अक्टूबर 19, 2015 04:15 pm | konark | फिएट पुंटो अबर्थ
- 10 व्यूज़
- Write a कमेंट
फिएट इण्डिया ने आज अपनी प्रिमियम हाॅट हैचबैक अबर्थ पुन्टो के साथ क्रोसओवर अबर्थ अवेंटुरा को भी लाॅन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने दोनों माॅडल्स की कीमत 9.95 लाख रूपए रखी गई है, साथ ही दोनों का एक ही वेरिएंट उतारा गया है। ‘स्कोर्पियन स्टंग’ पावर इन दोनों कारों में 1.4-लीटर टर्बोचाजर्ड टी-जेट पेट्रोल इंजन लगा है जो अबर्थ पुन्टो व अवेंटुरा में क्रमश: 145 बीएचपी तथा 140 बीएचपी पावर जनरेट करता है। दोनों माॅडल्स में ही 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं जो 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक 8.8 सैकेण्ड (पुन्टो) व 9.9 सैकेण्ड (अवेंटुरा) में पहुंच पाने में सक्षम है।
एक्सटीरियर की बात करें तो स्पोर्टी डेकल्स, 16-इंच के व्हील्स, स्कोर्पियन लोगो जैसे फीचर्स मिलकर अबर्थ पुन्टो को एक स्पोर्ट्स के साथ एक हाॅट हैचबैक का लुक देते हैं, वहीं अवेंटुरा में अबर्थ का लोगो एक नयापन लिए नज़र आता है। वहीं इंटीरियर में आॅल ब्लैक कलर थीम के साथ अबर्थ लोगो स्टाइल रेड व यलो कलर स्कीम में दी गई अपोस्ट्ररी एक नया अहसास है। सेफ्टी में सभी व्हील्स के लिए डिस्क ब्रेक और स्टैण्डर्ड फीचर्स के रूप में एबीएस-ईबीडी जैसे फंक्शन दिए गए हैं। दूसरी ओर, कंपनी ने अबर्थ पुन्टो और अबर्थ अवेंटुरा दोनों के लिए क्रमश: 16.8 किमी प्रति किमी तथा 17.1 किमी प्रति लीटर माइलेज का दावा किया है। अपने सेग्मेंट में अबर्थ पुन्टो फाॅक्सवेगन पोलो जीटी के साथ हालही में लाॅन्च हुई अपडेटेड फोर्ड फीगो से मुकाबला करेगी।
अधिक जानने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
कम्पेरिज़न : फिएट अबर्थ पुन्टो ईवो vs फाॅक्सवेगन पोलो vs फोर्ड फीगो
अधिक पढ़ें : फिएट टिपो होगा लीनिया का रिप्लेसमेंट
- Renew Fiat Abarth Punto Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful