फिएट डीलरशिप पर कैमरे में कैद हुई अबर्थ पुन्टो ईवो
प्रकाशित: अक्टूबर 13, 2015 02:19 pm । अभिजीत
- 21 Views
- Write a कमेंट
देश में जल्द ही लाॅन्च होने वाली हाॅट कार अबर्थ पुन्टो ईवो को स्पाईड कैमरों में कैद किया गया है। इटेलियन कार आॅटोमेकर कंपनी 19 अक्टूबर को लाॅन्च होने वाली यह हैचबैक कल फिएट की डीलरशिप पर खड़ी देखी गई थी। इस कार को ब्लैक और व्हाईट सहित दो कलर स्कीम में रेड डेकल्स के साथ स्पाॅट किया गया है।
अधिक पढ़ें : फिएट पुन्टो अबर्थ की एडवांस बुकिंग शुरू
जैसाकि पहले भी बताया जा चुका है, अबर्थ पुन्टो ईवो में 1.4-लीटर टी-जेट इंजन लगा होगा जो 145 बीएचपी पावर और 212 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा, जोकि फाॅक्सवेगन पोलो जीटी टीएसआई और फोर्ड फीगो 1.5-लीटर टीआई-वीसीटी पावरट्रैन से मुकाबला करेगी। कंपनी के अनुसार, इस कार की टाॅप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है जो केवल 8.8 सैकेण्ड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में सक्षम है।
अधिक पढ़ें : फिएट 19 अक्टूबर को लाॅन्च करेगी अबर्थ पुन्टो ईवो
इसके फ्रंट प्रोफाइल पर नजर डालें तो यहां ग्रिल व नीचे की तरफ रेड कलर का प्रयोग किया गया है, वहीं रियर बम्पर व स्पोइलर में रेसिंग स्ट्रीप से एक स्पोर्टस कार जैसा लुक दिया गया है। साइड प्रोफाइल में 16-इंच डायमंट कट अलाॅय व्हील के साथ अबर्थ बैज़ एक अलग अनुभव है।
अधिक पढ़ें : कम्पेरिज़न - फिएट अबर्थ पुन्टो ईवो vs फाॅक्सवेगन पोलो vs फोर्ड फीगो
केबिन में देखें तो ब्लैक कलर स्कीम में डैशबोर्ड और स्टेरिंग व्हील पर अबर्थ साइन नया है। अन्य फीचर्स में स्टैण्डर्ड डयूल फ्रंट एयरबैग व एबीएस-ईबीडी के साथ सभी टायरों पर डिस्क ब्रेक शामिल हैं। वैसे तो कंपनी ने अबर्थ पुन्टो ईवो की कीमतों का कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन संभावित कीमत 10 लाख रूपए के अंदर होने के कयास लगाए जा रहे हैं।