• English
  • Login / Register

फिएट 19 अक्टूबर को लाॅन्च करेगी अबर्थ पुन्टो ईवो

संशोधित: अक्टूबर 12, 2015 03:23 pm | raunak

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Abarth Punto EVO

इटेलियन कार कंपनी फिएट अपनी हैचबैक कार अबर्थ पुन्टो ईवो 19 अक्टूबर को भारत में लाॅन्च करने जा रही है। वैसे तो कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन इस हाॅट हैचबैक की कीमत 10 लाख रूपए के अंदर होगी। अपने सेग्मेंट में पुन्टो ईवो का सीधा पोलो जीटी-टीएसआई और फोर्ड फीगो टीआई-वीसीटी से होगा। पुन्टो ईवो की लाॅन्चिंग के बाद फिएट जल्द ही अपनी नई कार अबर्थ अवेंटूरा भी लाॅन्च करेगा, जिसके स्पेक्स अबर्थ की तरह ही एक समान पावर में होंगे।

 अधिक पढ़ें : फिएट ने वेबसाइट पर दिखाई नई पुन्टो अबर्थ

अबार्थ पुन्टो ईवो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अबर्थ पुन्टो ईवो में 1.4-लीटर टी-जेट टर्बो इंजन लगा होगा जो 145 बीएचपी पावर के साथ 212 एनएम टाॅर्क जनरेट करेगा। जानकारी के अनुसार, यह मोटर 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में केवल 8.8 सैकेण्ड का समय लेगी, वहीं कंपनी ने दावा किया है कि उनकी यह हैचबैक 16.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी।

Abarth Punto Side

अधिक पढ़ें : फिएट पुन्टो अबर्थ की एडवांस बुकिंग शुरू

इससे पहले फिएट ने अपनी 595 अबर्थ कम्पेटेज़ीओन को भी इसी साल जुलाई में लाॅन्च किया था जिसकी कीमत 29.85 लाख रूपए है। इस कार में 1.4-लीटर टी-जेट टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 158 बीएचपी पावर के साथ 201 एनएम टाॅर्क जनरेट करता है। इस हैचबैक में नार्मल व स्पोर्ट सहित दो ड्राइव मोड भी दिए गए हैं जिससे टाॅर्क को 230 एनएम तक बढ़ाया जा सकता है। 

अधिक पढ़ें : फिएट 595 अबर्थ लाॅन्च, कीमत 29.85 लाख रूपए 

अधिक जानने के लिए क्लिक करें :  फिएट ने दिखाई अपकमिंग अबर्थ पुन्टो ईवो

was this article helpful ?

Abarth Punto EVO पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience