• English
  • Login / Register

फिएट 595 अबर्थ लाॅन्च, कीमत 29.85 लाख रूपए

संशोधित: अगस्त 04, 2015 03:24 pm | manish | फिएट अबर्थ 595

  • 179 Views
  • Write a कमेंट

एक लम्बे इंतजार के बाद नई स्माॅल कार फिएट 595 अबर्थ कम्पेटेज़ीओन लाॅन्च हो ही गई जिसकी कीमत 29.85 लाख रूपए रखी गई है। परफोरमेंस बेस्ड कार अबर्थ 500 को फिएट ने 2014 में दिल्ली मोटर शो के दौरान पहली बार शुरू किया था और उसके ठीक एक साल बाद अबर्थ 595 को लाॅन्च किया गया है। 

595 अबर्थ कम्पेटेज़ीओन में 1.4 लीटर टी-जेट (T-JET) टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 158bhp की पावर 5500rpm पर और 201Nm टाॅर्क 2750rpm पर जनरेट करता है। ’नाॅर्मल मोड’ पर यहीं आउटपुट उपलब्ध होगा, लेकिन ‘स्पोर्ट मोड’ पर टाॅर्क 230Nm तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, AMT गियरबाॅक्स (आॅटोमेटेड मेनुअल ट्रांसमिशन) के साथ मेनुअल आॅवरराइड सिस्टम भी दिया गया है।

अधिक पढ़ें : अगस्त माह में अपकमिंग लाॅन्च

फीचर्स की बात करें तो अबर्थ डेकल्स, ट्विन एग्जाॅस्ट, स्पोर्ट्स सीट, सनरूफ, फ्लेट बाॅटम स्टेरिंग व्हील एक स्पोर्टी अहसास दिलाते हैं, वहीं 7 एयरबैग, इलेक्ट्राॅनिक लिमिटेड स्लिप  डिफरेन्शल, एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम व इलेक्ट्राॅनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन तथा टाॅर्क ट्रांसफर कंट्रोल (TTC) जैसे फंक्शन सेफ्टी लेवल को कई गुना बढ़ा देते हैं। 

was this article helpful ?

फिएट अबर्थ 595 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience