• English
  • Login / Register

अगस्त माह में अपकमिंग लाॅन्च

प्रकाशित: अगस्त 01, 2015 04:57 pm । अभिजीत

  • 110 Views
  • Write a कमेंट

जुलाई महिना इण्डियन आॅटो मार्केट के लिए काफी अच्छा निकला है। इस महिने में हुडंई ने जहां अपनी प्रिमियम क्रोसोवर क्रेटा को लाॅन्च किया जिसने लाॅन्चिंग से पहले ही काफी सुर्खिया बटोर ली थी, वहीं होण्डा की प्रिमियम हैचबैक जैज़ भी काफी हिट रही। महिन्द्रा ने जहां स्कोर्पियो का, वहीं निसान ने माइक्रा का एएमटी वेरिएंट भी पेष किया। इसके अलावा, लग्ज़री कारों में मासेराटी गिबली, व क्वात्रोपोर्ते, बीएमड्ब्ल्यू X3 व X6, वोल्वो की एंट्री लेवल हैचबैक S60 सहित मर्सिडीज़ की एएमजी पोर्टफोलियो ने भी लोगों को खासा आकर्षित किया। अब बारी आती है अगस्त महिने की जिसमें मारूति की एस क्राॅस का नाम सबसे उपर है। इसके साथ ही फिएट अबर्थ 595 कम्पेटेज़ीओन, मारूति सुजु़की अर्टिका भी लाॅन्च होने की कतार में हैं। एक नाम और है जो खासी चर्चा में है वह है फोर्ड फीगो एस्पायर, जिसकी लाॅन्चिंग की तारीख तो अभी नहीं आई है लेकिन प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं इस महिने में कौनसी कारें होगी लाॅन्च।

फोर्ड फीगो एस्पायर

फोर्ड ने अपने प्रशंसकों के इंतजार को कुछ कम करते हुए अपकमिंग काॅम्पेक्ट सेडान फीगो एस्पायर की प्री-बुकिंग तो शुरू कर दी है लेकिन लाॅन्चिंग की तारीख की घोषणा अभी तक नहीं की है। कार की एडवांस बुकिंग 30,000 रुपए के अग्रिम भुगतान के साथ कराई जा सकती है। कंपनी ने इसके अगले महिने लाॅन्च होने की संभावना जताई जा रही है। एस्पायर में ड्राइवर व पैसेंजर के लिए स्टैंडर्ड एयरबैग जबकि इसके टाॅप वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए जाएंगे। अपने सेग्मेंट में एस्पायर की सीधा मुकाबला मारूति स्विफ्ट डिज़ायर के साथ ही होण्डा अमेज और हुडंई एक्सेंट से होगी। फीगो एस्पायर को एम्बिएंट, ट्रेंड, टायटेनियम ओर टायटेनियम प्लस सहित कुल चार वेरिएंट  में उतारा जाएगा। साथ ही माईफोर्ड डोक, सिंक, फोर्ड एप्पलिंक व माईकी जैसे कई एडवांस फीचर्स को इस कार में शामिल किया गया है।

एस्पायर को दो पेट्रोल व एक डीजल इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसके डीजल माॅडल में 1.5 लीटर टीडीसीआई (TDCI) इंजन दिया जाएगा, जो 100PS की पावर के साथ ही 25.8 किमी प्रति लीटर का बेहतर माइलेज भी देगा। वहीं इसके पेट्रोल माॅडल में 1.2 लीटर टीआई-वीसीटी (Ti-VCT) मोटर लगी होगी जो 88पीएस की पावर के साथ 18.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। इन दोनों माॅडल्स में 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए जाएंगे। इसके अलावा, एस्पायर में 1.5 लीटर टीआई-वीसीटी (Ti-VCT) पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मौजूद है जो 112पीएस पावर के साथ 17.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगा। इसमें 6-स्पीड पावरशिफ्ट आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स दिया जाएगा।

मारूति सुजु़की एस क्राॅस

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी मारूति सुजुकी अपनी अपकमिंग क्राॅसओवर एस क्राॅस को 5 अगस्त को लाॅन्च करने जा रही है जिसे नेक्सा डीलरशिप के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। एस क्राॅस की लाॅन्चिंग के साथ ही मारूति पहली बार 1.6 लीटर MJD डीजल पावरट्रैन का डेब्यू भी करेगी। मारूति का यह नया इंजन 118bhp पावर के साथ 320Nm का शानदार टाॅर्क जनरेट करेगा, जो इस सेग्मेंट में सबसे अच्छा माना जा रहा है। एस क्राॅस के केवल बेस वेरिएंट में 1.3 लीटर इंजन ही लगा होगा जिसमें 5-स्पीड, वहीं 1.6 लीटर माॅडल में 6-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स ट्रांसमिशन होंगे। एस क्राॅस में पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन तथा AWD (आॅल व्हील ड्राइव) की सुविधा नहीं दी गई है।  

मारूति एस क्राॅस को सिगमा, डेल्टा, जेटा व अल्फा सहित चार वेरिएंट में उतारा जाएगा। इसके अलावा, टाॅप एण्ड वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन के साथ नेविगेशन सिस्टम, आॅटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आॅटो डिम्मिंग रियरव्यू मिरर, क्रूज़ कंट्रोल, ब्लूटूथ जैसे एडवांस फीचर्स के अलावा 16-इंच के अलाॅय व्हील दिए गए हैं। अपने सेग्मेंट में एस क्राॅस का सीधा मुकाबला रेनो डस्टर, निसान टेरेनो, फोर्ड ईकोस्पोर्ट व हालही में लाॅन्च हुई हुण्डई क्रेटा से होगा।

फिएट अबर्थ 595 कम्पेटेज़ीओन

लम्बे इंतजार के बाद इटालियन वाहन निर्माता कम्पनी फिएट अपनी नई कार अबर्थ 595 कम्पेटेज़ीओन को अगले माह 4 अगस्त को देश में लाॅन्च करने जा रही है। सबसे पहले इस अपकमिंग कार को दिल्ली आॅटो एक्सपो-2014 में डिस्प्ले किया गया था। 595 कम्पेटेज़ीओन फिएट की 500 पर बेस्ड है जो उससे कहीं ज्यादा स्पोर्टी लुक देती है। इस कार पर कहीं पर भी फिएट का लोगो नहीं लगा है, बल्कि इसपर अबर्थ का लोगो फ्रंट में दिया गया है। अबर्थ 595 कम्पेटेज़ीओन में 17 इंच पिरेल्ली जीरो रबड़ टायर लगाए गए हैं।  

इंजन की बात करें तो फिएट लीनिया की तर्ज पर इस कार में 1.4 लीटर टी-जेट (T-Jet) टर्बो इंजन लगा है जो 160PS की पावर 5,500rpm पर और 230Nm टाॅर्क 3,000rpm पर जेनरेट करता है। इसे पैडल शिफ्टर के साथ 5-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स में उतारे जाने की उम्मीद है, वहीं देश में 5-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स के साथ आने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।

मारूति सुजु़की अर्टिका फेसलिफ्ट

मारूति सुजुकी अपनी MPV अर्टिगा को एक नए अवतार को पेश करने जा रही है। आगामी 20 अगस्त को भारतीय कार बाजार में अर्टिगा के फेसलिफ्ट वर्जन को रिवील्ड किया जायेगा। इस नये वर्जन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, साथ ही इस नये वर्जन को और भी प्रीमियम बनाने के लिए के इसके एक्स्टीरियर और इंटीरियर में भी में थोडे बहुत परिवर्तन हो सकते है।

2015-अर्टिगा फेसलिफ्ट में किये कुछ बदलावों में नई फ्रंट ग्रिल, इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप बटन के अलावा स्‍टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स शामिल हैं। हालांकि कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन माइलेज में आंशिक रूप से वृद्धि की गई है। कंपनी ने कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस फेसलिफ्ट वर्जन को त्योहारों के सीज़न में लॉन्च किया जा सकता  है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience