• English
  • Login / Register

फिएट पुन्टो अबर्थ की एडवांस बुकिंग शुरू

संशोधित: सितंबर 24, 2015 05:42 pm | manish | फिएट पुंटो अबर्थ

  • 13 Views
  • 6 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

जी हां, एकदम सही पढ़ा आपने, हमारे विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार कंपनी की अधिकृत डीलरशिप्स ने फिएट की आने वाली हैचबैक फिएट पुन्टो अबर्थ की एडवांस बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इस हैचबैक की बुकिंग के लिए आपको केवल 1.5 लाख रूपए का अग्रिम भुगतान करना है और फिर अपनी इस नई नवेली कार का इंतजार-भर करना है।

एक और आकर्षक आॅफर के तहत आपको इस कार की बुकिंग के साथ ही 3 कलर ऑप्शन भी चुनने को मिलेंगे जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। यह तीन कलर व्हाईट, ब्लैक और ग्रे हैं, लेकिन ध्यान रहें, यह सुविधा दिल्ली सहित कुछ चुनिंदा शहरों की डीलरशिप्स पर ही उपलब्ध है। यह स्टाइलिश हैचबैक अगले महिने यानी अक्टूबर में लाॅन्च हो सकती है जिसकी संभावित कीमत 10-12 लाख रूपए होगी।

एक्सटीरियर पर एक नज़र डाले तो फ्रंट ग्रिल और एयर डम सहित साइड मिरर पर आॅरेंज ट्रिटमेंट के साथ ही बोनट पर फिएट की जगह अबर्थ का लोगो मुख्य आकर्षण हैं। वहीं साइड प्रोफाइल में साइड डेक्ल्स और ड्यूल टोन अलाॅय व्हील लुभाने में कामयाब होते हैं। इंटीरियर में खास किस्म की फेब्रिक अपोस्ट्ररी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ड्यूल एयरबैग और एबीएस स्टैण्डर्ड फीचर्स के रूप में दिए जाने की उम्मीद की जा रही है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फिएट पुन्टो अबर्थ में 1.4-लीटर टी-जेट (T-Jet) इंजन लगा है जो हम पहले ही सी-सेग्मेंट सेडान लीनिया में देख चुके हैं। यह मोटर 145बीएचपी पावर के साथ 195एनएम टाॅर्क जनरेट करता है, साथ ही 0-100 किमी की स्पीड तक केवल 10 सैकेण्ड में पहुंच पाने में सक्षम है। इस हैचबैक में 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए जाएंगे, जो अपने सेग्मेंट में देश के सबसे ज्यादा पसंदीदा माॅडल फाॅक्सवेगन पोलो जीटी- टीएसआई से मुकाबला करेगी।

अधिक पढ़ें : फिएट ने दिखाई अपकमिंग अबर्थ पुन्टो ईवो

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फिएट पुंटो अबर्थ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience