अगले 15 दिनों में लॉन्च होंगी यह 3 कारें

प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2015 12:20 pm । manishमारुति बलेनो 2015-2022

देश का सबसे बड़ा त्योहारी सीज़न सामने खड़ा है और ऐसे में बड़ी कार निर्माता कंपनियां अपने-अपने नए ब्रांड्स को लॉन्च करने की तैयारियों में लगी हुई है। इसलिए हम आपके लिए लेकर आये है अगले 15 दिनों में लॉन्च होने वाले नए ब्रांड्स की लिस्ट, जो जल्दी ही इंडियन सड़कों पर दौड़ती नज़र आएगी। तो देर किस बात की, आइये जानते है उनके बारे में।

फिएट अबर्थ पुन्टो ईवो : 19 अक्टूबर

इटेलियन कार कंपनी फिएट अपनी हैचबैक कार अबर्थ पुन्टो ईवो 19 अक्टूबर को भारत में लाॅन्च करने जा रही है। अपने स्टाइलिश बॉडी डेकल्स और कलर्स स्कीम के चलते यह कार खासी चर्चा में बनी हुई है। वैसे तो कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन इस हाॅट हैचबैक की कीमत 10 लाख रूपए के अंदर होगी। अपने सेग्मेंट में पुन्टो ईवो का सीधा मुकाबला पोलो जीटी-टीएसआई और फोर्ड फीगो टीआई-वीसीटी से होगा। अबर्थ पुन्टो ईवो में 1.4-लीटर टी-जेट टर्बो इंजन लगा होगा जो 145 बीएचपी पावर के साथ 212 एनएम टाॅर्क जनरेट करेगा। यह मोटर 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में केवल 8.8 सैकेण्ड का समय लेगी, वहीं कंपनी ने दावा किया है कि उनकी यह हैचबैक 16.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी।

शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र : 21 अक्टूबर

शेवरले अपनी एसयूवी ट्रैल्ब्लैज़र को 21 अक्टूबर को देशभर में लांच करेगी जिसकी कीमतों की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। ट्रैल्ब्लैज़र केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसे मलेशिया से सीबीयू रूट के जरिए देश में उतारा जाएगा। शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र में 2.8-लीटर डयूरामेक्स-लेटेस्ट अमेरिकन इंजन लगा है जो 200 बीएचपी पावर के साथ 500 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 4×4 सिस्टम दिया जा सकता है।

मारूति सुजुकी बलेनो : 26 अक्टूबर

मारूति सुजुकी प्रीमियम हैचबैक बलेनो 26 अक्टूबर को इंडियन मार्केट में लाॅन्च होगी। जिसे नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। फीचर्स की बात करें तो बलेनो में सियाज व एसक्राॅस की तरह 7-इंच स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। बलेनो को पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन आॅप्शन में उतारा जाएगा। कार के पेट्रोल माॅडल की बात करें तो इसमें 1.2लीटर वीवीटी इंजन दिया जाएगा, जो 83बीएचपी की पावर व 115एनएम की टाॅर्क जनरेट करेगा। डीजल वेरिएंट में 1.3लीटर डीडीआईएस200 मोटर मिलेगी, जो 90बीएचपी की पावर व 200एनएम की टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा बेहतर माइलेज व स्टार्ट/स्टाॅप इंजन के लिए इसमें एसएचवीएस टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि बलेनो 30 किमी प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज देगी।

यह भी पढ़ें :

फिएट ने वेबसाइट पर दिखाई नई पुन्टो अबर्थ

घर बैठे अमेज़न पर बुक कीजिए शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र

मारूति सुजुकी बलेनो : जानिए क्या खास

 
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience