घर बैठे अमेज़न पर बुक कीजिए शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र

प्रकाशित: अक्टूबर 15, 2015 06:31 pm । अभिजीतशेवरले ट्रेलब्लेज़र

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Chevrolet Trailblazer Side

अगर आप शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र खरीदने का मन बना चुके हैं लेकिन डीलरशिप पर जाने की झंझटों में पड़ना नहीं चाहते, तो चिन्ता की कोई बात नहीं, क्योंकि आप घर बैठे भी शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र की बुकिंग करा सकते हैं। जी हां, आप आॅनलाइन शाॅपिंग साइट अमेज़न डाॅट इन पर जल्द लाॅन्च होने वाली शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र की एडवांस बुकिंग कर सकते हैं, दूसरी ओर, ग्राहक शोरूम पर खुद जाकर भी इसकी प्रीबुकिंग करा सकते हैं। भारत में कार खरीदने की प्रक्रिया व अनुभव को और आसान बनाने के लिए अमेज़न ने शेवरले से भागीदारी की है। शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र की एडवांस बुकिंग 21 अक्टूबर, 2015 से शुरू की जाएगी। अपने सेग्मेंट में शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र का सीधा मुकाबला टोयोटा फोरच्यूनर और मिशतुबिशी पजेरो स्पोर्ट से होगा।

अधिक पढ़ें : शेवरले ने अपनी वेबसाइट पर ट्रैल्ब्लैज़र को दिखाया

जानकारी देते हुए जनरल मोटर्स इंडिया के प्रेसिंडेंट और मैनेजिंग डाॅयरेक्टर अरविंद सक्सेना ने बताया कि ‘शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र एक पावरफुल कार है और इसे एक मजबूत परिचय की जरूरत है। इसलिए हम अमेज़न इंडिया के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं। काफी तेजी से बढ़ते इंडियन ई-काॅमर्स बाजार में शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र की आॅनलाइन बुकिंग एक नया अनुभव होगा।’

सक्सेना ने आगे कहा कि ‘भारत में पिछले साल 40 मिलियन लोगों ने आॅनलाइन खरीददारी की थी जो संख्या साल 2015 में बढ़कर 65 मिलियन पहुंच गई है। दूसरी ओर, व्हीकल खरीदने से पहले भी उपभोक्ता पहले उन्हें आॅनलाइन ही देखते हैं जो इसे देखते हुए आॅनलाइन कार खरीदना कुछ अलग और नया अहसास साबित हो सकता है।’

इसी बारे में बात करते हुए अमेज़न इंडिया के वाइस प्रेसिंडेंट और कंट्री मैनेजर अमित अग्रवाल ने कहा कि ‘हम अपने ग्राहकों के लिए यह प्रस्ताव देशभर में उपलब्ध कराने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। भारत में अगर डिजीटज अर्थव्यवस्था बढ़ती है तो ग्राहकों की खरीददारी की आदत भी बदलेगी। जिस तरह भारत में खरीददारी की जाती है और चीजों को बेचा जाता है उसे बदलने के लिए हम लगातार अवसरों की तलाश में है और यह उस प्रयास का एक आदर्श उदाहरण है।’

आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी जल्द लाॅन्च होने वाली शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र को हालही में अपनी आॅफिशियल वेबसाइट पर दिखाया है जिसमें इस एसयूवी के स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी मौजूद है। इस एसयूवी की मामूली सी कीमत पर एडवांस बुकिंग कराई जा सकती है और अगर बाद में आपका मन बदल जाए तो राशि लौटा दी जाएगी।

अधिक पढ़ें : शेवरले ट्रैल्ब्लैज़र 21 अक्टूबर को होगी लाॅन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

शेवरले ट्रेलब्लेज़र पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience