• English
  • Login / Register

फिएट अबर्थ अवेंटुरा की कीमतों में बढ़ोतरी

संशोधित: अक्टूबर 29, 2015 06:14 pm | अभिजीत

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

Abarth Avventura launch

19 अक्टूबर, 2015 को हुई थी लाॅन्च, वेबसाइट पर दिखाई गई कीमत पांच हजार से ज्यादा, अभी तक कंपनी की ओर से कोई घोषणा नहीं

आॅटोमेकर कंपनी फिएट की कार अवेंटुरा की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। हालांकि कंपनी ने इस बारें में कोई घोषणा नहीं की है लेकिन फिएट की आॅफिशियल वेबसाइट पर इन बढ़ी हुई कीमत को दिखाया जा रहा है।

आपको बता दें कि इसी महीने की 19 तारीख को यानी 19 अक्टूबर, 2015 को फिएट अबर्थ अवेंटुरा के साथ अबर्थ पुन्टो को भी लाॅन्च किया गया था और दोनों माॅडल की कीमत 9.95 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई थी। लाॅन्चिंग के केवल 10 दिनों के अंदर ही कीमतों का बढ़ाना एक आश्चर्य से कम नहीं है। वेबसाइट पर दिखाई जा रही अवेंटुरा की कीमत 10,00,976 रूपए है जो लाॅन्चिंग प्राइस से करीब 6 हजार रूपए अधिक है। इसका प्रभाव उन लोगों पर अधिक पड़ेगा जिन शहरों में दस लाख रूपए से अधिक कीमत की कारों पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाता है।

अगले महीने लाॅन्च हो सकती है फिएट पुन्टो ईवो एक्टिव

एक्सटीरियर में अबर्थ पुन्टो को काफी स्टाइलिश-स्पोर्टी लुक दिया है, वहीं रेड डिकल्स, रेसिंग स्ट्रिप, रूफ पर स्कार्पियन लोगो और साइड प्रोफाइल में 16-इंच के स्कार्पियन स्टिंग व्हील आकर्षण का केन्द्र है। सबसे बड़े बदलाव के रूप में दोनों कार माॅडल में फिएट की जगह अबर्थ के लोगो को भी विशेष रूप से शामिल किया गया है।

Abarth Punto front

फिएट अबर्थ पुन्टो और अवेंटुरा दोनों ही कार माॅडल में एक समान 1.4-लीटर टी-जेट इंजन लगा है जो क्रमशः पुन्टो में 145 बीएचपी व अवेंटुरा में 140 बीएचपी पावर जनरेट करता है। इन दोनों में ही 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स के साथ सभी चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

यह भी देखें :

was this article helpful ?

अबर्थ अवेंचुरा पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience