• English
  • Login / Register

स्पाईड कैमरों में कैद हुई अबर्थ एवेन्टुरा

संशोधित: अक्टूबर 13, 2015 08:07 pm | manish

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

लगता है फिएट अपनी सारी पब्लिसिटी केवल स्पाई शाॅट्स से ही कराना चाहती है तभी तो एक के बाद एक माॅडल हमारे स्पाईड कैमरों की नज़र में आ रहा है। अभी कल ही फिएट के डीलरशिप पर 19 अक्टूबर को लाॅन्च होने वाली अबर्थ पुन्टो ईवो स्पाईड कैमरों में कैद हुई थी और इस बात को ज्यादा समय भी नहीं बीता था कि आज अबर्थ एवेन्टुरा स्पाईड कैमरों की नज़रों में आ गई। 

फोटो में आप कार के रियर पार्ट पर एवेन्टुरा का बड़ा बैज़ लगा हुआ देख सकते हैं, वहीं इसमें 16-इंच के स्काॅर्पियन-पिनर अलाॅय और कीफोब को दिखाया है। अबर्थ अवेन्टूरा देखने में अबर्थ पुन्टो ईवो की तरह ही है और इसमें भी सभी व्हील्स पर डिस्क ब्रेक फंक्शन दिया गया है। दूसरी ओर, पुन्टो ईवो की तरह ही इसमें भी 5-स्पीड मेनुअल के साथ एक समान इंजन दिया जाएगा। 

अधिक पढ़ें : फिएट डीलरशिप पर कैमरे में कैद हुई अबर्थ पुन्टो ईवो

अबर्थ अवेन्टुरा में 1.4-लीटर टी-जेट इंजन दिया जाएगा जो 145 बीएचपी पावर के साथ 212 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा, वहीं यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक केवल 9.9 सैकेण्ड में पहुंच सकती है जो पुन्टो ईवो से केवल 1.1 सैकेण्ड कम है। अवेन्टुरा का संभावित माइलेज 17.1 किमी प्रति लीटर का होगा, वहीं इस कार को रेड और व्हाईट सहित दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। अबर्थ पुन्टो ईवो जहां एक हाॅट हैचबैक केटेगिरी में उतारी जाएगी, वहीं अबर्थ अवेन्टुरा की पेशकश एक क्रोसओवर के तौर पर होगी।

अधिक पढ़ें : फिएट 19 अक्टूबर को लाॅन्च करेगी अबर्थ पुन्टो ईवो

अबर्थ अवेन्टुरा में पुन्टो ईवो की तरह रेसिंग स्ट्रिप व स्पोर्टी डिकेल की सुविधा नहीं दी गई है, वहीं इंटीरियर और एक्टीरियर में पुंटो ईवो की तुलना में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। 

सोर्स : टीमबीएचपी  

अधिक पढ़ें : कम्पेरिज़न : फिएट अबर्थ पुन्टो ईवो vs फाॅक्सवेगन पोलो vs फोर्ड फीगो
 

was this article helpful ?

अबर्थ अवेंचुरा पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience