• English
  • Login / Register

देश में जल्द ही लाॅन्च होगी यह शानदार कारें

प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2015 04:09 pm । raunak

  • 20 Views
  • Write a कमेंट

इण्डियन आॅटो मार्केट में आज कंपीटिशन इतना बढ़ गया है, कि प्रत्येक कम्पनी एडवांस टेक्नोलाॅजी वाले माॅडल को यहां लाॅन्च कर रही है। कुछ ब्रांड ऐसे भी हैं जो देश के बाहर पहले ही लाॅन्च हो चुके हैं लेकिन भारत में बढ़ती आॅटो सेक्टर की लोकप्रियता के चलते जल्दी ही यहां भी उतारी जाएंगी। इनमें फिएट अबर्थ पुन्टो की बात न की जाए तो गलत होगा। फिएट ने हालही में अपनी नई प्रिमियम हाॅट कार अबर्थ पुन्टो को इण्डियन मार्केट में लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 10 लाख रूपए के अंदर रखी गई है और माना जा रहा है कि यह कार हाॅट सेग्मेंट में कुछ नए आयाम सेट करेगी।

इस लेख में हम बताने जा रहे हैं ऐसी ही कुछ शानदार कारों के बारे में जो जल्द ही लाॅन्च होंगी। इनमें से फिएट अबर्थ पुन्टो लाॅन्च हो चुकी है और शेष जल्दी ही इण्डियन आॅटो मार्केट में उतारी जाएगी। जानने के लिए बढ़ते हैं आगे।

अबर्थ पुंटो ईवो

फिएट ने आज अपनी प्रिमियम हाॅट हैचबैक कार अबर्थ पुन्टो ईवो को लाॅन्च कर दिया हैे, जिसकी 9.95 लाख रूपए रखी है। हाल-फिलहाल कार का एक ही वेरिएंट उतारा गया है। इसमें 1.4-लीटर टबोचार्जड टी-जेट पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 140बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियर बाॅक्स दिया गया है, वहीं यह कार 8.8 सैकेंड में 0-100 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार पार करने में समक्ष है।

अधिक पढ़ें : फिएट अबर्थ पुन्टो : फीचर्स और फोटो गैलरी

फोर्ड मस्टैंग

अमेरिकन वाहन निर्माता कम्पनी फोर्ड की पोपुलर स्पोर्ट कार मस्टैंग को पिछले 51 सालों से केवल विदेश में ही बेचा जा रहा है लेकिन अब तक भारत में इस कार को लाने की कभी कोशिश नहीं की गई। लेकिन अब फोर्ड मेस्टैंग कार जल्दी ही इण्डियन सड़कों पर दौड़ती देखी जा सकेगी। कुछ समय पहले इस कार को भारत में स्पाॅट भी किया गया है जिसके आधार पर यह संभावना जताई जा रही है इसे जल्द ही देशभरर में लाॅन्च किया जाएगा।

अधिक पढ़ें : फोर्ड ने लाॅन्च की अपडेट ईकोस्पोर्ट, कीमत 6.79 लाख रूपए

निसान जीटी-आर

जापान की वाहन निर्माता कम्पनी निसान जल्द ही इंडिया में अपनी कुपे कार जीटी-आर को लाॅन्च करेगी। हालही में निसान मोटर कं. लि., इंडिया व मैनेजमेंट कमिटी आॅफ अफ्रिका, मिडिल ईस्ट के सीनियर वाॅइस प्रेजिडेंट व चेयरमैन क्रिस्चियन मर्डरस से लिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने भी कहा है कि हम जीटी-आर को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारेंगे। यह कार इंडिया में सीबीयू रूटके जरिए बेची जाएगी।

अधिक पढ़ें : निसान को आठ साल के लिए मिली आईसीसी की स्पोन्सरशिप

जीप ब्रांड

टफ व्हीकल की देश में बढ़ती लोकप्रियता के चलते अमेरिका की जीप निर्माता कम्पनी जल्द ही इंडिया में अपनी एंट्री करने वाली है। संभावना जताई जा रही है कि अगले वर्ष फरवरी में आयोजित होने वाले आॅटो एक्सपो में अपनी वारांगल को उतारेगी और यहीं से भारत में एंट्री करेगी। यह कार भारतीय बाजार में पहले से उपलब्ध महिन्द्रा थार से काफी मिलती-जुलती है। इसके अलावा जीप ब्रांड के मालिक फिएट क्रेसलर आॅटोमोबाइल्स (एफसीए) ने यह भी घोषणा की है कि वे टाटा मोटर्स के साथ मिलकर फिएट रंजनगांव मैन्यूफेक्चरिंग प्लांट में बड़ा इनवेस्टमेंट करेंगे जिसमें एंट्री लेवल एसयूवी जीप का लोकल निर्माण किया जाएगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Abarth Punto EVO पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience