Login or Register for best CarDekho experience
Login

तस्वीरों के जरिये जानिए 2022 टोयोटा ग्लैंजा ई वेरिएंट में क्या मिलेगा खास

प्रकाशित: मार्च 28, 2022 03:29 pm । सोनू
1511 Views

  • ई वेरिएंट का लुक इससे ऊपर वाले एस वेरिएंट जैसा है।
  • इसके इंटीरियर में टचस्क्रीन और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स का अभाव है।
  • ग्लैंजा में 90पीएस 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है।
  • टोयोटा ग्लैंजा की प्राइस 6.49 लाख से 9.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

हमने कुछ समय पहले फेसलिफ्ट टोयोटा ग्लैंजा के सेकंड बेस वेरिएंट एस की डीटेल इमेज आपके साथ शेयर की थी। अगर आप इसे लेने के बजाय इसके नए बेस वेरिएंट ई (बलेनो सिग्मा पर बेस्ड) को लेने में दिलचस्पी ले रहे हैं तो यहां इस वेरिएंट की पूरी डीटेल आपको इमेज के जरिये हम समझा रहे हैं।

ग्लैंजा के बेस वेरिएंट ई और सेकंड बेस मॉडल एस के एक्सटीरियरं में कोई डिफरेंस नहीं है। इसमें नई ग्रिल और हेडलाइट यूनिट (हेलोजन प्रोजेक्टर) पर रनिंग क्रोम स्ट्रिप दी गई है। इसके बंपर पर मैश पेटर्न डिजाइन के साथ ब्लैक इनसर्ट दिया गया है, वहीं फॉग लैंप्स हाउसिंग पर क्रोम सराउंडिंग दी गई है। चूंकि ये बेस वेरिएंट है, ऐसे में इसमें फॉग लैंप्स का अभाव है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें एस वेरिएंट की तरह कवर के साथ स्टील व्हील दिए गए हैं। बलेनो में इस फीचर का अभाव है। साइड प्रोफाइल में ई और एस वेरिएंट में केवल एक बदलाव नजर आएगा और वो ये कि बेस मॉडल में डोर हैंडल और ओआरवीएम को ब्लैक फिनिश दी गई है जबकि एस वेरिएंट में इन्हें बॉडी कलर में रखा गया है। पीछे की तरफ हुए बदलाव की बात करें तो यहां एस बैजिंग की जगह ई बैजिंग दी गई है, जबकि एलईडी टेललाइटों को इसमें स्टैंडर्ड रखा गया है।

केबिन की बात करें तो ग्लैंजा ई में दूसरे वेरिएंट्स की तरह डैशबोर्ड पर पियानो ब्लैक इनसर्ट के साथ ब्लैक और बैज इंटीरियर थीम दी गई है। ई और एस के इंटीरियर में केवल डिफरेंस ये है कि इसके बेस वेरिएंट में 7 इंच टचस्क्रीन और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स नहीं दिए गए हैं। हालांकि बेस वेरिएंट से इसमें आपको ऑटोमेटिक एसी मिल जाएगी। रियर सीट पैसेंजर के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग यूएसबी और एसी नहीं दी गई है लेकिन 12वॉट सॉकेट इसमें आपको मिल जाएगा।

फेसलिफ्ट ग्लैंजा में 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

यह भी पढ़ें : टोयोटा ग्लैंजा के अपडेटेड मॉडल की डिलीवरी हुई शुरू

ग्लैंजा कार की कीमत 6.39 लाख से 9.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस टोयोटा कार का कंपेरिजन हुंडई आई20, फोक्सवैगन पोलो, होंडा जैज, मारुति सुजुकी बलेनो और टाटा अल्ट्रोज से है।

यह भी देखें: टोयोटा ग्लैंजा ऑन रोड प्राइस

Share via

टोयोटा ग्लैंजा पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टोयोटा ग्लैंजा

टोयोटा ग्लैंजा

4.4254 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.23 - 10.19 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
न्यू वैरिएंट
Rs.5 - 8.45 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत