Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट एकबार फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, डिजाइन में किए जा रहे बड़े बदलाव

प्रकाशित: मार्च 06, 2023 06:47 pm । भानुटाटा नेक्सन

इस साल की शुरूआत में हमनें आप तक टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के पहले स्पाय शॉट्स पहुंचाए थे। अब इस कार का नया मॉडल एकबार फिर से टेस्टिंग के दौरान नजर आया है जिसे 2024 की शुरूआत तक लॉन्च किया जा सकता है।

ये नई डीटेल्स आई नजर

टाटा नेक्सन के अपडेटेड मॉडल लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार इसबार कनेक्टेड टेललाइट्स दी जाएंगी। माना जा रहा है कि इस सब 4 मीटर एसयूवी के मौजूदा मॉडल में दी गई 'वाय' शेप के बजाए 'एक्स' शेप्ड लाइटिंग एलिमेंट्स दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने 50 लाख कारें तैयार करने का आंकड़ा किया पार

इस लेटेस्ट स्पाय फोटो में अपडेटेड डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इसके साइड प्रोफाइल में और कोई बदलाव नजर आने की संभावना कम ही है। इसके फ्रंट में टाटा कर्व और सिएरा ईवी जैसी स्टाइलिंग नजर आएगी जहां एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स स्ट्रिप दी जाएगी और हेडलाइट्स को बंपर के नीचे की तरफ पोजिशन किया जाएगा।

केबिन को भी दिया जाएगा अपडेट

पिछले बार नजर आई नई टाटा नेक्सन से ये बात कंफर्म हो चुकी थी कि इसके इंटीरियर में भी अपडेट्स नजर आएंगे। टाटा इसमें बड़ा 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम,फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले अपडेटेड अपहोल्स्ट्री दे सकती है। इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल की तरह वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग और ऑटो एसी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

सेफ्टी के लिए नई टाटा नेक्सन कार में 6 एयरबैग्स और हैरियर और सफारी की तरह एडीएएस जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

मैकेनिकल अपडेट्स

उम्मीद है कि टाटा अपनी नई नेक्सन में ई2ओ के अनुरूप नया 1.2 लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है जो 122 पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। इसके अलावा इस कार में 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट भी दिया जा सकता है। वहीं इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन प्राइम और मैक्स को ऐसे ही कॉस्मैटिक और फीचर अपडेट दिए जा सकते हैं। ये भी हो सकता है टाटा इसके पेट्रोल और डीजल वर्जन से इलेक्ट्रिक मॉडल्स का फेसलिफ्ट वर्जन मार्केट में उतार दे।

यह भी पढ़ें: टाटा ने जयपुर में शुरू की पहली रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फैसिलिटी

संभावित कीमत और कॉम्पिटशन

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में पहले की तरह इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू,किआ सोनेट,मारुति ब्रेजा और निसान मैग्नाइट से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 951 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टाटा नेक्सन

टाटा नेक्सन

पेट्रोल17.44 किमी/लीटर
डीजल23.23 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत