स्कोडा स्लाविया और कुशाक के फेसलिफ्ट मॉडल 2026 तक होंगे लॉन्च,जानिए क्या बदलाव आएंगे नजर
स्कोडा कुशाक को इंडियन मार्केट में जून 2021 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद मार्च 2022 में स्लाविया को लॉन्च किया गया। दोनों कारों को अब एक मिड लाइफ अपडेट दिया जाएगा और जानकारी मिली है कि कुशाक और स्लाविया के फेसलिफ्ट मॉडल्स को भारत में 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। दोनों कारों को मिलेंगे क्या कुछ अपडेट्स ये आप जानेंगे आगे:
डिजाइन
स्कोडा स्लाविया और कुशाक का साइड प्रोफाइल तो मौजूदा मॉडल जैसा ही नजर आने वाला है मगर इन्हें नया डिजाइन दिया जाएगा। इनमें नए स्टाइल का बंपर,अपडेटेड हेडलाइट्स और टेललाइट्स और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इनमें कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स जैसे मॉर्डन डिजाइन एलिमेंट्स भी नजर आएंगे।
एक्सटीरियर के अलावा कुशाक और स्लाविया के इंटीरियर को भी छोटे मोटे अपडेट्स दिए जाएंगे जिनमें अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट,नई थीम और अलग तरह की कलर्ड सीट अपहोल्स्ट्री शामिल है।
नए फीचर्स
स्कोडा कुशाक और स्लाविया में अभी 10-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, सिंगल-पेन सनरूफ और पावर्ड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मगर कुशाक में पैनोरमिक सनरूफ और स्लाविया और कुशाक दोनों में 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
सेफ्टी के लिए इनमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अपडेट मिलने के बाद स्कोडा इनमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दे सकती है जो कि इनके मुकाबले में मौजूद हुंडई क्रेटा,किआ सेल्टोस,हुंडई वरना और होंडा सिटी जैसी कारों में भी दिए गए हैं।
पावरट्रेन में नहीं होगा कोई बदलाव
स्कोडा इन दोनों कारों में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन देना जारी रखेगी। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
115 पीएस |
150 पीएस |
टॉर्क |
178 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड डीसीटी |
मौजूदा कीमत और मुकाबला
स्कोडा कुशाक |
स्कोडा स्लाविया |
10.89 लाख रुपये से लेकर 18.79 लाख रुपये |
10.69 लाख रुपये से लेकर 18.69 लाख रुपये |
कुशाक और स्लाविया के फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। स्कोडा स्लाविया का मुकाबला होंडा सिटी, फोक्सवैगन वर्टस, हुंडई वरना, और मारुति सियाज से है, वहीं कुशाक की टक्कर फोक्सवैगन टाइगन, किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, होंडा एलिवेट और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।