Login or Register for best CarDekho experience
Login

फेसलिफ्ट मारुति वैगन आर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 16, 2022 11:25 am । सोनूमारुति वैगन आर 2013-2022

फेसलिफ्ट वैगनआर को कई कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।

  • इसके एक्सटीरियर में बदलाव के तौर पर नई ग्रिल, बड़े अलॉय व्हील और नया ड्यूल-टोन कलर शेड दिया गया है।
  • इंटीरियर में नई अपहोल्स्ट्री, आईडल स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन और हिल होल्ड असिस्ट (एएमटी) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
  • इसके इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है।
  • इसकी प्राइस मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

फेसलिफ्ट मारुति वैगन आर को पहली बार टेस्टिंग के दौरान के देखा गया है। कंपनी की योजना इस साल भारत में आठ कारें लॉन्च करने की है और नई वैगनआर भी उनमें से एक है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे फरवरी के आखिर तक लॉन्च कर सकती है।

टेस्टिंग के दौरान दिखी 2022 वैगनआर के डिजाइन में हल्के फुल्के बदलाव हुए हैं। इसकी ग्रिल को अपडेट किया गया है, वहीं राइडिंग के लिए इसमें बड़े ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं। इन व्हील की साइज सेलेरियो की तरह 15 इंच की हो सकती है। टेस्टिंग मॉडल को नए रेड ड्यूल-टोन कलर शेड में देखा गया है जिसकी रूफ को ब्लैक कलर में रखा गया है। इसके हेडलैंप्स, टेललैंप्स और बंपर मौजूदा मॉडल जैसे ही लग रहे हैं।

2022 मारुति वैगन आर के इंटीरियर में नई अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। इसमें आईडल स्टार्ट-स्टॉप और हिल होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी) जैसे अतिरिक्त फीचर मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें पहले की तरह 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो/फोन कंट्रोल और इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड ओआरवीएम जैसे फीचर भी मिलना जारी रहेंगे।

फेसलिफ्ट वैगनआर में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। वर्तमान में इस मारुति कार में 68पीएस 1.0 लीटर और 83पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 1.0 लीटर इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : मारुति सेलेरियो Vs मारुति वैगनआर : जानिए कौनसी हैचबैक कार रहेगी आपके लिए बेहतर

फेसलिफ्ट मारुति वैगन आर की प्राइस मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इस हैचबैक कार की कीमत 5.18 लाख से 6.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस फोर व्हीलर गाड़ी का कंपेरिजन टाटा टियागो, मारुति सेलेरियो और हुंडई सेंट्रो से होगा।

यह भी देखें: मारुति वैगन आर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 470 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति वैगन आर 2013-2022 पर अपना कमेंट लिखें

B
bapi pushilal
Feb 16, 2022, 4:17:48 PM

Is turn indicator on orvm and will consumer get allow wheel?

Read Full News

और देखें on मारुति वैगन आर 2013-2022

मारुति वैगन आर

पेट्रोल24.35 किमी/लीटर
सीएनजी34.05 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत