2024 मारुति डिजायर फोटो गैलरी: जानिए नई सेडान कार में क्या मिलेगा खास
प्रकाशित: नवंबर 07, 2024 11:19 am । स्तुति । मारुति डिजायर
- 373 Views
- Write a कमेंट
न्यू जनरेशन डिजायर की डिजाइन एकदम नई है और इसमें स्विफ्ट इंस्पायर्ड केबिन लेआउट दिया गया है, लेकिन इसमें अब ब्लैक और बेज ड्यूल टोन कलर थीम मिलती है
2024 मारुति डिजायर से भारत में पर्दा उठ गया है। इस गाड़ी की डिजाइन पहले से एकदम नई है और इसमें स्विफ्ट इंस्पायर्ड केबिन लेआउट दिया गया है। इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं जिनमें सेगमेंट फर्स्ट सनरूफ शामिल है। इसमें न्यू स्विफ्ट वाला नया जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। डिजायर न्यू जनरेशन मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए जानेंगे आगे:
आगे की डिजाइन
2024 डिजायर का फ्रंट लुक पहले से एकदम नया है। आगे की तरफ इसमें नई एलईडी हेडलाइट और एलईडी डीआरएल्स दी गई है। फ्रंट पर इसमें बड़े साइज की ग्रिल दी गई है जिसके सेंटर में क्रोम स्ट्रिप लगी हुई है जो हेडलाइट के नीचे की तरफ दी गई डीआरएल्स के साथ काफी जच रही है। आगे की तरफ इसमें नए डिजाइन का बंपर दिया गया है जिसके कॉर्नर पर एलईडी फॉग लैंप्स पोजिशन किए हुए हैं।
साइड लुक
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो 2024 डिजायर कार की विंडोलाइन काफी हद तक पुराने वर्जन जैसी लगती है। इसमें विंडो बेल्टलाइन पर क्रोम स्ट्रिप दी गई है, जबकि डोर हैंडल्स और ओआरवीएम (आउटसाइड रियरव्यू मिरर) को बॉडी कलर में रखा गया है। ओआरवीएम पर कैमरा दिया गया है जिससे इसमें 360-डिग्री कैमरा सेटअप का मिलना कंफर्म हो गया है।
न्यू जनरेशन डिजायर पहली सबकॉम्पेक्ट सेडान कार है जिसमें सिंगल-पेन सनरूफ दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 2024 मारुति डिजायर: कारदेखो इंस्टाग्राम पोल पर अपकमिंग सेडान कार में इस चीज को लेकर रोमांचित दिखी पब्लिक
राइडिंग के लिए इसमें नए डिजाइन के 15-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
पीछे की डिजाइन
2024 स्विफ्ट डिजायर कार में पीछे की तरफ नई डिजाइन की टेललाइट वाय-शेप्ड एलईडी एलिमेंट्स के साथ दी गई है, जिसे क्रोम स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है। इसमें रियर बंपर को मॉडिफाई किया गया है, साथ ही इसमें शार्क फिन एंटीना भी दिया गया है।
नई डिजायर कार में 382 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
इंटीरियर
न्यू जनरेशन डिजायर का डैशबोर्ड मारुति स्विफ्ट से मिलता जुलता है। इसमें स्विफ्ट हैचबैक जैसा स्टीयरिंग व्हील और एनालॉग क्लस्टर भी दिया गया है। जहां स्विफ्ट में ऑल-ब्लैक कलर केबिन थीम मिलती है, वहीं नई डिजायर के केबिन में फेक वुडन इंसर्ट (डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील पर) के साथ ब्लैक और बेज कलर थीम दी गई है।
नई डिजायर सेडान कार में 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पेन सनरूफ और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
रियर पैसेंजर के लिए इसमें एसी वेंट्स और सेंटर आर्मरेस्ट (कप होल्डर के साथ) की सुविधा भी दी गई है।
इंजन ऑप्शन
डिजायर न्यू मॉडल में नई स्विफ्ट हैचबैक वाला नया 1.2-लीटर 3 सिलेंडर जेड सीरिज पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:
इंजन |
1.2-लीटर 3 सिलेंडर जेड सीरिज पेट्रोल इंजन |
1.2-लीटर 3 सिलेंडर जेड सीरिज पेट्रोल-सीएनजी |
पावर |
82 पीएस |
70 पीएस |
टॉर्क |
112 एनएम |
102 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी |
सर्टिफाइड माइलेज |
24.79 किमी/लीटर (एमटी), 25.71 किमी/लीटर (एएमटी) |
33.73 किमी/किलोग्राम |
यह भी पढ़ें: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा: सुजुकी ई विटारा नाम से हुई शोकेस, जल्द भारत में होगी लॉन्च
प्राइस व कंपेरिजन
न्यू जनरेशन मारुति डिजायर की कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन न्यू जनरेशन होंडा अमेज, टाटा टिगॉर और हुंडई ऑरा से रहेगा।
यह भी पढ़ें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस