Login or Register for best CarDekho experience
Login

2026 तक महिंद्रा लाएगी 6 इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानिए कंपनी के बिजनेस प्लान में कौनसी कारें हैं शामिल

प्रकाशित: सितंबर 10, 2021 10:26 am । सोनू

  • महिंद्रा ने कंफर्म किया है वह अपनी ऑल न्यू मोनोकॉक एसयूवी का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लाएगी।
  • इलेक्ट्रिक एक्सयूवी300 को 2022 में लॉन्च किया जाएगा जबकि एक्सयूवी700 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट 2023 में आएगा।
  • 2026 तक कंपनी दो ऑल न्यू डेडिकेटेड बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल लाएगी।
  • डब्ल्यू620 और वी201 (कोडनेम) एसयूवी को भी प्योर इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन में उतारा जाएगा।
  • 2022 स्कॉर्पियो और नई जनरेशन बोलेरो में नई माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। इनके प्योर इलेक्ट्रिक वेरिएंट के अभी आने की संभावनाएं नहीं है।

महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रिक बिजनेस प्लान की जानकारी साझा की है। कंपनी की योजना 2026 तक देश में छह इलेक्ट्रिक गाड़ियां उतारने की है। कंपनी के पूरे इलेक्ट्रिक प्लान को हम यहां समझेंगेः-

किन इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही है महिंद्रा?

महिंद्रा की योजना 2025 तक पहला डेडिकेटेड बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल उतारने की है और इसके कुछ समय बाद दूसरी गाड़ी को पेश किया जाएगा। महिंद्रा इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक नया स्केलेबल प्लेटफार्म तैयार कर रही है। कंपनी अपनी लेटेस्ट जनरेशन मोनोकॉक एसयूवी को ‘एक्सयूवी' नाम देगी और इन गाड़ियों का इलेक्ट्रिक वर्जन भी तैयार किया जा सकता है। सबसे पहले इलेक्ट्रीफाई होने वाली पांच गाड़ियों में एक्सयूवी300, एक्सयूवी700 और दो नए मॉडल जिनके कोडनेम डब्ल्यू620 और वी201 है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि कंपनी अपने मौजूदा मॉडल के इलेक्ट्रिक वर्जन को नए नाम से उतार सकती है। इसके अलावा कंपनी ने कई एक्सयूवी बेस्ड नामों का रजिस्ट्रेशन भी कराया है जिनमें एक्सयूवी400 और एक्सयूवी900 शामिल है।

पहले कौनसी इलेक्ट्रिक कार आएगी?

कंपनी के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो महिंद्रा हर साल रेगुलर इंजन कंबशन मॉडल का एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च करेगी। कंपनी की तरफ से मॉडल प्लान की जानकारी नहीं दी गई है। हमारा मानना महिंद्रा सबसे पहले ईकेयूवी100 को प्राइवेट ग्राहकों के लिए लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इसका कमर्शियल सेक्टर वाला वेरिएंट ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था जिसकी कीमत 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसकी रेंज 147 किलोमीटर है।

महिंद्रा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजुरीकर की मानें तो ईकेयूवी100 और ईएक्सयूवी300 मार्केट में 2021 और 2022 के बीच में आएंगी।

गेम चेंजर होंगी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक गाड़ियां

महिंद्रा ने एक्सयूवी300 को 2019 में लॉन्च करने के दौरान ही कंफर्म कर दिया था कि वह इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लाएगी। ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने इसका प्री-प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट दिखाया था। हालांकि उस दौरान इसकी बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर की जानकारी साझा नहीं की गई थी। ई-एक्सयूवी300 को भारत में 2021 में लॉन्च करने की योजना थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसके लॉन्च में देरी हो गई और अब इसे 2022 में पेश किया जाएगा। ई-एक्सयूवी300 का कंपेरिजन टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक से होगा। ई-एक्सयूवी300 की रेंज नेक्सन इलेक्ट्रिक की तरह 300 से 350 किलोमीटर के बीच हो सकती है।

एक्सयूवी 700 इलेक्ट्रिक

महिंद्रा ने हाल ही में एक्सयूवी700 से पर्दा उठाया है। इसे एक्सयूवी500 से रिप्लेस किया जाएगा। यह 5 सीटर ओर 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलेगी। इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भारत की पहली 7 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी हो सकती है। इसमें 80केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसकी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। इस हिसाब से इसकी बैटरी साइज हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से डबल और मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी के बराबर है।

एक्सयूवी700 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है।

फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक गाड़ियों की भी है योजना

महिंद्रा की अपकमिंग डब्ल्यू620 (कोडनेम) को अल्टुरस जी4 से रिप्लेस किया जा सकता है। यह कंपनी की फुल साइज प्रीमियम एसयूवी है। इसके प्रोडक्शन मॉडल को एक्सयूवी900 नाम से उतारा जा सकता है। कंपनी इस गाड़ी को 2024 में पेश कर सकती है। फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में यह फुली इलेक्ट्रिक वेरिएंट हो सकता है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जा सकता है। एक्सयूवी700 की तरह यह भी मेसमा 650 आर्किटेक्चर पर बन सकती है।

क्रेटा वाले सेगमेंट में उतारेगी एक इलेक्ट्रिक कार

वी201 (कोडनेम) को कंपनी क्रेटा वाले सेगमेंट में उतार सकती है। इसे एक्सयूवी300 और एक्सयूवी700 के बीच पोजिशन किया जा सकता है। इस कार को डब्ल्यू620 को लॉन्च करने के बाद पेश किया जा सकता है। वी201 का इलेक्ट्रिक वर्जन कंफर्ट, परफॉर्मेंस और रेंज (400 किलोमीटर से ज्यादा) के मामले में एमजी जेडएस ईवी के करीब हो सकता है।

डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लेटफार्म

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के डेडिकेटेड प्लेटफार्म को लेकर महिंद्रा का कहना है कि इसमें उसे तीन से पांच साल लगेंगे। महिंद्रा की डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर पहली ईवी 2025 तक आ सकती है।

फार्स्ट चार्जिंग कंपेबिलिटी

एक्सयूवी700 इलेक्ट्रिक की रेंज से मिलने वाली महिंद्रा की इलेक्ट्रिक गाड़ियां 150किलोवॉट का डीसी फार्स्ट चार्जर सपोर्ट करेगी। आमतौर पर इतनी कैपेसिटी के चार्जर से कार की बैटरी को 15 से 80 फीसदी चार्ज होने में एक घंटा से कम का समय लगता है। मेसमा बेस्ड मॉडल 10 मिनट में चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर की रेंज तय कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अभी तक अपनी तरफ से इन अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा नहीं की है।

इन कारों में मिल सकती है माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी

महिंद्रा नई स्कॉर्पियो और बोलरो को अभी इलेक्ट्रिक नहीं करने वाली है। हालांकि कंपनी बेहतर माइलेज के लिए इनमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी शामिल कर सकती है। थार और इसके अपकमिंग 5-डोर वर्जन में भी माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है।

प्राइस

आमतौर पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की प्राइस रेगुलर पेट्रोल/डीजल/सीएनजी वेरिएंट से ज्यादा होती है। महिंद्रा ने एक्सयूवी700 में काफी सारे फीचर देने के बावजूद इसकी शुरूआती प्राइस को काफी कम रखा है। अब देखना ये है कि कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कारों को कितनी अग्रेसिव प्राइस पर उतारती है।

यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में मारुति सुजुकी की हो सकती है सबसे लेट एंट्री

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3726 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत