• English
  • Login / Register

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस प्राइस एनालिसिस: नई हाइब्रिड पावरट्रेन और प्रीमियम फीचर्स के चलते इनोवा क्रिस्टा से कितनी महंगी होगी ये कार?

प्रकाशित: दिसंबर 03, 2022 01:22 pm । स्तुतिटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

इनोवा हाईक्रॉस के वेरिएंट्स, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है।

Toyota Innova Hycross

नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से भारत में पर्दा उठ चुका है। इस गाड़ी के इंजन स्पेसिफिकेशन और वेरिएंट की जानकारी भी सामने आ गई है। भारत में कंपनी इसे ऑफिशियल तौर पर जनवरी 2023 तक लॉन्च करेगी।

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस कार का लुक एकदम नया है जिसके चलते यह अपनी एसयूवी जैसी स्टाइल के साथ ज्यादा प्रीमियम नज़र आती है। इस एमपीवी कार में नया 2-लीटर पेट्रोल इंजन (174 पीएस/205 एनएम) दिया गया है जिसके साथ इसमें केवल सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। बेहतर माइलेज के लिए इसमें इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड असिस्ट का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसके जरिए यह गाड़ी 186 पीएस (संयुक्त) की पावर देगी।   

सामने आई जानकारियों के अनुसार टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की वेरिएंट वाइज़ कीमतें कुछ इस प्रकार रखी जा सकती हैं :-  

Toyota Innova Hycross

वेरिएंट 

2-लीटर पेट्रोल सीवीटी 

2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड 

जी-एसएलएफ 

19.9 लाख रुपए 

-

जीएक्स 

21.5 लाख रुपए 

-

वीएक्स 

-

24 लाख रुपए 

जेडएक्स 

-

26.5 लाख रुपए 

ज़ेडएक्स (ओ)

-.

28 लाख रुपए 

नई इनोवा हाइक्रॉस कार के साथ मौजूदा इनोवा क्रिस्टा की बिक्री भी भारत में जारी रहेगी, लेकिन इस गाड़ी के केवल लोअर वेरिएंट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। इनोवा हाईक्रॉस की प्राइस क्रिस्टा से ज्यादा रखी जाएगी, और इसके टॉप वेरिएंट्स केवल स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ही उपलब्ध होंगे। अनुमान है कि हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और अतिरिक्त फीचर्स शामिल होने के चलते इसकी कीमत क्रिस्टा से 2.5 लाख रुपए ज्यादा रखी जा सकती है।  

Toyota Innova Hycross

टोयोटा ने नई इनोवा हाइक्रॉस कार को पहले से ज्यादा प्रीमियम बना दिया है। इस गाड़ी में पैनोरमिक सनरूफ, नए 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर्ड सेकंड रो ओटोमन सीटें और सात इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस फीचर मिलेंगे।  

Toyota Innova Hycross

नई टोयोटा हाइक्रॉस के मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। यहां देखिए प्राइस के मोर्चे पर ये दूसरी एमपीवी कारों को कहां तक टक्कर देगी:

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस (अनुमानित)

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा*

किया केरेंस 

किया कार्निवल

19.9 लाख रुपए से  28 लाख रुपए

18 लाख रुपए से 23.83 लाख रुपए

10 लाख रुपए से 18 लाख रुपए

30.99 लाख रुपए से 35.49 लाख रुपए

*वेबसाइट से हटाने के दौरान इनोवा क्रिस्टा के पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस। सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

इनोवा हाइक्रॉस की बुकिंग शुरू हो चुकी है। यदि आप कोई डीजल एमपीवी कार खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में जल्द ही आप टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट्स को चुन सकते हैं। कंपनी जल्द इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट्स के ऑर्डर लेना शुरू करेगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience