Login or Register for best CarDekho experience
Login

एक्सक्लूसिव: महिन्द्रा एक्सयूवी300 स्पोर्ट्ज का प्रोडक्शन मॉडल कैमरे में हुआ कैद, 7 अक्टूबर को लॉन्च होगी ये एसयूवी कार

प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2022 02:01 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी300

यह एक्सयूवी300 का स्पोर्टी वर्जन है जिसे पावरफुल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।

  • कैमरे में कैद हुए मॉडल में ग्लोस ब्लैक फिनिश एलिमेंट्स, नया एक्सटीरियर शेड और ‘ट्विन पिक’ लोगो दिया गया है।
  • यह एक्सयूवी 300 के टॉप मॉडल पर बेस्ड होगी।
  • इसमें 130पीएस/230एनएम 1.2 लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
  • इसकी प्राइस एक्सयूवी300 से बेस्ड पेट्रोल वेरिएंट से करीब 50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है।

महिन्द्रा एक्सयूवी300 टीजीडीआई (स्पोर्ट्ज) को कंपनी के प्लांट में प्रोडक्शन-रेडी अवतार में देखा गया है। यह एक्सयूवी300 का स्पोटी वेरिएंट है जिसे कंपनी 7 अक्टूबर को लॉन्च करेगी।

एक्सयूवी 300 टीजीडीआई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया टॉप मॉडल होगा। लीक हुई फोटोज से पता चला है कि इसमें ग्रिल, ओआरवीएम और रूफ पर ग्लोस ब्लैक फिनिश मिलेगी। इसके एयर डैम पर रेड स्ट्रिप, नया मस्टर्ड एक्सटीरियर शेड और ‘ट्विन पीक’ लोगो की भी झलक तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है। इस नए वेरिएंट में 16 इंच ड्यूल-टोन व्हील दिए जाएंगे, हालांकि पहले ये कहा जा रहा था कि इसमें 17 इंच के व्हील मिल सकते हैं।

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कुछ स्पोर्टी अपडेट इसके केबिन में भी दिया जा सकते हैं। इस में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम दी जा सकती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें रेगुलर एक्सयूवी 300 के टॉप मॉडल डब्लू8 वाले फीचर्स मिलना जारी रह सकते हैं। इसमें ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, छह एयरबैग, ऑल डिस्क ब्रेक्स और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

सबसे बड़ा अपग्रेड इसके इंजन में होगा। इसमें ज्यादा पावरफुल 1.2 लीटर टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 130 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं रेगुलर मॉडल में 1.2लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो इससे 10पीएस की कम पावर और 30एनएम का कम टॉर्क जनरेट करता है। टीजीडीआई इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: भारत में अपकमिंग महिंद्रा कार

एक्सयूवी300 टीजीडीआई स्पोर्ट्ज की प्राइस रेगुलर मॉडल से करीब 50,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। इस नए वेरिएंट की कीमत करीब 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन हुंडई वेन्यू एन लाइन से होगा।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी 300 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1748 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी300 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी300

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत