• English
  • Login / Register

2022 हुंडई वेन्यू के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

प्रकाशित: जून 15, 2022 03:30 pm । स्तुतिहुंडई वेन्यू

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

2022 Hyundai Venue

फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू भारत में कल लॉन्च होगी। यह गाड़ी पांच वेरिएंट ई, एस, एस+/एस(ओ), एसएक्स और एसएक्स (ओ) में आएगी। 2022 हुंडई वेन्यू के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानेंगे यहां :-

स्टैंडआउट फीचर्स 

एस [ई वेरिएंट के मुकाबले इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स]

एस+/एस(ओ) [एस वेरिएंट के मुकाबले इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स ]

एसएक्स [एस+/एस(ओ) के मुकाबले इसमें मिलने वाले अतिरिक्तफीचर्स ]

एसएक्स (ओ) [एसएक्स के मुकाबले इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स]

एक्सटीरियर

  • हैलोजन हेडलाइट्स

  • क्रोम-स्टडेड फ्रंट ग्रिल

  • बॉडी कलर्ड डोर हैंडल और बंपर

  • कवर के साथ 15 इंच के स्टील व्हील्स 

  • बॉडी कलर्ड ओआरवीएम्स 

  • रूफ रेल्स 

  • शार्क फिन एंटीना

  • ऑटोमेटिक हेडलाइट्स 

  • एलईडी डीआरएल्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • कॉर्नरिंग लैंप

  • एलईडी टेललाइट्स

  • ओआरवीएम-माउंटेड टर्न इंडिकेटर 

  • कवर के साथ 15-इंच स्टील व्हील (केवल 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट में)

  • 16-इंच व्हील्स ड्यूल-टोन कवर के साथ  

  • 16 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील (केवल डीजल में)

  • आउटसाइड क्रोम डोर हैंडल 

  • 16 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील

इंटीरियर 

  • टू-टोन केबिन थीम 

  • एडजस्टेबल हेडरेस्ट (फ्रंट) 

  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • डे/नाइट आईआरवीएम  

  • डिजिटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • रियर एसी वेंट्स

  • फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील (केवल डीसीटी)

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब (केवल डीसीटी)

  • फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब 

  • एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट

  • टू-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट्स

  • 60:40 स्प्लिट रियर सीटें  

  • रियर आर्मरेस्ट कपहोल्डर के साथ

  • आईआरवीएम पर हॉटकी (केवल 1.2-लीटर पेट्रोल में) 

  • लैदर अपहोल्स्ट्री

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • आईआरवीएम पर हॉटकी  

कम्फर्ट फीचर्स 

  • फ्रंट पावर विंडो  

  • मैनुअल एसी

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • फ्रंट यूएसबी चार्जर (सी-टाइप)

  • 12 वोल्ट सॉकेट (फ्रंट)

  • रियर पावर विंडो

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • 2 रियर यूएसबी चार्जर (सी-टाइप)

  • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल

  • कीलैस एंट्री (फोल्डेबल की)

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • ड्राइव मोड (केवल डीसीटी)

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल डीसीटी)

  • क्रूज कंट्रोल (केवल 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल)

  • रियर वाइपर और वॉशर (केवल 1 लीटर टर्बो-पेट्रोल)

  • रियर पार्सल ट्रे

  • रिमोट इंजन स्टार्ट (केवल डीजल)

  • सनरूफ़

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • ऑटो एसी

  • पावर-फोल्डिंग ओआरवीएम

  • पडल लैंप

  • वायरलैस फोन चार्जर

  • कूल्ड ग्लवबॉक्स

  • क्रूज कंट्रोल (केवल डीजल)

  • बूट लैंप

  • कीलैस एंट्री (स्मार्ट की)

  • रिमोट इंजन स्टार्ट

  • 4-वे एडजस्टेबल  ड्राइवर सीट

  • एयर प्यूरीफायर

  • क्रूज कंट्रोल

  • रियर वाइपर और वॉशर

इंफोटेनमेंट 

-

  • 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट  सिस्टम

  • वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 

  • वॉइस रिकग्निशन 

  • 4 स्पीकर+2 ट्वीटर

  • एस वेरिएंट वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम 

  • ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (केवल 1.2-लीटर पेट्रोल)

  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • अलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट (केवल 1.2-लीटर पेट्रोल)

  • ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी 

  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • अलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट  

सेफ्टी फीचर्स 

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • सेंट्रल लॉकिंग 

  • आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • ब्रेक असिस्ट (बीए)

  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम)

  • हिल-असिस्ट कंट्रोल (एचएसी)

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • रियर डीफॉगर

  • रिवर्सिंग कैमरा गाइडलाइन के साथ

  • बर्गलर अलार्म (केवल 1.2-लीटर पेट्रोल)

  • साइड और कर्टेन एयरबैग्स 

  • बर्गलर अलार्म

2022 Hyundai Venue side

नई हुंडई वेन्यू में प्री-फेसलिफ्ट वर्जन वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाएंगे।

2022 Hyundai Venue rear

अनुमान है कि 2022 हुंडई वेन्यू की प्राइस भारत में मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में हुंडई वेन्यू की प्राइस 7.11 लाख रुपए से 11.84 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस सब-4 मीटर एसयूवी का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, किआ सोनेट और निसान मैग्नाइट से रहेगा।

यह भी पढ़ें : 2022 हुंडई वेन्यू कल होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इसमें ख़ास

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience