• English
  • Login / Register

एक्सक्लूसिव : फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू पर भी रहेगा लंबा वेटिंग पीरियड

प्रकाशित: जून 06, 2022 01:46 pm । स्तुतिहुंडई वेन्यू

  • 702 Views
  • Write a कमेंट

2022 Hyundai Venue

  • इस गाड़ी के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल ने लॉन्च के महज 60 दिनों के अंदर 50,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया था।

  • इस कार पर औसत 2 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

  • फेसलिफ्ट मॉडल की बुकिंग 21,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है। 

  • यह गाड़ी पांच वेरिएंट ई, एस, एस+/एस(ओ), एसएक्स और एसएक्स(ओ) में आएगी। 

  • इसमें मौजूदा मॉडल की तरह ही पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाएंगे। 

  • भारत में फेसलिफ्ट एसयूवी कार को 16 जून को लॉन्च किया जाएगा। 

हुंडई ने फेसलिफ्ट वेन्यू से पर्दा उठा दिया है। इस गाड़ी की ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग फिलहाल जारी है। इच्छुक ग्राहक इसे 21,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। कंपनी नई वेन्यू कार पर 12 से 16 हफ्ते (3-4 महीने) का वेटिंग टाइम रहने की उम्मीद कर रही है।  

Pre-facelift Hyundai Venue

इस एसयूवी कार को भारत में सबसे पहले 2019 में लॉन्च किया गया था और यह गाड़ी लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही ग्राहकों के बीच बेहद पॉपुलर हो गई थी। कंपनी ने लॉन्च के महज 60 दिनों के अंदर 50,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया था। अभी इस कार पर 1 महीने से 3 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। ग्लोबल सेमीकंडक्टर की कमी इस गाड़ी के लंबे वेटिंग पीरियड का सबसे बड़ा कारण है।

हुंडई ने हाल ही में जानकारी दी है कि वेन्यू ने तीन वर्षों में 3 लाख सेल्स का आंकड़ा पार किया है। कंपनी अब ऐसी ही उम्मीद फेसलिफ्ट वेन्यू से भी कर रही है।

2022 Hyundai Venue rear

2022 हुंडई वेन्यू में प्री-फेसलिफ्ट वर्जन वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाएंगे। हालांकि, इसके इंजन ऑप्शंस में सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि कंपनी इस गाड़ी में अब 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को देना बंद कर देगी।

अनुमान है कि नई हुंडई वेन्यू की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। भारत में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 7.11 लाख से 11.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, रेनो काइगर और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा।

यह भी पढ़ें : फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू के इंटीरियर की तस्वीरें हुईं लीक, 16 जून को होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience